Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024 Live: लोकसभा आम चुनाव-2024 का पहला चरण मतदान समाप्त आ चुका है. 114 प्रत्याशियों का भाग्य EVM में कैद हुआ. सुबह से शाम तक 11 घंटे तक मतदान चला. मतदान का समय समाप्त हो चुका है और पोलिंग बूथ के गेट बंद हो गए हैं.वहीं जयपुर शहर और जयपुर ग्रामीण में इस बार मतदान प्रतिशत गिर गया. पिछले बार की तुलना में इस बार कम हुआ मतदान.
Trending Photos
Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024 Live: लोकसभा आम चुनाव-2024 का पहला चरण मतदान समाप्त आ चुका है. 114 प्रत्याशियों का भाग्य EVM में कैद हुआ. सुबह से शाम तक 11 घंटे तक मतदान चला. मतदान का समय समाप्त हो चुका है और पोलिंग बूथ के गेट बंद हो गए हैं.वहीं जयपुर शहर और जयपुर ग्रामीण में इस बार मतदान प्रतिशत गिर गया. पिछले बार की तुलना में इस बार कम हुआ मतदान.
चुनाव के पहले चरण में राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों में से 12 सीटों पर शुक्रवार सुबह मतदान हुआ. चूरू, नागौर, गंगानगर, झुंझुनू, बीकानेर, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर और दौसा सीटों पर सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ, जो यह शाम 6 बजे बजे समाप्त हो चुका है.
पहले चरण की वोटिंग संपन्न, डोटासरा ने जताया वोटर्स का आभार. पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा का ट्वीट. लिखा - लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में, प्रदेश की 12 सीटों पर संपन्न हुए. चुनावों में सभी मतदाताओं का आभार एवं धन्यवाद. राजस्थान में कम मतदान का मतलब. लोगों में डबल इंजन सरकार और मोदी की गारंटी के प्रति मोह भंग. इसका सीधा फ़ायदा INDIA गठबंधन को मिलेगा - डोटासरा.
लोकसभा चुनाव2024:तारानगर में सबसे अधिक 68.52 प्रतिशत मतदान, सरदारशहर में सबसे कम मतदान 56.25प्रतिशत, शाम 6बजे तक लोकसभा क्षेत्र का 62.98 प्रतिशत रहा मतदान, सरकार की स्वीप गतिविधियों का नही दिखा कोई असर, पिछले लोकसभा चुनाव 2019 में 65.65 प्रतिशत रहा था मतदान.
लोकसभा चुनाव-2024
जयपुर शहर में शाम 6 बजे तक 62.87 फीसदी मतदान.पिछली बार की तुलना में 5.24 फीसदी कम हुआ मतदान.वहीं हवामहल में 68.10 फीसदी, विद्याधर नगर में 61.56 फीसदी.सिविल लाइन में 63.2 फीसदी, किशनपोल में 68.72 फीसदी.आदर्श नगर में 63.66 फीसदी, मालवीय नगर में 62.93 फीसदी.सांगानेर में 50.15 फीसदी, बगरू में 60.01 फीसदी मतदान.हालांकि अभी इसमें पोस्टल बैलेट का मतदान प्रतिशत भी जुडेगा.2019 में 68.11 फीसदी हुआ था जयपुर शहर में मतदान.
Rajasthan Lok Sabha Election: भादरा
सरोज पत्नी भंवर सिंह उम्र 86 साल ने डाबड़ी गांव में अपना मतदान किया.
एडवोकेट रीटा चौधरी मतदान के लिए गोद मे उठा कर ले जाते हुए.
Rajasthan Lok Sabha Election 2024:
लोकसभा चुनाव-2024 पहले चरण का 12 सीट पर मतदान समाप्त
114 प्रत्याशियों का भाग्य EVM में हुआ कैद
सुबह से शाम तक 11 घंटे तक चला मतदान
मतदान का समय समाप्त, पोलिंग बूथ के गेट बंद, अब जो मतदाता पोलिंग बूथ के अंदर वो ही कर सकेंगे वोट
सुबह मतदात ने पकड़ी थी रफ्तार, लेकिन दिन में धीमा पड़ा मतदान
मतदान समाप्ति से पहले मतदान केंद्रों पर पहुंचे मतदाता
अभी भी कुछ पोलिंग बूथों पर मतदाता कतारों में लगे हुए
सियासी तस्वीर में मतदाताओं ने वोट करके भरा रंग
लेकिन समय समाप्ति के बाद किसी को नहीं दी जा रही एंट्री
Rajasthan Lok Sabha Election 2024: सरदारशहर
बूथ नंबर 247, गांव खींवणसर, सरदारशहर
नाचते गाते हुए मतदान करने गए ग्रामीण
चुरू लोकसभा से कांग्रेस उम्मीदवार राहुल कस्वां ने कहा-जीवन का अहम निर्णय लिया है.
एक बार फिर राजेंद्र राठौड़ पर साधा निशाना बोले-काका की खाज मिटानी थी, जो आज छ बजे बाद मिट जाएगी
Rajasthan Lok Sabha Election 2024: बीदासर
बारात चढ़ने से पहले दूल्हे जेठाराम सुथार ने डाला वोट
गांव सोनियासर सुखराम में बुथ संख्या 10 पर डाला वोट
BLO विनोद बाबेरवाल ने दूल्हे को वोट डालने के लिये किया प्रेरित
भुसावर (भरतपुर) लोकसभा चुनाव 2024
200 मीटर की ऊंचाई पर किले में बने दो मतदान केन्द्रों पर जाने में मतदाताओं को आया पसीना
बुजुर्गो, दिव्यांगों और महिलाओं को होती है खासी परेशानी
मतदान क्रमांक 221 पर 997 मतदाता एवं बूथ संख्या 222 पर 1013 मतदाता हैं पंजीकृत
मतदान प्रतिशत में आती है कमी
उपखंड भुसावर के गांव बल्लभगढ़ में हैं दोनो मतदान बूथ
बस्सी
पहले मतदान फिर ससुराल की डगर पर
बस्सी के नगराजपुरा पोलिंग बुथ न. 205 पर पति गिराज शर्मा के साथ सुप्रिया किया मतदान
वही बस्सी में चल रहा है शांतिपूर्ण मतदान
कानून व्यवस्था को लेकर ACP मुकेश चौधरी कर रहे हैं मॉनिटरिंग
बस्सी SDM मुकृट चौधरी कर रहे है मॉनिटरिंग
मतदान प्रकिया की कंट्रोल रूम से कर रहे है मॉनिटरिंग
Jodhpur Lok Sabha Chunav 2024: जोधपुर
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहुंचें जोधपुर
विशेष विमान से गांधीनगर से आए हैं केंद्रीय मंत्री अमित शाह
एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने की अगुवाई
भाजपा पदाधिकारीयो ने किया स्वागत
हेलीकॉप्टर से भोपालगढ़ जाएंगे अमित शाह
पाली प्रत्याशी पी पी चौधरी के समर्थन में जनसभा को करेंगे संबोधित
Jodhpur Lok Sabha Chunav 2024: जोधपुर
जोधपुर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहुंचे एयरपोर्ट
एयरपोर्ट से भोपालगढ़ के लिए हो रहे हैं रवाना
भोपालगढ़ में भाजपा प्रत्याशी पी पी चौधरी के समर्थन में करेंगे जनसभा को संबोधित
Churu Lok Sabha Chunav 2024: चूरू
लोकसभा चुनाव में लोकसभा चुनाव में फर्जी मतदान रोकने की बात को लेकर रामपुर रेणु के बूथ संख्या 36 पर 47 वर्षीय बूथ अर्जेंट अनूप जाखड़ का टेबल से सर फोड़ दिया. उसने बताया कि नरपत सिंह और नाहर सिंह ने उसके साथ फर्जी मतदान की बात को लेकर मारपीट की है. पीड़ित ने इसका भालेरी पुलिस थाना में परिवाद भी दिया है. घायल बूथ एजेंट अनूप को डीबी अस्पताल लाया गया। जहा उसका इलाज चल रहा हैं.
