राजस्थान पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, एक साथ फिर 65 IPS का तबादला
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2114001

राजस्थान पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, एक साथ फिर 65 IPS का तबादला

Rajasthan News: राजस्थान सरकार के आदेश जारी होते ही राजस्थान पुलिस महकमे में हड़कंप मचा गया. इस आदेश के तहत एक साथ फिर से 65 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. 

राजस्थान पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, एक साथ फिर 65 IPS का तबादला

Rajasthan News: राजस्थान पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल हुआ है, जिसके तहत 65 आईपीएस अधिकारियों के तबादले हो गए हैं. इसको लेकर कार्मिक विभाग ने आदेश जारी कर दिए है. इसके तहत सुरेंद्र सिंह को पुलिस उपायुक्त, क्राइम, कमिश्नरेट जयपुर लगाया गया है. सुधीर जोशी को पुलिस अधीक्षक, चित्तौड़गढ़ लगाया गया है. 

वहीं, योगेश गोयल को पुलिस अधीक्षक, उदयपुर में लगाया है. नरेंद्र सिंह को पुलिस अधीक्षक, केकड़ी लगाया है.  अनिल कुमार को पुलिस अधीक्षक, भिवाड़ी लगाया गया है. प्रीति चंद्रा को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त,यातायात एवं प्रशासन, जयपुर में लगाया है. मोनिका सेन को पुलिस उपायुक्त (यातायात) कमिश्नरेट को जोधपुर में लगाया गया है.  

IPS विकास शर्मा को DIG, SSB लगाया गया है. IPS मनीष अग्रवाल II को DIG, आर्म्ड बटालियन लगाया गया है. IPS अजय सिंह को DIG, पुलिस भर्ती लगाया गया है.  IPS परिस देशमुख को DIG, SOG लगाया गया है. IPS योगेश यादव को DIG, CID लगाया गया है. IPS मनोज कुमार को  DIG, सिविल राइट्स लगाया गया है. IPS डॉ. विकास पाठक को IG कार्मिक लगाया गया है. IPS राजीव पचार को  DIG, इंटेलिजेंस लगाया गया है. IPS योगेश दाधीच को DIG, SOG लगाया गया है. 

इसके अलावा 2 IPS अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है, जिसमें IPS शांतनु कुमार सिंह को दूदू एसपी का अतिरिक्त कार्यभार जबकि IPS अनिल कुमार को एसपी तिजारा-खैरथल का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया. 

यह भी पढ़ेंः PM मोदी ने राजस्थान को दी 17 हजार करोड़ की सौगात, सभी लोग कर रहे तारीफ

यह भी पढ़ेंः Rajasthan: पीएम मोदी ने इन विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण, बुनियादी ढांचे के लिए रिकॉर्ड 11 लाख करोड़ रु. का आवंटन

Trending news