Rajasthan News: हर साल एक लाख नियुक्तियां होंगी, भर्तियां ज्यादा भले ही हो जाएं लेकिन एक भी कम नहीं होगी- CM भजनलाल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2456551

Rajasthan News: हर साल एक लाख नियुक्तियां होंगी, भर्तियां ज्यादा भले ही हो जाएं लेकिन एक भी कम नहीं होगी- CM भजनलाल

Rajasthan Politics: राजस्थान में होने वाली नई भर्तियों को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा गंभीर हैं. सीएम ने पंचायतीराज विभाग के कार्यक्रम में कहा कि मैंने आरपीएससी और कर्मचारी चयन बोर्ड से कहा है कि परीक्षाएं जल्दी-जल्दी करवाएं. 

CM Bhajanlal Sharma

Rajasthan Politics: राजस्थान में होने वाली नई भर्तियों को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा गंभीर हैं. सीएम ने पंचायतीराज विभाग के कार्यक्रम में कहा कि मैंने आरपीएससी और कर्मचारी चयन बोर्ड से कहा है कि परीक्षाएं जल्दी-जल्दी करवाएं. दरअसल ये लोग छुट्टियों में ही परीक्षाएं करवाते हैं. 

यह भी पढ़ें- Alwar News: 3 महीने के लंबे इंतजार के बाद पांडुपोल हनुमान जी के हुए दर्शन, अब हर...

 

इनका कहना है कि अगले डेढ़-दो साल तक सभी छुट्टियों में परीक्षाओं की तारीख बुक हो गई है, तो मैंने उनसे कहा कि हम एक-दो छुट्टी और कर देंगे. लेकिन आप परीक्षाएं जल्दी करवाओ. जिससे हमारे युवाओं को जल्दी रोजगार मिले. सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि हमने एक साथ 90 हजार वैकेंसी निकालने का फैसला किया है. 

 

29 सितंबर को कैबिनेट की बैठक में हमने यह फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि इस वैकेंसी के बाद प्रदेश के हर गांव से 2-3 लोग सरकारी नौकरी में होंगे. सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि यह पद एक-दो साल में खाली नहीं हुए हैं. यह पद कई सालों से खाली पड़े हैं, लेकिन उन लोगों ने कभी भी इन पदों को भरने की कोशिश नहीं की. 

 

CM भजनलाल शर्मा ने कहा कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के 60 हज़ार सफाई कर्मियों के 23 हजार और वाहन चालकों के पदों पर हम निष्पक्ष भर्ती करेंगे. इसमें परीक्षा होगी. किसी तरह का कोई इंटरव्यू नहीं होगा. एक साल में 1 लाख भर्तियां करेंगे. आज भी आपसे कह रहा हूं. ज्यादा भले ही हो जाए. लेकिन एक भी वैकेंसी कम नहीं होगी.

Trending news