Sikar Lok Sabha Chunav 2024: पति को चुनने के बाद दुल्हन ससुराल जाने से पहले किया अपने मताधिकार का प्रयोग.
ग्राम सैदाला भगवानपुरा धन्नाराम गुर्जर कि बेटी अनीता ने किया मतदान.
पति के साथ पहुंचकर किया अपना मतदान।पहली बार वोट डाला अनीता.
वोट डालने के बाद जताई खुशी।वोट डालने के बाद दुलहन हुई ससुराल के लिए रवाना.
Churu Lok Sabha Chunav 2024: चूरू लोकसभा चुनाव 2024,
मतदान बूथों पर पसरा सन्नाटा,
मतदाताओं में नहीं दिख रहा किसी प्रकार का उत्साह,
राजनैतिक पार्टियों के कार्यकर्ताओं में भी नही दिखी कोई रुचि,
बूथों से नदारद रहे पार्टी के कार्यकर्ता.
किसी भी दल के कार्यकर्ताओं में नही दिख रहा उत्साह.
Jaipur Lok Sabha Chunav 2024: जयपुर
पहले चरण के मतदान में 2 घंटे शेष,
मतदान को लेकर मतदातओं नहीं आ रहा रुझान नजर,
शहर के बजाए ग्रामीण मतदातओं में ज्यादा उदासीनता,
जयपुर ग्रामीण लोकसभा में मतदाताओं ने मतदान को लेकर नही आया रूझान,
जयपुर शहर व ग्रामीण लोकसभा के अबतक के वोट प्रतिशत में 10% का अंतर,
लोकसभा क्षेत्र जयपुर शहर में अबतक 49.48 प्रतिशत मतदान,
व जयपुर ग्रामीण में 39.90% हुआ मतदान
Dausa Lok Sabha Chunav 2024: दौसा
क्या कन्हैया बजाएंगे दौसा में बंसी या मुरारी की मुरली की धुन रहेगी कायम मतदान के रुझान कर रहे हैं कुछ अलग ही इशारा
ग्रामीण क्षेत्रों में ठंडा पड़ा है मतदान का प्रतिशत
पिछली बार भी मतदान को लेकर कमोबेश यही थे हालात
हालांकि आज सभी प्रत्याशियों का भाग्य होगा ईवीएम में बंद
अब किसकी बाजेगी बंसी और किसकी निकलेगी हवा यह 4 जून को होगा साफ
Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024: श्रीगंगानगर सीट पर 3 बजे तक 50.14 प्रतिशत हुई वोटिंग,
लोकसभा क्षेत्र की 8 विधानसभा का मतदान प्रतिशत,
श्रीगंगानगर विधानसभा में पोलिंग 49.79 प्रतिशत,
सादुलशहर विधानसभा में पोलिंग 51.49 प्रतिशत,
श्री करनपुर विधानसभा में पोलिंग 51.5 प्रतिशत,
सूरतगढ़ विधानसभा में पोलिंग 48.86 प्रतिशत,
रायसिंहनगर विधानसभा में पोलिंग 50.5 प्रतिशत,
संगरिया विधानसभा में पोलिंग 49.78 प्रतिशत,
हनुमानगढ़ विधानसभा में पोलिंग 49.3 प्रतिशत,
पीलीबंगा विधानसभा में पोलिंग 50.6 प्रतिशत,
श्रीगंगानगर में मतदाताओं को मतदान को लेकर क्रेज,
Sikar Lok Sabha Chunav 2024: सीकर
लोकसभा चुनाव 2024
सीकर में 3 बजे तक 39.25 प्रतिशत मतदान
चोमू 40.18, दातारामगढ में 42.06,
धोद 42.63 प्रतिशत, खंडेला 37.39
लक्ष्मणगढ़ 40.63, नीम का थाना 32.88
सीकर 45.43 श्रीमाधोपुर के 32.08 प्रतिशत मतदान
Jaipur Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव 2024
जयपुर शहर लोकसभा क्षेत्र में 3 बजे अब तक हुआ 49.48 प्रतिशत
विधानसभा----- वोट प्रतिशत
हवामहल - 53.08
विद्याधर नगर - 47.21
सिविल लाइंस - 48.60
किशनपोल - 51.86
आर्दशनगर - 47.67
मालवीय नगर-48.79
सांगानेर -52.10
बगरू -47.56
लोकसभा क्षेत्र जयपुर ग्रामीण का अब तक का मतदान प्रतिशत = 39.90 प्रतिशत
कोटपूतली - 35.88
विराटनगर -35.93
शाहपुरा - 40.14
फुलेरा-- 42.58
झोटवाड़ा - 44.87
आमेर=41.37
जमवारामगढ़ - 41.87
बानसूर=31.93
Bikaner Lok Sabha Chunav 2024: रायसिंहनगर(अनूपगढ़)
रायसिंहनगर के बूथ संख्या 45 हुआ हंगामा,
मतदान केंद्र में सिख मतदाता का कृपाण उतरवाकर मतदान करवाने को लेकर नाराजगी,
सिख समाज से तेजेन्द्र सिंह टिम्मा अपनी टीम के साथ पहुचे मतदान केंद्र,
थाना प्रभारी ईश्वर प्रसाद जांगीड़ पहुचे मोके पर
Jhunjhunu Lok Sabha Chunav 2024: झुंझुनूं
राजस्थान की 12 सीटों में 11वें स्थान पर झुंझुनूं
दोपहर तीन बजे तक मतदान में 11वें नंबर पर झुंझुनूं
करौली—धौलपुर में हुआ है सर्वाधिक कम 33.86 प्रतिशत मतदान
जबकि झुंझुनूं में हुआ है अभी तक 36.12 प्रतिशत मतदान
सर्वाधिक मतदान हुआ है तीन बजे तक 50.14 प्रतिशत गंगानगर में
अब बस मतदान के लिए कुछ घंटे ही रहे है शेष
Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024: राजस्थान में 41.51% वोटिंग 3 बजे तक हुई. राजस्थान में सबसे ज्यादा गंगानगर 50.14% और जयपुर 49.48.
Nagaur Lok Sabha Chunav 2024: Nagaur : RLP और BJP कार्यकर्ताओं में झड़प, कुचेरा चेयरमैन तेजपाल मिर्धा के आई चोट
#Nagaur : RLP और BJP कार्यकर्ताओं में झड़प, कुचेरा चेयरमैन तेजपाल मिर्धा के आई चोट
@RLPINDIAorg @INCRajasthan @BJP4Rajasthan @BJP4India @NagaurPolice #LokSabhaElection2024 #LatestNews #RajasthanNews #rajasthanelection #rajasthanloksabha #electionphase1 #Election2024… pic.twitter.com/JgzQopfKzO
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) April 19, 2024
Sikar Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव 2024, नीमकाथाना में 3:00 तक 32 पॉइंट 88% हुआ मतदान
Dholpur Lok Sabha Chunav 2024: धौलपुर:
दूल्हा पहुंचा मतदान करने बोला पहले मतदान जरूरी,तभी मजबूत होगा लोकतंत्र। जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीनिधि बीटी के स्वीप कार्यक्रम जिलेभर में मतदाता जागरूकता का मील का पत्थर साबित हो रहा है. भाग संख्या - 128 डोंगरपुर धौलपुर निवासी मतदाता सूरज पुत्र रघुवीर सिंह ने वैवाहिक बंधन में बंधने से पूर्व लोकतंत्र के महापर्व में मतदान करके भागीदारी निभाकर मिसाल कायम की है. दूल्हा सूरज ने मतदान करके जताई खुशी,ली सेल्फी.
