Jaipur Airport: मौसम खराब होने की वजह से आज ( शुक्रवार ) जयपुर से रवाना होने वाली फ्लाइटों के समय में काफी परिवर्तन देखना पड़ा. वहीं, कुछ फ्लाइटें कैंसिल भी करनी पड़ी.
Trending Photos
Rajasthan News: जयपुर एयरपोर्ट पर शुक्रवार सुबह की फ्लाइटों के शेड्यूल में काफी बदलाव देखने को मिला. शुक्रवार सुबह की 4 फ्लाइटें रद्द कर दी गई, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई. बता दें कि आज एक बार फिर शहर के मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है. शहर एक बार फिर घने कोहरे की आगोश में लिपटा हुआ नजर आया, जिसके कारण जयपुर एयरपोर्ट से रवाना होने वाली कुछ फ्लाइटों को रद्द कर दिया गया, तो कुछ के टेक ऑफ टाइमिंग में बदलाव किया गया.
आज सुबह रद्द हुई ये चार फ्लाइटें
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को जयपुर से सुबह 5:40 बजे इंदौर जाने वाली फ्लाइट 6E-7154, सुबह 5:50 बजे अहमदाबाद जाने वाली फ्लाइट 6E-7276, सुबह 6:45 बजे उदयपुर जाने वाली फ्लाइट 6E-7465 और सुबह 8:35 बजे अहमदाबाद जाने वाली फ्लाइट 6E-7217 रद्द हो गई, जिसके कारण इन फ्लाइटों से यात्रा करने एयरपोर्ट पहुंचे यात्रियों को काफी दिक्कत हुई. वहीं, सुबह 6:45 बजे भोपाल जाने वाली फ्लाइट 6E-7469 लेट है. यह फ्लाइट 3 घंटे देरी से सुबह 9:45 बजे तक रवाना हो सकती है.
#Jaipur एयरपोर्ट पर बिगड़ा सुबह की फ्लाइट्स का शेड्यूल
आज सुबह की 4 फ्लाइट की गई रद्द। सुबह 5:40 बजे इंदौर जाने वाली फ्लाइट 6E-7154 रद्द। सुबह 5:50 बजे अहमदाबाद जाने वाली फ्लाइट 6E-7276 रद्द। @kashiram_journo #Rajasthannews #RajasthanWithZee #NewsUpdate pic.twitter.com/viNpRQoBV3
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) February 2, 2024
फिर बदला शहर के मौसम का मिजाज
बता दें कि बीते दो दिनों से शहर को कोहरे के कहर से थोड़ी राहत मिलती दिख रही थी, लेकिन आज फिर शहर कोहरे की सफेद चादर में लिपटा हुआ नजर आया. शीतलहर चलने से ठिठुरन में भी इजाफा हुआ है. कोहरे के चलते विजिबिलिटी काफी कम हो गई है, जिससे आवागमन प्रभावित हो रहा है.
#Jaipur #चौमूं फिर बदला मौसम का मिजाज
कोहरे की आगोश में लिपटा हुआ है शहर, शीतलहर चलने से ठंड से ठिठुरन, कोहरे के चलते विजिबिलिटी हुई कम, वाहन चालकों को दिन में जलानी पड़ रही लाइट @pradeepsonizee #Weather #Rajasthannews #RajasthanWithZee #NewsUpdate
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) February 2, 2024
ये भी पढ़ें- कोटा से चौमहला रूट के यात्रियों मिलेगी राहत, नई मेमू ट्रेन होगी शुरू, जानें टाइमिंग