जयपुर शहरवासियों को नए बस स्टैंड की सौगात,मेट्रो का भी होगा बस स्टैंड तक विस्तार..इस दिन से होगी सर्विस शुरू
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2324639

जयपुर शहरवासियों को नए बस स्टैंड की सौगात,मेट्रो का भी होगा बस स्टैंड तक विस्तार..इस दिन से होगी सर्विस शुरू

Rajasthan news: जयपुर शहरवासियों को नए बस स्टैंड की सौगात जल्द मिलेगी. साथ ही मेट्रो लाइन का भी बस स्टैंड तक विस्तार होगा. जानिए किस दिन से ये सर्विस शुरू हो रही है.

symbolic picture

New Bus Stand at Hirapura in Jaipur: 1 सितंबर से जयपुर शहरवासियों को नए बस स्टैंड की सौगात मिलने जा रही है. अजमेर रोड पर हीरापुरा में नया बस स्टैंड शुरू होने जा रहा है. बस स्टैंड से राजस्थान रोडवेज की बसें और प्राइवेट बसें साथ-साथ चलेंगी. बस स्टैंड शुरू करने को लेकर परिवहन विभाग और रोडवेज प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है.

जयपुर के हीरापुरा में अजमेर रोड पर प्रदेश का पहला ऐसा बस स्टैंड शुरू होने जा रहा है, जहां से एयरपोर्ट की तर्ज पर बसें संचालित होंगी. यानी राजस्थान रोडवेज की सरकारी बस हो या फिर निजी बस संचालकों की प्राइवेट बसें, सभी एक साथ संचालित होंगी. बस स्टैंड का संचालन राजस्थान राज्य बस अड्डा विकास प्राधिकरण शुरू करने जा रहा है. प्राधिकरण ने बस संचालन को लेकर प्रस्ताव तैयार कर लिया है और इन प्रस्तावों पर जल्द ही डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा की मुहर लगते ही इन्हें लागू किया जाएगा.

बस स्टैंड से शुरूआत में रोडवेज की अजमेर आने-जाने वाली एक चौथाई बसें संचालित होंगी. वहीं सभी तरह की स्टेज कैरिज की निजी बसें और लोक परिवहन बसें भी यहीं से संचालित होंगी. बस अड्डा विकास प्राधिकरण बस स्टैंड से बसें चलाने के लिए प्रति बस फीस निर्धारित करेगा. यह फीस 100 रुपए से 200 रुपए के बीच में हो सकती है. वहीं जयपुर शहरवासियों को राहत देते हुए बस स्टैंड तक सीधे मेट्रो से पहुंचने की सुविधा भी मिलेगी. जयपुर मेट्रो प्रशासन ने 200 फीट बाईपास से हीरापुरा तक मेट्रो का विस्तार करने के लिए राज्य सरकार को पत्र लिखा है.

क्या है बस टर्मिनल के संचालन का प्रारूप ?

- बस स्टैंड की पार्किंग में कॉन्ट्रैक्ट कैरिज की करीब 250 बसें पार्क हो सकेंगी

- प्रति बस 24 घंटे के लिए 200 रुपए रहेगा पार्किंग शुल्क

- रोड साइड पार्किंग पर बस का काटा जाएगा चालान

- अजमेर रूट की रोडवेज की 25 प्रतिशत बसें पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चलेंगी

- ये बसें सिंधीकैम्प से चलेंगी, कुछ देर के लिए हीरापुरा में होगा ठहराव

- रोडवेज बसों के लिए बुकिंग विंडो रोडवेज प्रशासन तैयार करेगा

- अजमेर रूट की स्टेज कैरिज और लोक परिवहन बसें भी यहां से चलेंगी

- इन बसों के लिए बुकिंग विंडो की व्यवस्था खुद बस ऑपरेटर्स करेंगे

- 200 फीट बाइपास से हीरापुरा बस स्टैंड तक मेट्रो का विस्तार भी प्रस्तावित

- इसके लिए बस स्टैंड पर मेट्रो स्टेशन बनाने के लिए जगह तलाशी जाएगी

बस स्टैंड तक यात्रियों के आवागमन के लिए परिवहन विभाग ने कवायद तेज कर दी है. इसके लिए सिंधीकैम्प बस स्टैंड से हीरापुरा बस टर्मिनल तक और शहर के अन्य रूटों से हीरापुरा बस स्टैंड तक पहुंचने के रूटों पर वाहन चलाए जाएंगे. इन रूटों पर लो फ्लोर बसें, टैम्पो, मैजिक या मिनी बसें संचालित की जाएंगी. परिवहन विभाग ने जयपुर शहर के दोनों आरटीओ को इन रूटों का चिन्हीकरण करने और मार्गों पर नए परमिट देने के निर्देश दिए हैं. बस अड्डा विकास प्राधिकरण की अध्यक्ष श्रेया गुहा लगातार बस स्टैंड के संचालन की मॉनिटरिंग कर रही हैं.

शहर से कैसे पहुंचेंगे बस स्टैंड तक ?

- जयपुर के दोनों आरटीओ और ट्रैफिक पुलिस प्लान तैयार कर रहे

- सिंधीकैम्प बस स्टैंड से हीरापुरा बस टर्मिनल तक का मार्ग

- साथ ही अन्य प्रमुख वैकल्पिक मार्गों का 15 दिन में सर्वे होगा

- इन रूटों पर नो पार्किंग जोन, नाे स्टॉपिंग जोन, बस स्टॉप अधिसूचित होंगे

- इन मार्गों पर जेसीटीएसएल की लो फ्लोर बसों को चलाया जाना संभव

- मिनी बस, टैम्पो संचालन के लिए 15 दिन में प्रस्ताव तैयार किए जाएंगे

- रेक्सको के 40 सुरक्षा गार्ड यहां पर सुरक्षा व्यवस्था को संभालेंगे

Trending news