Ganganagar Lok Sabha Chunav: श्रीगंगानगर लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप इन्दौरा ने किया मतदान,
बीकानेर लोकसभा की अनूपगढ विस में किया मतदान,
श्री गंगानगर कांग्रेस प्रत्याशी अनूपगढ़ के है निवासी,
मतदान के बाद इन्दौरा ने कहा- इस बार मतदाता सता बदलने के मूड में,
मतदान के बाद कुलदीप इंदौरा रवाना हुए श्रीगंगानगर के लिए,
Karauli Lok Sabha Chunav 2024: करौली के सपोटरा से बड़ी खबर,
कार्य में लापरवाही बरतने पर बीएलओ पर गिरी गाज,
एआरओ सुभाष चंद्र गोयल ने बीएलओ को किया निलंबित,
चुनाव कार्य में लापरवाही को लेकर बीएलओ को किया गया निलंबित,
विधानसभा क्षेत्र सपोटरा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सिंधुपुरा बूथ संख्या 84 बीएलओ बाबूलाल मीणा अध्यापक निलंबित,
पोलिंग बूथ पर देरी से पहुंचने और कार्य में लापरवाही को बताया जा रहा है निलंबन का कारण,
एआरओ सुभाष चंद्र गोयल ने दी जानकारी.
Jodhpur Lok Sabha Chunav 2024: Sirohi पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आबूरोड़ दौरे से जुड़ी ख़बर. समाज सेवी व व्यवसायी सागरमल अग्रवाल ने पूर्व सीएम गहलोत को सौंपा ज्ञापन, आदर्श सोसायटी में सिरोही ज़िले सहित अन्य जगहों की गरीब जनता व व्यापारियों की जमा रकम को दिलवाने की मांग की, पूर्व सीएम ने पूरे मामले पर दिखाई गम्भीरता, पूरे मामले को उच्च स्तर पर उठाने का दिया भरोसा.
Jaipur Lok Sabha Chunav 2024:
परकोटे में मतदान को लेकर उत्साह. नवाब का चौराहा,
घाटगेट स्थित राजा पब्लिक स्कूल में उत्साह,
तेज धूप में भी वोट डालने पहुंच रहे लोग,
महिला मतदाताओं की केंद्र पर खासी भीड़,
धूप से बचाव के लिए लगाया गया है टेंट
Bikaner Lok Sabha Chunav 2024: लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व लोकसभा चुनाव में नजर आ रही अनोखी तस्वीर. डॉक्टर परिवार पहुंचा वोट कास्ट करने, डॉ. गौतम परिवार में है 11 डॉक्टर, डॉ. शिव गौतम, डॉ. मनस्वी गौतम, डॉ. मेधावी गौतम सहित सभी पूरे परिवार के साथ पहुंचे सिविल लाइन में वोट करने.
Jaipur Lok Sabha Chunav 2024: लोकतंत्र के फेस्टिवल में हिस्सा लेने आए NRI वोटर. दूसरे देश से आकर NRI वोटर्स ने वोट देकर निभाया फर्ज, अलग अलग पोलिंग स्टेशन पर NRI वोटर्स ने किया मतदान, जर्मनी से राणा, UAE से अशोक, EGYPT से उद्यम, यूके से चारु, यूएई से मयंक, जर्मनी से रोहित, यूएई से अमराराम, जर्मनी से तुषार, फिनलैंड से मूलसिंह ने किया मतदान
Jhunjhunu Lok Sabha Chunav 2024: झुंझुनूं जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल की अपील. वोटिंग कम होने पर की गई अपील, व्यापारियों से बाजार बंद कर वोट करने की अपील, कहा- व्यापारी बने मतदान के लिए प्रेरणा, खुद भी डाले और दूसरे को भी करें वोट के लिए प्रेरित, अपील का दिखा झुंझुनूं जिला मुख्यालय पर असर, दोपहर 2 बजे बाद बंद हुआ छावनी बाजार, व्यापारियों ने अपने अपने प्रतिष्ठान किए बंद, जिले के अन्य इलाकों से भी आ रही है बंद की खबरें
Jaipur Lok Sabha Chunav 2024: धूप के चलते मतदान धीमा
शहर के विभिन्न मतदान केंद्रों पर मतदाता नहीं, इक्का-दुक्का संख्या में पहुंच रहे मतदाता, इस कारण मतदान करने में नहीं लग रहा समय, आदर्श नगर के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में सूनापन, विधानसभा चुनाव के जैसी नहीं दिख रही कतारें
Jaipur Lok Sabha Chunav 2024: प्रदेश में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी. जयपुर के तमाम संवेदनशील बूथ पर लगातार राउंड कर रहे पुलिस के आला अधिकारी, जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ, एडिशनल पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप, DCP नॉर्थ राशि डूडी डोगरा, DCP ईस्ट कावेंद्र सागर, DCP साउथ दिगंत आनंद, DCP वेस्ट अमित कुमार, DCP ट्रैफिक सागर राणा सहित तमाम आला अधिकारी, लगातार कर रहे फील्ड में घूम कर व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग, वहीं पुलिस मुख्यालय से एडीजी लॉ एंड ऑर्डर विशाल बंसल, अपनी पूरी टीम के साथ कर रहे मॉनिटरिंग
Churu Lok Sabha Chunav 2024: चूरू लोकसभा क्षेत्र के सरदारशहर तहसील के ग्राम पंचायत जैतसीसर में गांव की सबसे बुजुर्ग महिला मनोहरी देवी मेघवाल मतदान करने पहुंची, जिनकी उम्र 100 वर्ष 4 महीना हैं.
Jaipur Lok Sabha Chunav 2024: नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने किया मतदान.
#Jaipur: नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने किया मतदान
पत्नी गीता जूली के साथ वोट डालने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष, अलवर में जय कृष्ण क्लब मतदान केंद्र पर डाला वोट, जूली ने किया शत प्रतिशत मतदान का आह्वान, बोले - लोकतंत्र में प्रत्येक वोट अहम, देश के नवनिर्माण के लिए करें मतदान - जूली… pic.twitter.com/ckPGzT484N
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) April 19, 2024
Dholpur Lok Sabha Chunav 2024: मतदाताओं में जागरूकता को लेकर जिला कलेक्टर कर रहे नवाचार, लोगों की स्याही लगी उंगली देख वोट डालने की बोल रहे कलेक्टर, राउंड के दौरान शादी वाले घरों में नवविवाहित जोड़ों से रास्ते में रुक रुक कर रहे संवाद, रास्तें में मिल रहे दूल्हा और दुल्हनों से मतदान करने की ले रहे जानकारी, नवविवाहित जोड़ों के अलावा रिश्तेदारों से भी मतदान करने की कर रहे अपील, आमजन भी जिला कलेक्टर को मतदान करने का दिला रहे भरोसा, जिला कलेक्टर के प्रयास मतदान प्रतिशत बढ़ाने में लगातार जारी.
Jaipur Lok Sabha Chunav 2024: Jaipur:
जमवारामगढ़: EVM में खराबी से कुछ देर रुका मतदान. विधानसभा क्षेत्र जमवारामगढ़ के बूथ संख्या 59 में आई EVM में खराबी, 226 वोट गिरने के बाद आई खराबी, मशीन की कंट्रोल यूनिट में आई तकनीकी खराबी, सूचना पर पहुंचे मशीन तकनीकी, EVM का बदला गया CU, कुछ देर के लिए रुका मतदान, जमवारामगढ़ के नांगल तेजसिंह गांव के बूथ 59 में आई खराबी.
Dausa Lok Sabha Chunav 2024: दौसा
कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने डाला वोट
महवा के खोहरा मुल्ला गांव के मतदान के केंद्र पर डाला वोट
वही वोट डालने के बाद किरोड़ी ने ली सेल्फी
मतदान केंद्र के बहार लगे सेल्फी प्वाइंट पर ली सेल्फी
सेल्फी प्वाइंट को गले में लटकाया किरोड़ी ने.
Jaipur Lok Sabha Chunav 2024: जयपुर ग्रामीण के शाहपुरा से पूर्व विधायक आलोक बेनीवाल ने अपनी पत्नी के साथ डाला वोट.
Jaipur Lok Sabha Chunav 2024: पोलिंग बूथ के अंदर ले जा रहे माेबाइल
इससे आचार संहिता की उड़ रही धज्जियां
पोलिंग बूथ के अंदर मोबाइल ले जाने की मनाही
सुरक्षाकर्मियों और मतदान कर्मियों को है स्पष्ट निर्देश
कुछ पोलिंग बूथों पर मोबाइल रखवाए जा रहे हैं बाहर
बावजूद इसके कई जगह मोबाइल अंदर ले गए
मोबाइल से वोट डालने के दौरान ईवीएम दिखाई
साथ वीवीपैट में आने वाले निशान को रिकॉर्ड किया मोबाइल पर
अभी तक प्रशासन की ओर से नहीं की जा रही है कार्रवाई.
