सोशल मीडिया पर राजस्थान का सीना चौड़ा कर रहा है यह लड़का, वीडियोज देख हो जाएगा यकीन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1248186

सोशल मीडिया पर राजस्थान का सीना चौड़ा कर रहा है यह लड़का, वीडियोज देख हो जाएगा यकीन

इंस्टाग्राम पर देवासी के अकाउंट का नाम 'superstar_dewasi99' है. अपने बायो में देवासी ने एक्टर लिखा है. बता दें कि देवासी अपने फैंस के बीच 'टकलू बादशाह' के नाम से भी फेमस हैं. इंस्टाग्राम पर देवासी के 10 मिलियन फॉलोवर हैं. 

सोशल मीडिया पर राजस्थान का सीना चौड़ा कर रहा है यह लड़का, वीडियोज देख हो जाएगा यकीन

Jaipur: आजकल हर कोई सोशल मीडिया का इस्तेमाल पॉपुलर होने के लिए कर रहा है. कुछ लोग सफल हो जाते हैं तो कुछ लोग नहीं हो पाते हैं. वहीं, राजस्थान के पाली जिले के रूपेश देवासी ने भी सोशल मीडिया पर अपनी ऐसी पहचान बना ली है कि लोग उसे 'राजस्थान का टकलू बादशाह' भी कहने लगे हैं.

यह भी पढ़ें- टीना डाबी के पहले पति IAS अतहर आमिर ने शेयर की इंगेजमेंट की फोटो, टूटे लाखों लड़कियों के दिल

आजकल सोशल मीडिया में सुपरस्टार देवासी छाए हुए हैं. हो सकता है कि आपमे से कई लोग न भी जानते हों लेकिन अगर आप एक बार इनकी एक्टिंग देख लेंगे, तो खुद ही इनके फैन हो जाएंगे और बार-बार इनके सोशल अकाउंट पर जाना पसंद करने लगेंगे.

चाइनीज एप टिक-टॉक से अपने सोशल मीडिया करियर की शुरुआत करने वाले देवासी का जन्म राजस्थान के पाली जिले का बताया जाता है. वीडियो क्रिएटर के तौर पर लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले देवासी का पूरा नाम रूपेश देवासी है और वह गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं. 

सोशल मीडिया तो हर कोई यूज करता है लेकिन सही तरीके से इस्तेमाल कर अपनी पहचान बनाना हर किसी के बस की बात नहीं है. रूपेश देवासी ने ऐसा ही कमाल कर दिखाया है. 

बड़े भाई से प्रेरित होकर साल 2019 में देवासी ने अपना पहला वीडियो चाइनीज एप टिक-टॉक पर बनाया. वह वीडियो चंद दिनों में इतना ज्यादा वायरल हो गया कि उस पर 50 हजार से ज्यादा व्यूज आए. यह देखकर देवासी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उन्होंने हर रोज नए-नए वीडियोज बनाना शुरू कर दिया. 

इंस्टाग्राम पर देवासी के अकाउंट का नाम 'superstar_dewasi99' है. अपने बायो में देवासी ने एक्टर लिखा है. बता दें कि देवासी अपने फैंस के बीच 'टकलू बादशाह' के नाम से भी फेमस हैं. इंस्टाग्राम पर देवासी के 10 मिलियन फॉलोवर हैं. 

यह भी पढ़ें- हाय भगवान! ये लड़के 'गूगल' पर ये क्या-क्या सर्च करते हैं? पढ़ें खुलासा

अपने जिले की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

Trending news