पंचायती चुनावों के नतीजों में उलटफेर पर खेल मंत्री का बड़ा बयान, बोले- BJP से कोई शिकायत नहीं
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan981249

पंचायती चुनावों के नतीजों में उलटफेर पर खेल मंत्री का बड़ा बयान, बोले- BJP से कोई शिकायत नहीं

खेल मंत्री अशोक चांदना का कहना है कि बीजेपी से कोई शिकायत नहीं है.

अशोक चांदना.

Jaipur: जिला परिषद चुनाव में जयपुर में हुए बड़े उलटफेर के बाद अब प्रदेश में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. कांग्रेस नेताओं द्वारा बीजेपी (BJP) के साथ ही कांग्रेस से दगा करने वाले खुद के नेताओं पर ही जमकर हमले किए जा रहे हैं. प्रदेश के खेल मंत्री अशोक चांदना ने बीजेपी के साथ ही कांग्रेस में भीरतघात करने वाले नेताओं को आड़े हाथों लिया है. 

यह भी पढ़ेंः जिला परिषद में Congress की किरकिरी, लेकिन पंचायत समितियों में बचाई लाज

खेल मंत्री अशोक चांदना (Sports Minister Ashok Chandna) का कहना है कि बीजेपी से कोई शिकायत नहीं है. ये काम पार्टी में रहते हुए जयचंदों द्वारा किया गया है, जो एक साल पहले बिक गए थे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने सारी बातों को भुलाते हुए एक साल पहले इनको माफी दे दी थी लेकिन एक बार फिर से इन जयचंदों ने अपना काम कर दिया है. 

कांग्रेस में रहकर कांग्रेस को निपटाने का काम यह जयचंद कर रहे हैं. इनके द्वारा किए जा रहे सारे काम जनता के सामने आ रहे हैं. कभी भी राजनीति में मुर्दे दफन नहीं होते हैं, इस पूरे प्रकरण की रिपोर्ट दिल्ली तक जाएगी.  

यह भी पढ़ेंः पंचायत चुनाव नतीजों पर CM Gehlot का बड़ा बयान- सुशासन पर जनता की मुहर, 2023 में फिर बनाएंगे सरकार

कांग्रेस (Congress) के कुछ लोगों द्वारा किए जा रहे पार्टी विरोधी कार्यों को लेकर अशोक चांदना ने कहा कि कांग्रेस कभी भी विपक्ष से नहीं हारी है. कांग्रेस को कांग्रेस के लोगों ने ही हराने का काम किया है. बीजेपी जोड़तोड़ की राजनीति करती है लेकिन पार्टी के नेताओं ने जो काम किया है उनको कोई नहीं भुला सकता है. 

Trending news