Dholpur Lok Sabha Chunav 2024:
मतदाताओ मे जागरूकता को लेकर जिला कलेक्टर कर रहे नवाचार,लोगो की स्याही लगी उंगली देख वोट डालने की बोल रहे कलेक्टर
राउंड के दौरान शादी वाले घरों में नवविवाहित जोड़ो से रास्ते मे रुक रुक कर रहे संवाद,
रास्ते मे मिल रहे दूल्हा और दुल्हनो से मतदान करने की लेरहे जानकारी,
नवविवाहित जोड़ो के अलावा रिश्तेदारों से भी मतदान करने की कर रहे अपील,
आमजन भी जिला कलेक्टर को मतदान करने का दिला रहे भरोसा,
जिलाकलेक्टर के प्रयास मतदान प्रतिशत बढ़ाने मे लगातार जारी.
Alwar Lok Sabha Chunav 2024: वन मंत्री संजय शर्मा ने पूरे परिवार के साथ अलवर शहर के नवीन स्कूल पोलिंग बूथ पर वोट डाला. उसके बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस को केवल यह चिंता है कि भाजपा के 400 पार होंगे या नहीं. अलवर से भाजपा पहले से भी ज्यादा वोट से जीतेगी चांदनाथ से ज्यादा वोट बालक नाथ को मिले और बड़ी जीत मिली तो अब भूपेंद्र यादव को बालकनाथ से भी बड़ी जीत मिलेगी.
Sikar Lok Sabha Chunav 2024: लोकतंत्र के पर्व का हिस्सा बनकर ससुराल विदा हुई बेटी. ग्राम सैदाला भगवानपुरा, धन्नाराम गुर्जर कि बेटी ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग. पति के साथ मतदान केंद्र पहुंचकर किया मतदान।पहली बार डाला अनीता ने वोट.
Karauli Lok Sabha Chunav 2024: करौली लोकसभा चुनाव 2024,
सपोटरा में बीएलओ को किया निलंबित,
चुनाव कार्य में लापरवाही को लेकर बीएलओ को किया निलंबित,
बाबूलाल मीणा अध्यापक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सिंधुपुरा बूथ लेवल अधिकारी भाग संख्या 84 विधानसभा क्षेत्र सपोटरा निलंबित
एआरओ ने किया निलंबित,
सुबह 8 बजे तक भी पोलिंग बूथ पर नहीं पहुंचने के कारण किया निलंबित.
Jaipur Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव 2024
जयपुर शहर लोकसभा क्षेत्र में अब तक हुआ 39.35 प्रतिशत मतदान
विधानसभा वोट प्रतिशत
हवामहल - 42.44
विद्याधर नगर - 38.22
सिविल लाइंस - 38.16
किशनपोल - 40.54
आर्दशनगर - 36.12
मालवीय नगर-38.16
सांगानेर -41.12
बगरू -39.78
लोकसभा क्षेत्र जयपुर ग्रामीण का अब तक का मतदान प्रतिशत = 32.54
कोटपूतली - 28.81
विराटनगर -29.10
शाहपुरा - 33.53
फुलेरा-- 35.74
झोटवाड़ा - 37.16
आमेर= 33.87
जमवारामगढ़ - 32.25
बानसूर=25.46
Jaipur Lok Sabha Chunav 2024: जयपुर
12 संसदीय सीटों पर दोपहर 1 बजे तक 33.73 फीसदी मतदान.
गंगानगर-40.72 फीसदी, बीकानेर 32.90 फीसदी.
चूरू 37.38 फीसदी, झुंझुनूं 29.04 फीसदी.
सीकर 31.66 फीसदी मतदान, जयपुर ग्रामीण-32.54,
जयपुर शहर 39.35फीसदी, अलवर 36.08 फीसदी.
भरतपुर 31.50फीसदी,करौली-धौलपुर-28.32 फीसदी.
दौसा 31.33 फीसदी और नागौर-33.86 फीसदी वोटिंग..
Bikaner Lok Sabha Chunav 2024:
विधायक सिद्धि कुमारी ने किया मतदान,
एसी phed ऑफिस बूथ में किया मतदान,
कहा - अपने भविष्य, सुरक्षा , शिक्षा, पर्यटन और सकारात्मक सोच को देखते हुए वोट करे,
अर्जुनराम मेघवाल और मोदी की गारंटी को रखें ध्यान.
Jaipur Lok Sabha Chunav 2024: जयपुर
60 इससे ज्यादा एनकाउंटर करने वाले नवनीत सिकेरा जयपुर में लगे चुनाव पर्यवेक्षक,
नवनीत सिकेरा ने कलेक्ट्रेट के कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण,
सैकड़ो मतदान केन्द्रों का किया लाइव निरीक्षण,
जयपुर पुलिस ऑब्जर्वर के रूप में किया निरीक्षण,
IPS सिकेरा ने वेब कास्टिंग के जरिए देखी कई बूथ की स्तिथि,
5 से अधिक मतदाता वाले बूथ पर फोन करवा कर दिए निर्देश,
वेब कास्टिंग के दौरान एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सन्तोष शर्मा की कार्यशैली से हुए प्रभावित,
बेहतरीन करने पर जिला निर्वाचन अधिकारी को कहां आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को सम्मानित करवाने के लिए,
कहा - आमेर राधापुरा बूथ नंबर 10 पर संतोष शर्मा को दिया जाए पुरस्कार.
Alwar Lok Sabha Chunav 2024: राजगढ़(अलवर)- अलवर लोकसभा चुनाव 2024,
राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ विधानसभा के डाबला मीणा में ग्रामीण चौपाल लगाकर चुनावी चर्चा करते हुए,चौपाल में ग्रामीण पंच पटेल हुक्का गुड़गुड़ाते हुए.
Bharatpur Lok Sabha Chunav 2024: Bharatpur #भुसावर: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर प्रथम चरण की मतदान प्रक्रिया जारी. 11 बजे तक वैर विधानसभा क्षेत्र का 19.30% हुआ मतदान, धीरे-धीरे मतदान केंद्रों पर पहुंचने लगे हैं अब मतदाता, कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात है पुलिस जाब्ता.
Dausa Lok Sabha Chunav 2024: दौसा
महुआ क्षेत्र में धीमी पड़ी मतदान की रफ्तार. महुआ उपखंड मुख्यालय के राजकीय टीकाराम पालीवाल विद्यालय के बूथों पर मतदान केंद्र सूने नजर आए. विद्यालय के बूथों पर इक्का दुक्का वोटरों को छोड़कर सुना पड़ा है परिसर. मतदान दल फ्री बैठे आए नजर. मतदान करने को लेकर क्षेत्र में हो रही माइक से मुनादी. स्वीप टीम भी कर रही मतदान करने की अपील. मतदाताओं पर नहीं हो रहा इसका कोई असर.
Ganganagar Lok Sabha Chunav: Gangapur_City
टोडाभीम: लोकसभा आमचुनाव 2024
#Gangapur_City #टोडाभीम: लोकसभा आमचुनाव 2024
गंगापुर सिटी जिला कलक्टर डॉ. गौरव सैनी एंव एसपी सुजीत शंकर ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण, टोडाभीम और नादौती उपखण्ड के मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण, मतदान केन्द्रों पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के दिये निर्देश, कलेक्टर… pic.twitter.com/MUMFWnfyWe
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) April 19, 2024
Sikar Lok Sabha Chunav 2024: Sikar: 18 वीं लोकसभा के मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह
कुल 253 मतदान केन्द्रों पर चल रहा मतदान, सुबह 11 बजे तक हुआ 17.2 प्रतिशत मतदान, रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम अनिल कुमार ने दी जानकारी
Jaipur Lok Sabha Chunav 2024: जयपुर
चिकित्सा एसीएस शुभ्रा सिंह ने सपरिवार किया मतदान. गांधीनगर में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यालय में बनाए गए मतदान केन्द्र पर किया मतदान. उन्होंने अपनी बारी आने पर मतदान किया. अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कहा - लोकतंत्र के इस महापर्व पर सभी पात्र नागरिकों को अपने मताधिकार का उपयोग करना चाहिए. उन्होंने प्रदेश के सभी मतदाताओं से मतदान अवश्य करने की अपील की.
