Jaipur News:जयपुर एयरपोर्ट से कमर्शियल एंगल से चल रही फ्लाइट, धर्मनगरी के लिए आंकड़ा शून्य
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2229305

Jaipur News:जयपुर एयरपोर्ट से कमर्शियल एंगल से चल रही फ्लाइट, धर्मनगरी के लिए आंकड़ा शून्य

Jaipur Airport News:जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से रोजाना औसतन 61 फ्लाइट संचालित हैं, लेकिन गर्मियों की छुट्टियों में शहरवासी जिन शहरों के लिए यात्रा करना चाहते हैं, उनके लिए सीधी हवाई सेवा उपलब्ध नहीं हैं.

Jaipur News

Jaipur Airport News:जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से रोजाना औसतन 61 फ्लाइट संचालित हैं, लेकिन गर्मियों की छुट्टियों में शहरवासी जिन शहरों के लिए यात्रा करना चाहते हैं, उनके लिए सीधी हवाई सेवा उपलब्ध नहीं हैं. इसके लिए हवाई यात्रियों को कनेक्टिंग फ्लाइट पकड़ने का विकल्प दिया जा रहा है. क्यों है ऐसे शहरों के लिए फ्लाइट्स की कमी, क्या केवल कमर्शियल एंगल से चल रही हैं फ्लाइट्स.

अयोध्या में श्री राम मंदिर का उद्घाटन होने के तुरंत बाद 1 फरवरी से जयपुर से अयोध्या के लिए फ्लाइट शुरू हुई,लेकिन मात्र 1 महीने बाद ही यह फ्लाइट बंद हो चुकी है. जयपुर से मां वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए जम्मू जाने वाले यात्रियों की भी फ्लाइट की भारी डिमांड रहती है, लेकिन इस रूट पर कोई सीधी फ्लाइट उपलब्ध नहीं है. 

यह परेशानी केवल अयोध्या या जम्मू जाने के लिए नहीं है, बल्कि देश के कई ऐसे शहरों के लिए फ्लाइट्स की कमी देखने को मिल रही है, जहां के लिए जयपुर से यात्री सीधी फ्लाइट पकड़कर पहुंचना चाहते हैं. दरअसल यूं तो जयपुर एयरपोर्ट से रोजाना औसतन 61 फ्लाइट संचालित होती हैं. इनमें रोज औसतन 57 घरेलू फ्लाइट देश के 18 शहरों के लिए संचालित होती हैं. लेकिन ज्यादातर शहर ऐसे हैं, जो कमर्शियली वायबल हैं. 

यानी एयरलाइन ज्यादातर उन्हीं शहरों के लिए फ्लाइट चला रही हैं, जहां उन्हें घाटा नहीं झेलना पड़े. दरअसल पर्यटन या धार्मिक महत्व के शहरों के लिए कई बार कुछ दिनों के लिए हवाई यात्रियों की कमी हो जाती है. ऐसे में कहीं आर्थिक नुकसान न हो, इसके लिए एयरलाइंस इन शहरों के लिए फ्लाइट चलाने से बचना चाहती हैं.

जयपुर से देश के 18 शहरों के लिए हवाई सेवा

- जयपुर से दिल्ली, मुम्बई, बेंगलूरु, हैदराबाद, चेन्नई, कोलकाता के लिए फ्लाइट
- अहमदाबाद, पुणे, गोवा, सूरत, उदयपुर, जोधपुर, भोपाल, इंदौर के लिए फ्लाइट

- लखनऊ, चंडीगढ़, देहरादून, बेलगाम के लिए भी सीधी फ्लाइट्स उपलब्ध

धार्मिक महत्व के किन शहरों के लिए फ्लाइट की दरकार
- वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शनार्थियों के लिए हो सीधी फ्लाइट

- दोपहर 2:25 बजे वाराणसी की फ्लाइट SG-3261 डेढ़ साल से बंद
- अयोध्या के लिए सुबह 7:15 बजे की फ्लाइट SG-3421 मार्च से बंद

- जम्मू के लिए मां वैष्णो देवी के दर्शनार्थियों की लंबे से फ्लाइट की मांग
- स्वर्ण मंदिर के लिए शाम 5:40 बजे अमृतसर की फ्लाइट SG-3759 डेढ़ साल से बंद

- कामाख्या मंदिर के लिए गुवाहाटी की फ्लाइट SG-696 हुई 31 मार्च से बंद
- शिरडी सांई बाबा के लिए मार्च 2019 तक थी सीधी फ्लाइट, 5 साल से नहीं

गर्मियों की छुट्टियों में जयपुर शहरवासी परिवारजनों के साथ धार्मिक महत्व के शहरों के लिए हवाई यात्रा करना चाहते हैं, लेकिन सीधी फ्लाइट्स की कमी है. हरिद्वार-ऋषिकेश के लिए देहरादून के लिए सीधी फ्लाइट उपलब्ध हैं,लेकिन इसके अलावा ज्यादातर धार्मिक महत्व के शहरों के लिए सीधी फ्लाइट नहीं हैं. वहीं पर्यटन महत्व के शहरों की बात की जाए तो इनके लिए भी सीधी फ्लाइट्स की कमी है.

पर्यटन महत्व के इन शहरों के लिए क्यों नहीं सीधी फ्लाइट
- सुबह 8:40 बजे धर्मशाला की फ्लाइट SG-3441 थी, पिछले ढाई साल से बंद

- बागडोगरा के लिए 2 साल पूर्व तक थी सीधी फ्लाइट, अब बंद
- मार्च तक पंतनगर के लिए थी फ्लाइट, लेकिन शिमला, कुल्लू के लिए नहीं

- हिमाचल प्रदेश जाने वालों के लिए केवल चंडीगढ़ की फ्लाइट्स का विकल्प
- श्रीनगर, लेह के लिए इन दिनों पर्यटकों की है भारी डिमांड, फ्लाइट नहीं

- दक्षिण भारत के कोचीन, मदुरई, त्रिवेन्द्रम के लिए भी सीधी फ्लाइट्स नहीं

यह भी पढ़ें:Sikar News:मूंडरू में सड़क निर्माण को लेकर दो गुटों में बंटे ग्रामीण,जानिए क्या है मांग?

Trending news