कांग्रेस सरकार में DOIT के दस घोटालों में नहीं FIR, किरोड़ी लाल मीणा बोले- पिछले राज में हुआ कबाड़ा अब हमारे पास मौका, जानिए बेढम ने क्या कहा?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2431400

कांग्रेस सरकार में DOIT के दस घोटालों में नहीं FIR, किरोड़ी लाल मीणा बोले- पिछले राज में हुआ कबाड़ा अब हमारे पास मौका, जानिए बेढम ने क्या कहा?

Rajasthan politics: डीओआईटी में दो करोड़ 31 लाख तथा एक किलो सोना आलमारी में मिला था. डॉ मीणा ने गणपति प्लाजा पहुंचकर आंदोलन किया था. इसके अलावा कई मामलों में कार्रवाई को लेकर थाने तक गए और धरना दिया.

कांग्रेस सरकार में DOIT के दस घोटालों में नहीं FIR, किरोड़ी लाल मीणा बोले- पिछले राज में हुआ कबाड़ा अब हमारे पास मौका, जानिए बेढम ने क्या कहा?

Rajasthan Politics: कांग्रेस सरकार में भ्रष्टाचार के जिन मामलों को भाजपा कृषि मंत्री डॉ किरोड़ीलाल मीणा ने उठाया था, उनमें अभी तक FIR तक दर्ज नहीं हुई. डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने गृहराज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम से मिलकर इन सभी दस मामलों में FIR दर्ज कराने की मांग रखी.

मीणा ने कहा, पिछले राज में कबाड़ा हुआ लेकिन अब हमारे पास मौका है. मंत्री बेढम ने भी पुलिस महानिदेशक से बात पर इन पर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए. कृषि मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा आज दोपहर अचानक गृह राज्य मंत्री जवाहर बेढम के सिविल लाइन आवास पर पहुंचे. मीणा ने मुलाकात के दौरान कांग्रेस शासनकाल में हुई भ्रष्टाचार और घोटालों के दस मामलों की जानकारी जवाहर बेढम को दी.

डॉ मीणा ने इन मामलों की तथ्यात्मक जानकारी बताते हुए इनमें आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कराने की मांग रखी. इसके बाद किरोड़ी मीणा ने मीडिया से कहा कि कांग्रेस सरकार में बड़े-बडे़ घोटाले हुए हैं.

डीओआईटी में दो करोड़ 31 लाख तथा एक किलो सोना आलमारी में मिला था. डॉ मीणा ने गणपति प्लाजा पहुंचकर आंदोलन किया था. इसके अलावा कई मामलों में कार्रवाई को लेकर थाने तक गए और धरना दिया. इस सहित कई दस मामलों में आठ माह बीतने के बाद भी FIR भी दर्ज नहीं की गई.

किरोड़ीलाल मीणा ने गृह राज्यमंत्री से DOITC गबन घोटाले को लेकर मुलाकात कर अलग-अलग 10 प्रकरण में FIR दर्ज करने की मांग रखी. किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि पिछले राज में जब कबाड़ा हुआ तो उन्होंने आवाज उठाई थी, लेकिन अब हमारे पास मौका है और सरकार भी है इसलिए गृह राज्यमंत्री को इसकी जांच के लिए कहा है.

वहीं इस प्रकरण को लेकर गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि कांग्रेस राज में भ्रष्टाचार जो घोटाला हुआ उसको लेकर राजस्थान डीजीपी से बात की है. इस प्रकरण के सभी तथ्यों की जांच हो और जो प्रकरण दर्ज नहीं है वो दर्ज कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए है. 

हालांकि मंत्री के बंगले पर आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम मंत्री एक-दूसरे के घर आते जाते रहते है, कांग्रेस की तरह थोड़ी है जो आपस में ही नहीं बोलते थे, एक दूसरे की टांग खींचते थे. उनके तो उप मुख्यमंत्री को इस्तीफा देकर भागने पड़ा और जो उनकी लड़ाई थी उसमें निम्न स्तर की बयान भी हुई लेकिन हमारी सरकार में ऐसा नहीं है.

Trending news