Karauli Lok Sabha Chunav 2024: करौली लोकसभा चुनाव 2024,
करौली के बग्गी खाना बूथ पर नव विवाहिता ने डाला वोट,
फेरे लेने के बाद विदाई से पूर्व दुल्हन पहुंची वोट डालने,
रवीना पुत्री बने सिंह जाटव ने किया मतदान,
मतदान केंद्र पर वोट डालकर नवविवाहित ने दिया शत-प्रतिशत मतदान का संदेश.
Jaipur Lok Sabha Chunav 2024: आमेर के 187 मतदान केंद्र पर वीवीपैट मशीन हुई खराब, मशीन में तकनीकी प्रॉब्लम के चलते मतदान प्रक्रिया हुई बंद.
Ganganagar Lok Sabha Chunav: श्रीगंगानगर के संसदीय क्षेत्र के गजसिंहपुर का मामला,
बूथ संख्या 133 पर सबसे अधिक हो रहा मतदान,
12 बजे तक 45 प्रतिशत हो चुका मतदान,
बूथ संख्या 133 के मतदाता दिख रहें जागरूक,
धूलभरी तेज़ हवाओं के बीच मतदान जारी,
लोकतंत्र के महा पर्व को लेकर मतदाताओं में उत्साह.
Nagaur Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव 2024
जायल(नागौर)
राज्यमंत्री डॉ मंजू बाघमार ने किया मतदान, अपने पैतृक गांव सोनेली मे किया मतदान, जायल विधानसभा के राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय सोनेली के बूथ नम्बर 98 पर अपने परिवार सहित पहुचकर किया मतदान.
Rajasthan Lok Sabha Election 2024: 'हम बीजेपी से ज्यादा सीटें लेकर आएंगे': Sachin Pilot
#LokSabhaElections2024: 'हम बीजेपी से ज्यादा सीटें लेकर आएंगे': Sachin Pilot@SachinPilot @INCRajasthan @BJP4Rajasthan #loksabhaelection2024 #breakingnews #zeerajasthannews #ElectionsOnZee pic.twitter.com/lY56JmJVdv
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) April 19, 2024
Alwar Lok Sabha Chunav 2024: किशनगढ़बास: पुलिस अधीक्षक मनीष चौधरी ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण. पुलिस अधीक्षक मनीष चौधरी के साथ पुलिस बल रहा तैनात, पुलिस अधीक्षक मनीष चौधरी ने नवनिर्पेक्ष थाना परिसर का भी किया निरीक्षण, पुलिस अधीक्षक मनीष चौधरी ने कहा कि जिला खैरथल तिजारा के सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस बल, एवं अर्ध सैनिक बल के जवान मुस्तेदी से कर रहे हैं निगरानी.
Jaipur Lok Sabha Chunav 2024:
चुनाव पर्यवेक्षक नवनीत सिकेरा लिया कंट्रोल रूम का जायजा,
कंट्रोल रूम के जरिए देखा मतदान केंद्रों के लाइव मतदान,
अधिकांश मतदान केंद्रों की स्तिथि को देखकर जताई संतुष्टी,
जिन मतदान केंद्रों में दिखे 5 से अधिक मतदाता,
उस मतदान केंद्र के PRO को तुरंत कॉल कर दिए निर्देश,
Jaipur Lok Sabha Chunav 2024:
जयपुर शहर में सुबह 11 बजे तक 26.48 फीसदी मतदान. सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 31.63 फीसदी मतदान. विद्याधर नगर में सबसे कम 22.17 फीसदी मतदान.
Jaipur Lok Sabha Chunav 2024: शाहपुरा: जयपुर ग्रामीण से भाजपा प्रत्याशी राव राजेंद्र सिंह ने किया वोट. मतदान बूथ के बाहर लाइन में लगकर किया अपनी बारी का इंतजार, राव राजेंद्र सिंह ने की लोगों से घरों से निकलकर मतदान करने की अपील, राजस्थान की 25 सीट पर जीत का किया दावा, मोदी की गारंटी के साथ सरकार के किए गए विकास के कार्यों के दम पर जीतेगी भाजपा.
Jaipur Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव 2024
जयपुर शहर लोकसभा क्षेत्र में अब तक हुआ 26.48
विधानसभा- वोट प्रतिशत
हवामहल - 28.21
विद्याधर नगर - 22.17
सिविल लाइंस - 25.20
किशनपोल - 26.17
आर्दशनगर - 25.73
मालवीय नगर-24.59
सांगानेर -31.63
बगरू -27.2
लोकसभा क्षेत्र जयपुर ग्रामीण का अब तक का मतदान प्रतिशत = 22.2
कोटपूतली - 19.37
विराटनगर - 19.83
शाहपुरा - 22.72
फुलेरा-- 23.49
झोटवाड़ा - 23.80
आमेर - 23.38
जमवारामगढ़ - 25.55
बानसूर= 16.25
Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव-2024 के प्रथम चरण का सुबह 11 बजे तक मतदान प्रतिशत.
Jaipur Lok Sabha Chunav 2024: जयपुर
12 संसदीय सीटों पर सुबह 11 बजे तक 22.51 फीसदी मतदान.
गंगानगर-27.70 फीसदी, बीकानेर 21.50 फीसदी.
चूरू 24.56 फीसदी, झुंझुनूं 18.91 फीसदी.
सीकर 20.97 फीसदी मतदान, जयपुर ग्रामीण-22.02,
जयपुर शहर 26.48फीसदी, अलवर 24.58 फीसदी.
भरतपुर 20.93फीसदी,करौली-धौलपुर-18.74 फीसदी.
दौसा 20.88 फीसदी और नागौर-22.13 फीसदी वोटिंग.
Jaipur Lok Sabha Chunav 2024: जयपुर ग्रामीण के विराटनगर विधायक कुलदीप धनकड़ ने अपनी पत्नी के साथ डाला वोट.
Churu Lok Sabha Chunav 2024: चूरू
पूर्व विधायक अभिनेश महर्षि ने डाला वोट, अपने परिवार के साथ पहुंचे वोट डालने के लिए.
Jaipur Lok Sabha Chunav 2024: जयपुर ग्रामीण लोकसभा के आमेर विधानसभा के ग्राम बिलोंची भाग संख्या 156 पर तीन पीढ़ीओ ने एक साथ मतदान किया पूर्व सरपंच बिलोंची पंडित दामोदर प्रसाद दोतोलिया के साथ उनके पुत्र-पुत्रवधु,पौत्र,पौत्री पौत्रवधु ने मतदान किया.
Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024: महुआ पूर्व विधायक ओमप्रकाश हुड़ला ने अपने गांव हुड़ला के बूथ पर किया मतदान. मतदान कर ली सेल्फी. मतदान करने के बाद क्षेत्र में हुए रवाना. क्षेत्र में कर रहे कांग्रेस पार्टी के लिए अधिक से अधिक मतदान करने की अपील.
Karauli Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव 2024 मामला.
मण्डरायल के बूथ नम्बर 280 पर वोटों का बहिष्कार, जखौदा गाँव के लोगों ने किया वोटिंग करने से इनकार, मौके पर पहुचे प्रशासनिक अधिकारी, अधिकारियों ने की गाँव वालों से समझाइश हुई विफल. भाजपा प्रत्याशी के आने तक नहीं करेगें वोटिंग, अपनी मांगों को लेकर ग्रामीण डटे हट पर,
एसडीएम, तहसीलदार, DSP पहुंचे थे गांव में समझाइश को.
