Rajasthan Politics: मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने किया पलटवार, कहा- पिछले 60 साल में एक ही परिवार...
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2510143

Rajasthan Politics: मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने किया पलटवार, कहा- पिछले 60 साल में एक ही परिवार...

Rajasthan Politics: राजस्थान के उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार के दौरान गेरुआ और केसरी रंग के कपड़े पहनकर राजनीति में आने वाले बयान पर पलटवार किया है.

Rajyavardhan Singh Rathore

Rajasthan Politics: राजस्थान के उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार के दौरान गेरुआ और केसरी रंग के कपड़े पहनकर राजनीति में आने वाले बयान पर पलटवार किया है. उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह ने कहा कि देश से अंग्रेजों के जाने के बाद कांग्रेस की मानसिकता वही रह गई कि समाज को बांटो और राज करो.

यह भी पढ़ें- Jhalawar News: कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट को फिर लगा झटका, तकनीकी खामी से पहली...

पिछले 60 साल में एक ही परिवार की बढ़ोतरी हुई है. आज खड़गे जी कांग्रेस परिवार के लिए कुर्सी उठाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश की जनता ने अब संकल्प ले लिया है. देश की बागडोर अब जनता के पास रहेगी. पिछले 11 साल से लगातार प्रधानमंत्री मोदी को आर्शीवाद मिल रहा है. नया राजनीतिक युग प्रधानमंत्री लेकर आए हैं. इसमें आज राष्ट्रीयता और एकात्मकता का भाव है.

हम किसी भी वर्ग या क्षेत्र से हो हम सब एक ही हो. एक भारत श्रेष्ठ भारत के भाव से भारत तेज गति से बढ़ रहा है. दुनिया के देश भारत के साथ बात करना चाहते हैं. दुनिया के देश भारत के साथ हाथ मिलाना चाहते हैं. भारत की ये ताकत भारत के हर गरीब, महिला और नौजवान के पास पहुंच रही है. इसी कारण से हर चुनाव में भाजपा राष्ट्रीयता के भाव से राज कर रही है.

वहां वापस से आर्शीवाद मिलता है और कांग्रेस के पांव से जमीन खिसकती जा रही है. राठौड़ ने कहा कि वे अजीब -अजीब सी बातें करते हैं. विदेश जाते हैं, तो भारत को नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं. कैसे-कैसे लोगों से हाथ मिलाने को तैयार हो जाते हैं. केवल सत्ता हासिल करने के लिए. उनका उद्देश्य केवल भारत को तोड़ने का रहता है. ऐसी ताकतों को बढ़ावा दे रहे हैं. ये तो भारत का लोकतंत्र है, जहां सब को बोलने का अधिकार है जनता इस बात को समझती है.

Trending news