गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि राज्य सरकार गैरजरूरी बयानबाजी की बजाय वैक्सीनेशन के बेहतर प्रबंधन में अपना ध्यान लगाए तो ज्यादा अच्छा होगा.
Trending Photos
Jaipur: राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रदेश में वैक्सीन की डोज खराब होने के मामले में केंद्र सरकार की वैक्सीन पॉलिसी पर सवाल उठाए हैं. डोटासरा ने कहा कि राजस्थान में कुछ हद तक वैक्सीन की डोज खराब हुई है, लेकिन इसके लिए मुख्य तौर पर केंद्र सरकार की नीतियों की खामी बड़ा कारण है.
डोटासरा ने कहा कि वैक्सीन लगाने के लिए जो पॉलिसी बनाई गई वह डिफेक्टिव थी. डोटासरा ने कहा कि जिस श्रेणी के लोगों को वैक्सीन लगानी थी, अगर रजिस्ट्रेशन कराने के बाद वे पात्र लोग वैक्सीनेशन सेंटर पर नहीं पहुंचते थे, तो उनके लिए रखी गई वैक्सीन खराब हो रही थी.
पीसीसी चीफ ने कहा कि राजस्थान में वैक्सीन भले ही खराब हुई हो, लेकिन वैक्सीन खराब होने के मामले में राजस्थान देश भर में 13वें नंबर पर है. डोटासरा ने कहा कि राजस्थान से पहले 12 दूसरे राज्य ऐसे हैं जिन्होंने वैक्सीन की ज्यादा डोज बर्बाद की है.
इसके साथ ही प्रदेश में लोगों को वैक्सीनेशन कराने के लिए प्रोत्साहित करने के सवाल पर डोटासरा ने कहा कि जनता को वैक्सीन के लिए प्रेरित करने के मामले में सरकार ने कोई कमी नहीं छोड़ी. उन्होंने कहा कि राजस्थान वैक्सीनेशन के मामले में अव्वल है. इसके साथ ही उन्होंने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार वैक्सीनेशन की अवधि में लगातार मनचाहे बदलाव कर रही है.
डोटासरा ने कहा कि पहले दूसरी डोज की जो अवधि 28 दिन बाद की थी, उसे 40 दिन कर दिया है फिर 8 सप्ताह कर दिया गया. उन्होंने कहा कि अगर अभी भी वैक्सीन उपलब्ध नहीं हो पाई तो केंद्र सरकार इसे 12 महीने तक भी बढ़ा सकती है.
इसके साथ ही पीसीसी चीफ ने कहा कि केंद्र सरकार राज्य की वैक्सीन की जरूरत को प्राथमिकता से पूरी करे. उन्होंने कहा कि चाहे सरकार खुद पैसे लेकर राजस्थान को वैक्सीन उपलब्ध कराए या फ्री में उपलब्ध कराए, लेकिन राजस्थान के युवाओं को वैक्सीनेट करने के लिए केंद्र को टीके की उपलब्धता करानी चाहिए.
डोटासरा ने कहा कि पीसीसी इस मुद्दे को लगातार उठाएगी. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अगर जरूरत हुई तो इस मामले में वह जनता के बीच भी जाएंगे. डोटासरा ने कहा कि जनता केंद्र की एनडीए सरकार का रवैया लगातार देख रही है और वक्त आने पर इसका जवाब भी देगी.
उधर, पीसीसी चीफ के आरोपों का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि अगर वैक्सीन की डोज खराब होने के मामले पर सरकार की तरफ से शिक्षा मंत्री की बजाय चिकित्सा मंत्री बात रखते तो ज्यादा बेहतर होता. शेखावत ने कहा कि शायद उनका ध्यान किसी और चीज पर है.
गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि राज्य सरकार गैरजरूरी बयानबाजी की बजाय वैक्सीनेशन के बेहतर प्रबंधन में अपना ध्यान लगाए तो ज्यादा अच्छा होगा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने वैक्सीन की उपलब्धता को लेकर पूरा प्लान तैयार कर लिया है और आने वाले समय में देश को 30 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन उपलब्ध होगी. देश में वैक्सीन उत्पादन की क्षमता बढ़ाने का काम लगातार जारी होने की बात भी शेखावत ने कही.