Jaipur Lok Sabha Chunav: Chomu
चौमूं विधानसभा इलाके में धीमी गति से चल रहा मतदान
अभी तक घर के कामकाज में ही व्यस्त है लोग
चौमूं विधानसभा क्षेत्र में 227 मतदान केंद्रों पर मतदान
2 लाख 54 हजार 184 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग
47 मतदान केंद्र संवेदनशील और अति संवेदनशील चिन्हित.
Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024: नदबई के गांव अटारी में मतदान केंद्र 134 पर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के पिता किशन स्वरूप शर्मा ने मतदान किया. कतार में इंतजार कर सादगी के बीच मुख्यमंत्री के पिता ने किया मतदान.
Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024: चुनाव संपन्न करवाने के लिए राजस्थान पुलिस के कार्मिकों के साथ-साथ, होमगार्ड, फोरेस्ट गार्ड एवं आरएसी जवान तैनात किए गए हैं. केंद्रीय पुलिस बलों की 175 कंपनियां भी मतदान के दौरान कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा में सहयोग करेंगी.इन कंपनियों को संवेदनशील क्षेत्रों में तैनात किया गया है.मतदान दिवस पर सघन जांच और निगरानी के लिए प्रत्येक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में फ्लाइंग स्क्वॉड, एसएसटी दल तैनात रहेंगे.
Bharatpur Lok Sabha Chunav 2024: Deeg: डीग विधायक शैलेश सिंह ने किया मतदान
#Deeg: डीग विधायक शैलेश सिंह ने किया मतदान, साथ ही किया ये बड़ा दावा@DRSHAILESHBJP @devendra_zee @BJP4Rajasthan #breakingnews #zeerajasthannews #ElectionsOnZee pic.twitter.com/1QmQiJybYM
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) April 19, 2024
Jhunjhunu Lok Sabha Chunav 2024: झुंझुनूं के पिलानी से इस वक्त की बड़ी खबर
यमुना जल की मांग को लेकर मतदान का बहिष्कार
7 गांवों के 10 मतदान केंद्रों पर किया जा रहा है बहिष्कार
इनमें में से छह मतदान केंद्र पर अब तक नहीं डाला एक भी वोट
तो वहीं चार मतदान केंद्रों पर डाला गया अब तक 1—1 वोट
प्रशासन लगातार समझाइश के प्रयास कर रहा है ग्रामीणों से
बनगोठड़ी कलां, हमीनपुर, गाडोली व ढक्करवाला गांव में बहिष्कार
इन चार गांवों में अब तक नहीं डाला गया एक भी वोट
तो वहीं बिशनपुरा, केहरपुरा, धींधवा बिचला में डाला है 1—1 वोट.
Dausa Lok Sabha Chunav: दौसा
लोकसभा चुनाव 2024
बापी गांव में निकाली गई वोट बरात
वोट बरात में कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा हुए शामिल
वही एक बुजुर्ग मतदाता को बिठाया गया चारपाई पर
साथ ही महिलाए मंगल गीत गाती हुई पहुंची वोट देने.
Bharatpur Lok Sabha Chunav 2024: रूपवास बयाना विधानसभा के खेरिया बिल्लोंच में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया, ग्रामीणों ने गांव में मौजूद शराब का ठेका हटाने की मांग की.
Ganganagar Lok Sabha Chunav: जिला अनूपगढ़
श्री गंगानगर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी पहुंची मतदान बूथ,
भाजपा प्रत्याशी प्रियंका बैलान पहुंची मतदान बूथ,
बूथ संख्या 39 पर मतदाताओं से की बातचीत,
मीडिया से बातचीत में बोली भाजपा प्रत्याशी
मोदी जी को मजबूत करने में मतदाताओं इस बार है भारी उत्साह.
Hanumangarh Lok Sabha Chunav 2024:
हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय पर मतदान की अलग अलग तस्वीरें देखने को मिली और जिले में प्रशासन के प्रयासों का असर देखने को मिल रहा है. क्या बुजुर्ग क्या विकलांग,महिलाएं मतदान के लिए सुबह से ही घर से निकलना शुरु हो गये, तो वहीं स्काउट गाइड के बच्चे और स्वयं पोलिंग पार्टियां मतदान मे मदद करते नजर आये और पुलिस प्रशासन भी चाक चौबंद दिखा तो जिला कलेक्टर स्वयं समय समय पर मनीटरिंग करते दिखें और 10 बजे तक जिले की पांचो विधानसभायों मे करीब 17 प्रतिशत मतदान हो चुका है.
Rajasthan Lok Sabha Election 2024:
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आज अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
लोकतंत्र के इस महापर्व में आप भी भागीदार बनकर देश को विकसित राष्ट्र बनाने में सहयोग करें।
मतदान हमारा परमकर्तव्य है और इसको पूरा करने के लिए हम सब मिलकर मतदान जरूर करें।
#LokSabhaElection #BJP #BJPRajasthan pic.twitter.com/MWYQuU4ULc— Diya Kumari (Modi Ka Parivar) (@KumariDiya) April 19, 2024
Sikar Lok Sabha Chunav 2024: Sikar
फतेहपुर: 18वीं लोकसभा को लेकर हो रहा है मतदान. सुबह नौ बजे तक 8.93% हुआ मतदान, मतदाता कर रहे हैं अपने मताधिकार का प्रयोग, फतेहपुर विधानसभा में है 247 है कुल बूथ.
Rajasthan Lok Sabha Election 2024: शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के लिए कुल 76,962 सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है.
Sikar Lok Sabha Chunav 2024:
दातारामगढ़ में चल रहा है शांतिपूर्ण मतदान
वयस्क मतदाता कर रहे हैं प्रथम बार मताधिकार का प्रयोग
अठारह प्रतिशत हो चुका है मतदान
278 बूथों पर चल रहा है मतदान
Churu Lok Sabha Chunav: रतनगढ़ (चूरू)
रतनगढ़ विधानसभा में धीमी गति से चल रहा है मतदान,
अब तक 10.16 प्रतिशत लोगों ने किया मत का प्रयोग,
क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है मतदान की प्रकिया
Jaipur Lok Sabha Chunav:
जयपुर के सोडाला में वोटिंग को लेकर उत्साह।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में लग रही कतारें।
एक बूथ पर 50 से अधिक मतदाता कतार में।
पुरुष और महिला मतदाता धैर्य पूर्वक कर रहे बारी का इंतजार।
कई बुजुर्ग वोटर भी धैर्य के साथ खड़े लाइन में.
Jaipur Lok Sabha Chunav:
लोकसभा चुनाव—2024 के प्रथम चरण का मतदान
उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने किया मतदान
प्रदेश के 12 संसदीय क्षेत्र की जनता से अपील
दीया कुमारी ने कहा पहले मतदान करे देश को मजबूत करे
देश का विकास होगा,रोजगार के अवसर बढेंगे.
Alwar Lok Sabha Chunav: खैरथल- तिजारा के मुंडावर विधानसभा में अब तक 11.05 प्रतिशत मतदान हुआ.
Jaipur Lok Sabha Chunav: बस्सी
पालावाला जाटान में सुबह से नही हुआ मतदान
ग्रामीण नौ बार कर चुके चुनावो का बहिष्कार-
बस्सी से तुंगा में परिसीमन के बाद लोगों की बढ़ती जा रही है नाराजगी
पहले अक्टूबर 2020 में पंचायत चुनाव और जुलाई 2021 में पंचायत उपचुनाव का ,सितम्बर 2021 पंचायत समिति सदस्य व जिला परिषद सदस्य, मई 2022 में पंचायत उपचुनाव,नवम्बर 2022 ,मई 2023 में पंचायत उपचुनाव,अगस्त 2023 मे पंचायत उपचुनाव और नवम्बर 2023 में विधानसभा चुनाव ,जनवरी 2024 में पंचायत उपचुनाव का पालावाला जाटान के ग्रामीण चुनाव का कर चुके बहिष्कार
प्रशासन ग्रामीण से कर रहे हैं मतदान करने के लिए अपील
वही कानुन व्यवस्था को लेकर तुंगा थाना प्रभारी महेश कुमार सहीत पुलिस जाप्ता तैनात
वही पोलिंग बूथ पर adm,sdm,acp sho सहित प्रशासन कर चुके हैं निरक्षण
ग्रामीणों ने कहा जब तक हमारी मांग नही मानेगें तब तक नही करेंगे मतदान.
