Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024: राजस्थान में गर्मी बर्दाश्त से बाहर, वोटिंग का टूटा रिकॉर्ड, जानें अबतक क्या रहा मतदान का प्रतिशत?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2211340

Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024: राजस्थान में गर्मी बर्दाश्त से बाहर, वोटिंग का टूटा रिकॉर्ड, जानें अबतक क्या रहा मतदान का प्रतिशत?

Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024: राजस्थान में शुक्रवार को 12 लोकसभा सीटों के लिए मतदान जारी है,तेज गर्मी के बाद भी लोग मतदान केंद्र पर पहुंच रहे हैं. ऐसे में जानें कहां कितने प्रतिशत मतदान हुआ है,

राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों पर मतदान करते हुए मतदाता.

 Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024: राजस्थान में 19 अप्रैल को पहले चरण के लिए मतदान जारी है, प्रदेश की 12 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहे हैं, वहीं गर्मी के बाद भी लोग मतदान केंद्र पर पहुंच रहे हैं. सुबह से ही तापमान गर्म है. ऐसे में ज्यादातर मतदाताओं की कोशिश यही है कि जल्द से जल्द वोट डाल आएं. आज दिनभर तापमान का क्या हाल रहने वाला है?

राजस्थान मौसम विभाग के मुताबिक़, आज पूरे दिन सूरज की तपती धूप की मार झेलनी पड़ेगी. सुबह नौ बजे ही तापमान 31 डिग्री तक जा पहुंचा है. इसी के साथ हवा में नमी 36 प्रतिशत रिकॉर्ड की गई है.

दोपहर दो से तीन बजे तक सबसे अधिक होगी गर्मी 

मौसम विभाग के अनुसार आज दोपहर को 2 से 3 बजे सबसे अधिक गर्मी पड़ेगी.इस दौरान तापमान 37 के पार चला जाएगा.धूप की चुभन बर्दास्त से बाहर होगी और हवाएं भी आग उगलेगी.इसके बाद छह बजे तक तापमान नीचे आने लगेगा. बता दें कि शाम को 6 बजे तक मतदाता वोटिंग सेंटर पर जाकर वोट डाल सकते हैं. 

जयपुर की सभी विधानसभाओं का अबतक का मतदान प्रतिशत

विधानसभा       वोट प्रतिशत 
सिविल लाइंस -      11.89%
विद्याधर नगर -      10.46%
मालवीय नगर-      11.54%
आर्दशनगर -       8.51%
हवामहल -         11.55%
किशनपोल -      11.66%
सांगानेर -         7.00%
बगरू -              12.04%

झुंझुनूं में हैप्पी आवर्स पर अच्छी रही शुरुआत

झुंझुनूं में हैप्पी आवर्स में मतदान को लेकर हैप्पी करने वाले आंकड़े सामने आए हैं. शुरू के दो घंटे में झुंझुनूं लोकसभा क्षेत्र में 8.83 प्रतिशत मतदान हुआ है. बता दें कि सर्वाधिक 10.1 प्रतिशत मतदान झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र में हुआ है.वहीं,सबसे कम मतदान 8.12 प्रतिशत नवलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में हुआ है.अभी मतदान के लिए शेष हैं कई घंटे.ये सुबह सात से नौ बजे तक के आंकड़े हैं.पिलानी में 8.89, सूरजगढ़ में 8.35, मंडावा में 8.70 प्रतिशत मतदान हुआ है.उदयपुरवाटी में 8.39, खेतड़ी में 9.12 तथा फतेहपुर में 8.93 प्रतिशत मतदान हुआ है.

12 संसदीय सीटों पर दो घंटे में 10.34 फीसदी मतदान

गंगानगर-14.14 फीसदी, बीकानेर 10 फीसदी
चूरू 11.50 फीसदी, झुंझुनूं 8.83 फीसदी
सीकर 9.69फीसदी मतदान, जयपुर ग्रामीण-10.94,
जयपुर शहर 11.10फीसदी, अलवर 12.03 फीसदी
भरतपुर 9.85फीसदी,करौली-धौलपुर-9.71 फीसदी
दौसा 9.70 फीसदी और नागौर-10.34 फीसदी वोटिंग
चार गांव के किसानों ने किया मतदान का बहिष्कार का निर्णय
चार गांव के ओर किसानों ने ओर लिया लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का निर्णय

ये भी पढ़ें- Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024 Live: विराटनगर में 10.7 प्रतिशत हुआ मतदान, हनुमान बेनीवाल ने दिया वोट, पढ़ें अपने बूथ की लेटेस्ट खबर

 

Trending news