Rajasthan: जयपुर के मुरलीपुरा इलाके में पुजारी ने खुद को लगाई आग, 7 लोग हिरासत में
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1308305

Rajasthan: जयपुर के मुरलीपुरा इलाके में पुजारी ने खुद को लगाई आग, 7 लोग हिरासत में

मुरलीपुरा थाना इलाके में मंदिर समिति से चल रहे विवाद के चलते मंदिर के पुजारी ने आग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया.  पुजारी की हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

पुजारी ने आग लगाकर आत्महत्या करने का किया प्रयास.

Jaipur: जिले के मुरलीपुरा थाना इलाके में मंदिर समिति से चल रहे विवाद के चलते मंदिर के पुजारी ने आग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. स्थानीय लोगों ने पुजारी को बचाने का प्रयास किया और गंभीर रुप से झुलसे पुजारी को कांवटिया अस्पताल मे भर्ती करवाया गया जहां से घायल पुजारी को एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया गया. एसएमएस अस्पताल के बर्न वार्ड में पुजारी का उपचार चल रहा है. पुजारी की हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

पुजारी के आग लगाकर आत्महत्या करने के मामले में पूछताछ शुरू
डीसीपी वेस्ट वंदिता राणा ने बताया कि मुरलीपुरा इलाके के शंकर विहार में स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर है. यहां पर गिर्राज शर्मा पुजारी है और वह मंदिर में करीब 25 सालों से पूजा पाठ का काम देखते है. आज सुबह करीब 6 बजे सूचना मिली कि मंदिर के पुजारी ने खुद को आग लगा ली. सूचना के बाद मुरलीपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से पुजारी गिर्राज शर्मा को अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उनका बर्न वार्ड में उपचार चल रहा हैं. घटना की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस ने एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाकर मामले की जाचं को आगे बढाया है.

स्थानीय लोगों को पुजारी द्वारा खुद पर आग लगा आत्महत्या का प्रयास करने की सूचना मिली तो बड़ी संख्या में लोग मंदिर परिसर में जमा हो गए. स्थानीय लोगों ने मंदिर समिति के पदाधिकारियों पर आरोप लगाते हुए बताया कि पुजारी गिर्राज शर्मा पिछले कई सालों से मंदिर में पूजा पाठ के साथ ही मंदिर की साफ-सफाई और रखरखाव का काम कर रहा है. कुछ समय पहले ही मंदिर की समिति बनाई गई है जिसने पुजारी को परेशान करना शुरू कर दिया.

पुजारी की हालत नाजुक बनी हुई है
समिति के लोगों ने मंदिर में अपना दानपात्र लगा दिया इसके साथ ही पुजारी द्वारा मंदिर में रखी गई थाली को वहां से हटा दिया. समिति के द्वारा स्थानीय लोगों को भी चढ़ावा थाली में ना रखकर दानपात्र में ही डालने के लिए कहा गया. इसके साथ ही समिति ने रात 8 बजे मंदिर बंद करने सहित विभिन्न तरह की पाबंदियां पुजारी और स्थानीय लोगों पर लगा दी. इस तरह से समिति द्वारा प्रताड़ित किए जाने के चलते पुजारी अवसाद में चल रहा था और उसी के चलते उसने आज आत्महत्या का प्रयास किया.

पुजारी गिर्राज शर्मा की पुत्री का कहना है कि उनके पिता इस मंदिर में बीते 25 सालों से पूजा पाठ का काम देख रहे है. मंदिर में पूजा की बात को लेकर गिर्राज शर्मा का मंदिर समिति से विवाद चल रहा है. समिति के सदस्य उन्हें हटाना चाहते थे. इस बात को लेकर समिति के लोग कई दिनों से परेशान चल रहे थे. आज सुबह उनके पिता ने मंदिर परिसर से 100 मीटर की दूरी पर स्थित समिति से जुड़े पदाधिकारी मूलचंद मान के मकान के बाहर खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली.

ये भी पढ़ें- Krishna Janmashtami 2022 : छोटी काशी में छाया कृष्ण जन्मोत्सव का उल्लास, मंदिरों में गूंज रहा राधे-राधे

घटना को लेकर  7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
घटना को लेकर मुरलीपुरा थाने में पुजारी गिर्राज शर्मा की पत्नी ने 7 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया है. मुकदमे में पुजारी को परेशान करने और आत्महत्या के प्रयास के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया है. पुलिस ने मामले में आईपीसी की धारा 306, 511 और 109 के तहत मुकदमा दर्ज कर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरु कर दी है.

Trending news