DGP यूआर साहू ने पत्नी के साथ किया मतदान
आनंदीलाल पोद्दार बघिर विद्यालय स्थित मतदान केंद्र पर किया मतदान
आमजन से की ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करने की अपील.
Dausa Lok Sabha Chunav:
लोकसभा चुनाव 2024
जिले में मतदान की प्रक्रिया सुचारू
वही दो जगहों पर ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार
महवा के बरितकी में मतदान का बहिष्कार
गांव में बने कचरे डीपो का ग्रामीणों में विरोध
वही दौसा के बीगास गांव में भी वोटिंग का बहिष्कार
गांव को ठिकरिया पंचायत में जोड़ने का विरोध
पूर्व में हिंगोटिया पंचायत में जुड़ा था बिगास गांव
Jaipur Lok Sabha Chunav: बस्सी
पालावाला जाटान में सुबह से नही हुआ मतदान. ग्रामीण नौ बार कर चुके चुनावो का बहिष्कार. बस्सी से तुंगा में परिसीमन के बाद लोगों की बढी नाराजगी.
प्रशासन ग्रामीण से कर रहे, मतदान करने की अपील. ग्रामीणों ने कहा- जब तक हमारी मांग नही मानेंगे. तब तक ग्रामीण नहीं करेंगे मतदान.
करौली लोकसभा चुनाव 2024,
लोकसभा चुनाव में मतदान की धीमी शुरुआत, सुबह 9 बजे तक लोकसभा क्षेत्र में 9.71 प्रतिशत मतदान, सर्वाधिक धौलपुर विधानसभा में 11.85 और सबसे कम टोडाभीम में 7.82 फीसदी मतदान, बाड़ी विधानसभा में 10.48, बसेड़ी 10.57, हिंडौन 9.60, करौली 8.75 राजाखेड़ा 11.18 और सपोटरा 8.42 प्रतिशत मतदान.
Jaipur Lok Sabha Chunav: जयपुर
जयपुर लोकसभा क्षेत्रों में कई जगह पर आई ईवीएम मशीनों में प्रॉब्लम, जयपुर ग्रामीण में तकरीबन 34 मतदान केंद्रों पर आई शिकायत, जयपुर शहर में 41 मतदान केन्द्रों पर आई मशीनों में तकनीकी प्रॉब्लम, जिला निर्वाचन की टीम ने तुरंत मशीनों को किया रिप्लेस, जयपुर ग्रामीण में 8 बैलट यूनिट, 9 कंट्रोल यूनिट व 17 वीवीपैट मशीनों में आई खराबी, जयपुर शहर में 12 बैलट यूनिट, 8 कंट्रोल यूनिट व 21 वीवीपैट मशीनों में आई खराबी.
Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024: झुंझुनूं
हैप्पी आवर्स में मतदान को लेकर हैप्पी करने वाले आंकड़े
शुरू के दो घंटे में झुंझुनूं लोकसभा क्षेत्र में 8.83 प्रतिशत मतदान
सर्वाधिक 10.1 प्रतिशत मतदान हुआ है झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र में
तो सबसे कम मतदान हुआ है 8.12 प्रतिशत नवलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में
अभी मतदान के लिए शेष है नौ घंटे और
सुबह सात से नौ बजे तक के आंकड़े हुए जारी
पिलानी में 8.89, सूरजगढ़ में 8.35, मंडावा में 8.70 में हुआ मतदान
उदयपुरवाटी में 8.39, खेतड़ी में 9.12 तथा फतेहपुर में 8.93 प्रतिशत मतदान.
Rajasthan Lok Sabha Election 2024: नदबई में सुबह 9:00 तक 10. 49% मतदान।
भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा मतदान.
Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024: 18वीं लोकसभा को लेकर हो रहा है मतदान
सुबह नो बजे तक 8.93% हुआ मतदान
मतदाता कर रहे हैं अपने मताधिकार का प्रयोग
फतेहपुर विधानसभा में है 247 है कुल बूथ.
Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024: बीकानेर लोकसभा चुनाव- 2024
अनूपगढ़ विधानसभा में सुचारू रूप से हो रहा है मतदान,
सुबह 9 बजे तक 13.77 प्रतिशत हो चुका है मतदान,
मतदान केंद्रों पर मतदाता कतारों में,
आज शाम 6 बजे तक होगा मतदान.
Rajasthan Lok Sabha Election 2024: जयपुर शहर लोकसभा क्षेत्र की सभी विधानसभाओं का अबतक का मतदान प्रतिशत
विधानसभा----- वोट प्रतिशत
सिविल लाइंस - 11.89%
विद्याधर नगर - 10.46%
मालवीय नगर-11.54%
आर्दशनगर - 8.51%
हवामहल -11.55%
किशनपोल - 11.66%
सांगानेर - 7.00%
बगरू -12.04%
Jaipur Lok Sabha Chunav:
शांति नगर, हसनपुरा मतदान केंद्र पर जारी मतदान।
PHED कार्यालय में चल रहा मतदान।
इस दौरान दिखी मतदान की सुखद तस्वीर।
88 वर्षीय विमला देवी ने किया मतदान।
अपने परिजनों के साथ ऑटो में मतदान केंद्र पहुंची विमला देवी।
मतदान के बाद प्रसन्न अवस्था में दिखी विमला देवी।
कहा, मतदान है हमारा अधिकार।
उन्होंने सभी से अपने अधिकार का उपयोग करने की अपील की।
Bikaner Lok Sabha Chunav:
बूथ के पास मधुमखियो का हमला,
कांग्रेस टेबल पर हमला,
कांग्रेस टेबल छोड़ भागे,
बीकानेर के 14 नंबर बूथ की बताई जा रही घटना
Alwar Lok Sabha Chunav: जगढ़ (अलवर)-अलवर लोकसभा चुनाव 2024, राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ विधानसभा में 9 बजे तक 10. 97% हुआ मतदान,शांतिपूर्ण चल रहा है मतदान.
Jaipur Lok Sabha Chunav:
12 संसदीय सीटों पर दो घंटे में 10.34 फीसदी मतदान
गंगानगर-14.14 फीसदी, बीकानेर 10 फीसदी।
चूरू 11.50 फीसदी, झुंझुनूं 8.83 फीसदी।
सीकर 9.69फीसदी मतदान, जयपुर ग्रामीण-10.94,
जयपुर शहर 11.10फीसदी, अलवर 12.03 फीसदी।
भरतपुर 9.85फीसदी,करौली-धौलपुर-9.71 फीसदी।
दौसा 9.70 फीसदी और नागौर-10.34 फीसदी वोटिंग.
Jaipur Lok Sabha Chunav:
लोकतंत्र के महाउत्सव में भागीदारी निभाने पहुंचे 3 फीट के पति पत्नी व भाई,
तीनो को देखकर मतदान केंद्र के बाहर खड़े लोगों में कौतूहल.
Bharatpur Lok Sabha Chunav 2024: वैर (भरतपुर)
बीजेपी सांसद प्रत्याशी रामस्वरूप कोली पहुंचे मतदान बूथ संख्या 173
परिवार के साथ किया मतदान
आमजन की तरह लाइन में खड़े होकर किया अपनी बारी का इंतजार
मतदान से पहले गणेश मंदिर पर लगाई धोक.
Nagaur Lok Sabha Chunav 2024: मकराना
मकराना के सभी मतदान केंद्रों पर सुबह 9:00 बजे तक 10.80 प्रतिशत हुआ मतदान,
9:00 बजे बाद मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लगने लगी लंबी कतारे,
दिव्यांग मतदाताओं में भी मतदान को लेकर देखा गया उत्साह,
सभी मतदान केंद्रों पर शांति पूर्ण तरीके से जारी है मतदान.
