Rajasthan Kali Bai Bheel Scooty Yojana 2024: राज्य सरकार बेटियों को समर्थ बनाने के लिए एक और महत्वपूर्ण कदम उठाने जा रही है. राजस्थान सरकार छात्राओं को फ्री में स्कूटी देने जा रही है. तो चलिए बताते हैं आप इस योजना का कैसे लाभ ले सकते हैं.
Trending Photos
Rajasthan Kali Bai Bheel Scooty Yojana 2024: राजस्थान सरकार की कई योजनाएं छात्राओं के लिए लाभकारी साबित हुई हैं. इनमें से ही एक योजना है राजस्थान काली बाई भील स्कूटी योजना, जिसके तहत छात्राओं को फ्री में स्कूटी प्रदान की जाती है. योजना का उद्देश्य है कि राजस्थान की छात्राएं समर्थ बने और उनका भविष्य उज्जवल हो.
ये छात्राएं योजना के लिए हैं मान्य
इस योजना के अंतर्गत 10वीं-12वीं की मेधावी छात्राओं को नि:शुल्क स्कूटी दी जाती है.
राजस्थान काली बाई भील स्कूटी योजना की शुरुआत वित्तीय वर्ष 2020-21 में की गई थी.
ये उन छात्राओं के लिए हैं, जिनकी पारिवारिक वार्षिक आय 2.5 लाख रुपए या उससे कम है.
छात्रा का राजस्थान की मूल निवासी होनी अनिवार्य है.
वे छात्राएं, जो राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से न्यूनतम 65 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं कक्षा पास कर चुकी हैं तथा केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से न्यूनतम 75 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण हैं, वे इसके लिए आवेदन कर चुकी हैं.
राजस्थान के किसी भी महाविद्यालय में ग्रेजुएशन के अंतर्गत एडमिशन ले चुकी छात्राओं को इसका लाभ दिया जाएगा.
योजना का हिस्सा बनने के लिए ग्रेजुएशन फर्स्ट इयर में एडमिशन और 12वीं उत्तीर्ण सत्र के बीच गैप नहीं होना चाहिए.
योजना के लिए अप्लाई ऐसे करें, इन डॉक्यूमेंट्स का होना है जरूरी
राजस्थान काली बाई भील योजना में आवेदन शुरू हो गया है. आवेदन की अंतिम तिथि 20 नवंबर 2024 है. आवेदन के लिए जरूरी ये हैं जरूरी डॉक्यूमेंट्स.
10वीं/12वीं की मार्कशीट
पासपोर्ट साइज फोटो
राजस्थान का मूल निवास प्रमाण-पत्र
जाति प्रमाण-पत्र
आधार कार्ड
पारिवारिक आय प्रमाण पत्र
कॉलेज फीस की रसीद साथ रखें
कॉलेज में एडमिशन का प्रूफ
खुद का मोबाइल नंबर
खुद का ईमेल आइडी
जानें कैसे करें अप्लाई
सबसे पहले https://hte.rajasthan.gov.in/ ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करें.
एसएसओ आईडी, और पासवर्ड डालकर खाली जगह फिल करें.
होमपेज पर “Scholarships (CE)” पर क्लिक करें.
इसके बाद आपको राजस्थान सरकार की कई योजनाओं की लिस्ट सामने दिखेगी.
इसमें से आप ‘काली बाई भील योजना’ सलेक्ट करें.
इसके अंतर्गत मांगी गई आवश्यक जानकारी ध्यानपूर्वक भरें.
अब सब्मिट बटन पर क्लिक कर दें.
ये छात्राएं योजना की होगी पात्र
अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), विशेष पिछड़ा वर्ग (MBC), एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) से संबंधित छात्राएं इस योजना का लाभ उठा सकती हैं. स्कूटी योजना के लिए आवेदन 20 सितंबर से शुरू कर दिया गया था. आवेदन की अंतिम तारीख 20 नवंबर है.