Rajasthan News: मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने CM भजनलाल शर्मा का नामकरण किया. उन्होंने कहा कि सीएम का नाम पंडित भजनलाल गुर्जर करता हूं.
Trending Photos
Rajasthan News: गुर्जर समाज की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का गुर्जर समाज ने अभिनन्द किया.
समारोह में उप मुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा, मंत्री जवाहर सिंह बेढम, महंत सुरेशदास महाराज, गुर्जर नेता विजय बैंसला, भाजपा नेता अलका गुर्जर, देवनारायण बोर्ड के चेयरमैन ओपी भड़ाना और मांडल विधायक उदयलाल भड़ाना, पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर, पूर्व विधायक मानसिंह, जयपुर नगर निगम हेरिटेज से महापौर मुनेश गुर्जर सहित गुर्जर समाज के प्रबुद्धजन मौजूद रहे.
कार्यक्रम में गुर्जर समाज के नेताओं ने समाज के उत्थान और शिक्षा के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के सामने कई मांग रखी. मुख्य रूप से भीलवाड़ा में भगवान देवनारायण के नाम से यूनिवर्सिटी खोलने की मांग रखी गई. साथ ही पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर ने गुर्जर समाज से मंत्री बनाने की मांग रखते हुए मांडल विधायक उदय लाल भड़ाना को मंत्री बनाने और अन्य नेताओं को बोर्ड में शामिल करने की मांग रखी.
कार्यक्रम में गुर्जर समाज से सीएम भजनलाल शर्मा के जुड़ाव को देखते हुए राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने सीएम और स्वयं का नया नामकरण किया. उन्होंने मंच से कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का ननिहाल गुर्जरों के गांव में है. अपना नाम पंडित जवाहर सिंह बेढम और सीएम का नाम पंडित भजनलाल गुर्जर करता हूं. इस पर गुर्जर समाज के लोगों ने सीएम का जोरदार अभिनंदन किया.
वहीं सीएम भजनलाल ने सम्बोधन में गुर्जर समाज को सम्बोधित करते हुए उनके बलिदान और महापुरुषों को याद किया. सीएम ने भगवान देवनारायण को याद करते हुए कहा कि भगवान देवनारायण ने गौसेवा करते हुए गिरिराज धरना की संस्कृति सेवा को बढ़ाने का काम किया. सरकार ने गोकल्याण सेवा आयोग बनाया.
सीएम ने विपक्षी पार्टियों को निशाने पर लेते हुए कहा कि कई पार्टी आती हैं, समाज के नाम पर वोट मांगती है सपने दिखाती है. उन्होंने वोट लिया लेकिन काम नहीं किया. उन्होंने कहा कि विश्वास दिलाना चाहूंगा आपके विश्वास को यह सरकार नहीं तोड़ेगी. उन्होंने कहा कि गुर्जर समाज को मेरे से ज्यादा कोई नहीं जानता, आप विश्वास और भरोसे को आगे भी बनाए रखें.