राजस्थान के खिलाड़ियों ने पूरे देश का सिर ऊंचा किया है. इन खिलाड़ियों का भव्य स्वागत खेल विभाग की ओर से किया जाएगा.
Trending Photos
Jaipur: पैरा ओलम्पिक (Para olympics) में इस साल राजस्थान के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है और अब इन पैरा ओलम्पियक पदक विजेताओं के भव्य स्वागत की तैयारियां खेल विभाग की ओर से की जा रही है. पदक विजेताओं में स्वर्ण पदक विजेता को 3 करोड़, रजत पदक विजेताओं को 2 करोड़ और कांस्य पदक विजेताओं को 1 करोड़ रुपये की राशि देने की घोषणा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने पहले ही कर दी है.
यह भी पढ़ेंः 24 अगस्त से 5 सितंबर तक Tokyo Para Olympics का आयोजन, Rajasthan से 6 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
इसके साथ ही अब खेल विभाग की ओर से इन खिलाड़ियों के सम्मान में कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है. खेल मंत्री अशोक चांदना (Sports Minister Ashok Chandna) का कहना है कि राजस्थान के खिलाड़ियों ने पूरे देश का सिर ऊंचा किया है. इन खिलाड़ियों का भव्य स्वागत खेल विभाग की ओर से किया जाएगा. इसके साथ ही जो इनको ईनामी राशि देने की घोषणा की गई है वो जल्द ही दी जाएगी.
साथ हीं, इन खिलाड़ियों के कोचेज के भी विशेष सम्मान की तैयारी खेल परिषद की ओर से की जाएगी. इन खिलाड़ियों ने पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है और आने वाले ओलम्पिक और पैरा ओलम्पिक में राजस्थान के खिलाड़ी प्रदेश का नाम रोशन करें. इसकी तैयारी में अभी से जुटना पड़ेगा. पहले भी पदक विजेता खिलाड़ियों की जो प्राइज मनी वितरण का कार्य है वो गति से चल रहा है और जल्द ही पेंडेंसी दूर कर ली जाएगी.
यह भी पढ़ेंः पंचायती चुनावों के नतीजों में उलटफेर पर खेल मंत्री का बड़ा बयान, बोले- BJP से कोई शिकायत नहीं
सरकार की ओर से खेलों को आगे बढ़ाने के लिए बहुत से काम किए जा रहे हैं. पदक विजेता खिलाड़ियों की ईनामी राशि जहां बढ़ा दी गई है तो वही उनका आउट ऑफ टर्न नौकरी देने की भी शुरुआत राजस्थान से हुई है हालांकि कुछ कोच को पेंशन पेंमेंट की समस्या है जिसको जल्द दूर कर लिया जाएगा.