Jaipur Lok Sabha Chunav:
जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र के झोटवाड़ा विधानसभा में अब तक सर्वाधिक मतदान 13.12%
Nagaur Lok Sabha Chunav 2024: नागौर लोक सभा क्षेत्र
विधानसभा वार मत प्रतिशत प्रातः 9:00 बजे तक
नावां -11.94
परबतसर -11.25
नागौर -11.67
मकराना -10.80
डीडवाना -8.13
जायल-10.91
लाडनूं -8.82
खींवसर -9.26 प्रतिशत
Jaipur Lok Sabha Chunav:
लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव में आहुति
राज्यपाल कलराज मिश्र कुछ देर में करेंगे मतदान
महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय रेजिडेंसी रूम नंबर 1 में करेंगे मतदान
सरदार पटेल मार्ग सी स्कीम में है पोलिंग बूथ
कुछ ही देर में पोलिंग बूथ पहुंचेंगे राज्यपाल कलराज मिश्र
आदर्श मतदान केंद्र है रेजिडेंस स्कूल
Jaipur Lok Sabha Chunav:
खेल उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने किया मतदान. जयपुर ग्रामीण लोक सभा क्षेत्र के झोटवाड़ा विधानसभा में अबतक मतदान 12.13 प्रतिशत.
Jaipur Lok Sabha Chunav:
लोकसभा क्षेत्र जयपुर ग्रामीण का 9 बैजे तक मतदान प्रतिशत
झोटवाड़ा - वोट प्रतिशत
विराटनगर - 10.7 %
शाहपुर - 12.33%
कोटपूतली - 10.49%
फुलेरा-- 10.21%
बानसूर - 7.77%
जमवारामगढ़ - 10.27%
आमेर - 11.47%
Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024: जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र के शाहपुरा विधानसभा में अबतक 12. 33 % हुआ मतदान.
Rajasthan Lok Sabha Election 2024: आमेर विधानसभा में 11.47% को मतदान
Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024: जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र के जमवारामगढ़ विधानसभा में अबतक 10. 27 % हुआ मतदान.
Bharatpur Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव 2024
डीग - कुम्हेर मे 9.00 बजे तक 8. 31 प्रतिशत.
Churu Lok Sabha Chunav:
सरदारशहर विधानसभा में 9:00 बजे तक 9.93% हुआ मतदान.
सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र में बनाए गए कल 306 मतदान केंद्र,
3 लाख 7 हजार 876 मतदाता है सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र में,
9 बजे तक 30 हज़ार 800 मतदाताओं ने किया मतदान,
37 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात,
मतदान केंद्रों पर लगी है महिला और पुरुषों की लाइन.
Jaipur Lok Sabha Chunav:
12 संसदीय सीटों पर दो घंटे में 10.34 फीसदी मतदान
गंगानगर-14.14 फीसदी, बीकानेर 10 फीसदी।
चूरू 11.50 फीसदी, झुंझुनूं 8.83 फीसदी।
सीकर 9.69फीसदी मतदान, जयपुर ग्रामीण-10.94,
जयपुर शहर 11.10फीसदी, अलवर 12.03 फीसदी।
भरतपुर 9.85फीसदी,करौली-धौलपुर-9.71 फीसदी।
दौसा 9.70 फीसदी और नागौर-10.34 फीसदी वोटिंग।
Rajasthan Lok Sabha Election 2024: नागौर से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार हनुमान बेनीवाल ने अपने पैतृक गांव बरणगांव में किया मतदान.
Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024: कोटपुतली
लोकसभा 2024 के लिए प्रथम चरण के मतदान सुबह से जारी,
जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र में कुल 2128 बूथों पर हो रहा हैं मतदान,
वहीं कोटपुतली विधानसभा क्षेत्र में कुल 226 बूथों पर 02 लाख 28 हजार 201 मतदाता कर रहे हैं अपने मत का उपयोग,
कोटपूतली विधानसभा के संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों पर की जा रही विशेष निगरानी,
सुबह 7:00 से लेकर शाम 6:00 तक होगा मतदान,
स्थानीय प्रशासन ने शांतिपूर्ण मतदान करवाने के लिए कसी कमर,
पुलिस प्रशासन की चाक चोबंध व्यवस्था,
अति संवेदनशील और संवेदनशील बूथ पर हैं पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता मौजूद.
Sikar Lok Sabha Chunav 2024:
मोहनपुरा खरकड़ा के ग्रामीण नहीं कर रहे हैं मतदान. पेयजल समस्या को लेकर ग्रामीण कर रहे हैं मतदान का बहिष्कार। मतदान शुरू होने के शुरुआती 2 घंटे में अभी तक यहां एक भी मतदाता ने नहीं किया मतदान। मतदान बहिष्कार की चेतावनी के बाद तहसीलदार मुनेश सर्वा ने चौपाल कर ग्रामीणों से मतदान करने की थी समझाइश।लेकिन ग्रामीण अभी तक अपनी मांग पर अड़े हैं। फिलहाल तहसीलदार व थानाधिकारी मोहनपुरा में मौजूद है।ग्रामीणों से मतदान करने की कर रहे हैं समझाइश.
Jaipur Lok Sabha Chunav: जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र के फुलेरा विधानसभा में अब तक 10 पॉइंट 21% मतदान.
Dholpur Lok Sabha Chunav 2024:
जिला निर्वाचन अधिकारी धौलपुर श्रीनिधि बीटी के निर्देशन में चलाई गई स्वीप का दिखा असर. शिवानी पुत्री सुरेश चंद निवासी ग्राम डोमपुरा मड़ासिल. सरमथुरा ने वैवाहिक बंधन में बंधने से पूर्व लोकतंत्र में आहुति देकर लोकतंत्र का पहले थामा हाथ,पेश की मिसाल. मतदान करके वोट का महत्व समझ खुशी से सेल्फी लेकर किया खुशी का इजहार. जिलेभर में शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया जारी. नव मतदाताओं में मतदान को लेकर भारी उत्साह. जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीनिधि बीटी एवं जिला पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा खुद संभाले हुए है सुरक्षा का मोर्चा,हर गतिविधि पर पैनी नजर.
Jaipur Lok Sabha Chunav: जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र के जमवारामगढ़ विधानसभा में अबतक 10. 27 % हुआ मतदान.
Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024: नोहर,
चूरू लोकसभा के नोहर विधानसभा मे मतदान शुरू
नोहर के गौरीशंकर बिहाणी कन्या महाविद्यालय में नोहर व भादरा विधानसभा क्षेत्र की मतदान को लेकर ईवीएम मशीन का केन्द्र बनाया गया है.
नोहर विधानसभा क्षेत्र में कुल दो लाख 83 हजार मतदाता हैं.
जिनमें एक लाख 49 हजार 545 पुरुष मतदाता व एक लाख 33 हजार 962 महिला मतदाता है.
दो सहायक मतदान सहित 264 मतदान केन्द्र बनाए गए हे। इसके अलावा 32 सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं.
Rajasthan Lok Sabha Election 2024: किशनगढ़ बास
अलवर लोकसभा चुनाव मतदान कार्यक्रम के तहत किशनगढ़ बास क्षेत्र में शांति पूरक हो रहा है मतदान. विधानसभा किशनगढ़ बास विधानसभा मुख्यालय किशनगढ़ बास पर मुख्य मतदान केंद्र राज्यकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शादी के मंडप की तरह सजा हुआ है मतदान केंद्र. मतदाताओं के मतदान केंद्र में पहुंचने पर बज उठती है शहनाइयां. मतदान केंद्र में बने ऐतिहासिक टाल बने हुए हैं आकर्षण का केंद्र. केंद्र पर पुलिस बल की है माकूल व्यवस्था.
Rajasthan Lok Sabha Election 2024: GangapurCity
बामनवास: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रचार प्रसार चरम पर, कांग्रेस नेता सचिन पायलट आज बामनवास दौरे पर, कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को करेंगे संबोधित, दोपहर 1:00 बजे खेड़ली पहुंचने का है कार्यक्रम, सभा स्थल पर तैयारियो को दिया जा रहा अंतिम रूप, विधायक इंदिरा मीणा ने भी लिया तैयारियो का जायजा, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.