चाकसू में राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के चुनाव संपन्न, जानें परिणाम
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1372901

चाकसू में राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के चुनाव संपन्न, जानें परिणाम

प्रदेश अध्यक्ष शशि भूषण शर्मा ने कहा शैक्षिक मंथन के लिए दो दिन मिलते हैं, जिसमें हमें शैक्षिक मंथन कर शिक्षक एवं शिक्षार्थी हित में शिक्षक अपनी प्रभावी भूमिका निभाने के लिए तत्पर रहना होगा. उन्होंने मांग रखते हुए कहा कि शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य से मुक्त किया जाए.

चाकसू में राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के चुनाव संपन्न, जानें परिणाम

Chaksu: राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ जिला शाखा जयपुर का जिला स्तरीय दो दिवसीय शिक्षक सम्मेलन खाल के बालाजी चाकसू में आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि कर्मचारी महासंघ के महामंत्री विपिन प्रकाश शर्मा तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष शशि भूषण शर्मा ने की.

महासंघ के महामंत्री विपिन प्रकाश शर्मा ने अपने उबोद्न में बताया कि कर्मचारियों को अपनी मांगों के लिए एकजुट होना पड़ेगा. अब महासंघ ने सरकार के खिलाफ अपनी मांगों के लिए बिगुल बजा दिया है. अब कर्मचारियों का जल्द ही जयपुर कूच होगा. 

यह भी पढ़ें- अशोक गहलोत ने अध्यक्ष बनने से किया इनकार, दिग्विजय- थरूर कल भरेंगे पर्चा

प्रदेश अध्यक्ष शशि भूषण शर्मा ने कहा शैक्षिक मंथन के लिए दो दिन मिलते हैं, जिसमें हमें शैक्षिक मंथन कर शिक्षक एवं शिक्षार्थी हित में शिक्षक अपनी प्रभावी भूमिका निभाने के लिए तत्पर रहना होगा. उन्होंने मांग रखते हुए कहा कि शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य से मुक्त किया जाए.

संगठन को मजबूत करने के निर्देश
प्रदेश मंत्री अंजनी कुमार शर्मा ने संगठन को मजबूत करने हेतु सुझाव दिए. इसी दौरान शिविर के समापन सत्र में राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ जिला कार्यकारिणी के चुनाव सम्पन्न हुए. निवर्तमान जिला अध्यक्ष रामस्वरूप गुर्जर को प्रदेश क्षेत्रीय संगठन मंत्री नियुक्त किया. वही जिला कार्यकारिणी में सर्वसम्मति से विरेन्द्र राजावत जिला अध्यक्ष और सुरेंद्र सिंह जिला मंत्री सहित अन्य पदाधिकारियों का निर्वाचन हुआ.

ये लोग रहे उपस्थित
सम्मेलन समापन सत्र में प्रदेश अध्यक्ष शशि भूषण शर्मा एवं प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष विपिन प्रकाश शर्मा, विशेष शिक्षक संघ अध्यक्ष पवन शर्मा, गणेश नारायण यादव ब्लॉक अध्यक्ष चाकसू ,मुकेश सैनी, भागीरथ गुर्जर, अशोक कुमार शर्मा, संयोजक महेश कुमार वर्मा, गोवर्धन बेरवा, देवराज गुर्जर, सतपाल यादव, प्रकाश चंद शर्मा, पवन कुमार तेतरवाल सहित अनेक शिक्षक उपस्थित रहे.

Reporter- Amit Yadav

Trending news