IAS transfer: चुनाव से पहले 20 IAS अफसरों के तबादले,यहां देखिए पूरी डिटेल्स
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1898045

IAS transfer: चुनाव से पहले 20 IAS अफसरों के तबादले,यहां देखिए पूरी डिटेल्स

IAS transfer: राजस्थान में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. वहीं चुनाव से पहले 20 IAS अफसरों के तबादले की खबर सामने आई है. यहां देखिए पूरी डिटेल्स.

IAS transfer: चुनाव से पहले 20 IAS अफसरों के तबादले,यहां देखिए पूरी डिटेल्स

IAS transfer: 20 IAS अफसरों के तबादले किए गए हैं. वहीं 3 IAS को अति.चार्ज दिया गया है. तबादला सूची में 5 जिलों के कलेक्टर लगाए गए हैं. आरुषि मलिक को लगाया जयपुर संभागीय आयुक्त लगाया गया है.कृष्ण कुणाल को अल्पसंख्यक विभाग लगाया गया है.ओपी बैरवा को टोंक कलेक्टर लगाया गया है. कन्हैया लाल स्वामी को आयुक्त कृषि एवं पंचायतीराज विभाग लगाया गया है.

ये है लिस्ट

गौरव अग्रवाल - चित्तौड़गढ़ कलेक्टर

बचनेश अग्रवाल - झुंझुनूं कलेक्टर

विश्व मोहन शर्मा - केकड़ी कलेक्टर

हनुमानमल ढाका - खैरथल कलेक्टर

कन्हैया लाल स्वामी- आयुक्त कृषि एवं पंचायतीराज विभाग

संदेश नायक- प्रबंध निदेशक राजफैड जयपुर

खजान सिंह- सदस्य राजस्थान कर बोर्ड अजमेर मनीष अरोड़ा- आयुक्त, परिवहन विभाग

चिन्मयी गोपाल- प्रबंध निदेशक, रूडा जयपुर

पीयूष सामरिया-IG, पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग अजमेर

वासुदेव मालावत-आयुक्त नगर निगम उदयपुर

डॉ. खुशाल यादव- संयुक्त शासन सचिव ऊर्जा विभाग जयपुर

डॉ.मंजू अतिरिक्त-अतिरिक्त आयुक्त योजना एवं नीति आबकारी विभाग उदयपुर

मोहम्मद जुनेद पीपी- अतिरिक्त आयुक्त EGS, जयपुर सलोनी खेमा- अतिरिक्त आयुक्त विनियोजन एवं अप्रवासी भारतीय जयपुर

ऋषभ मंडल- अतिरिक्त आयुक्त वाणिज्य कर विभाग जयपुर

गिरधर- संयुक्त शासन सचिव उद्योग विभाग जयपुर

पूनम-बाल अधिकारिता का अतिरिक्त चार्ज

रश्मि गुप्ता को आयुक्त महिला अधिकारिता विभाग का अतिरिक्त चार्ज

ताराचंद मीना को निदेशक खान एवं भू विज्ञान विभाग का अतिरिक्त चार्ज

आपको बता दें कि राजस्थान में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे मे आचार संहिता जल्द ही लगने वाली है. आचार संहिता के दौरान किसी का भी ट्रांसफर नहीं किया जा सकता है. 

ये भी पढ़िए

Rajasthan Weather Update: अभी नहीं थमेगा बारिश का दौर, ताजा अपडेट- इस दिन होगी झमाझम बरसात

इन आसान टिप्स से गाल पर होंगे दाढ़ी के घने बाल, मूंछों पर भी दे सकेंगे ताव

जानिए कौन सा है दुनिया का सबसे महंगा पेड़, ना.. चंदन नहीं है जवाब

बेडरूम में गलती से ये भी ना रखें ये चीजें, क्लेश तो होगा ही पैसा भी हाथ से जाएगा

 

 

Trending news