Rajasthan Weather Forecast: बीते करीब 10 दिनों से प्रदेश में भीषण गर्मी और उमस ने लोगों को बेहाल कर रखा है. इस दौरान प्रदेश के सभी जिलों में जहां दिन का तापमान 35 डिग्री के पार पहुंच चुका है, वहीं करीब आधा दर्जन जिलों में दिन का तापमान 40 डिग्री के पार दर्ज किया जा रहा है.
Trending Photos
Rajasthan Weather Forecast: बीते करीब 10 दिनों से प्रदेश में भीषण गर्मी और उमस ने लोगों को बेहाल कर रखा है. इस दौरान प्रदेश के सभी जिलों में जहां दिन का तापमान 35 डिग्री के पार पहुंच चुका है, वहीं करीब आधा दर्जन जिलों में दिन का तापमान 40 डिग्री के पार दर्ज किया जा रहा है. चूरू में इस दौरान दिन का तापमान 41 डिग्री के पार दर्ज किया गया, दिन में जहां सूर्य की तपिश लोगों को जमकर सता रही है, वहीं रात की उमस भी लोगों के पसीने छुड़ा रही है. बीती रात प्रदेश के सभी जिलों में रात का तापमान 26 डिग्री के पार दर्ज किया गया. वहीं फलौदी में 30 डिग्री के साथ सबसे गर्म रात दर्ज की गई.
मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोटा, झालावाड़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, धौलपुर, नागौर और चूरू जिलों में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई है. इस दौरान सर्वाधिक बारिश 48MM पचपहाड़, झालावाड़ में दर्ज की गई है. वर्तमान में आंध्रप्रदेश और उड़ीसा से लगने वाले बंगाल की खाड़ी क्षेत्र के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इसके धीरे-धीरे और तीव्र होकर पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर आगे बढ़ने की संभावना है. इस तंत्र के प्रभाव से अगले दो-तीन दिन कोटा और उदयपुर संभाग के अधिकतर स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें - सीएम अशोक गहलोत के गढ़ में आज अमित शाह, OBC वोट बैंक पर पार्टी की नजर
जयपुर, भरतपुर, अजमेर, जोधपुर और बीकानेर संभाग के अधिकतर जिलों में आगामी दो-तीन दिन कमजोर मानसून गतिविधियां जारी रहने और केवल छुटपुट स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने के आसार है. ज्यादातर स्थानों पर मौसम मुख्यतः शुष्क बने रहने की संभावना है. अगले 3 दिनों के दौरान राज्य के ज्यादातर स्थानों पर अधिकतम तापमान औसत से 2-3 डिग्री से ऊपर दर्ज किए जाने की प्रबल संभावना है. वहीं पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 12-13 सितंबर से बारिश की गतिविधियों में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना है.
जयपुर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खबरें और भी हैं...
Video: ‘गर्लफ्रेंड’ के लिए कमर तक पानी भरी सड़क में लड़के ने दौड़ाई बाइक, लोग बोले- टूरू लाब
Chanakya Niti: इन हरकतों की वजह से जल्दी बूढ़े हो जाते हैं पुरुष, न करें ये काम तो रहेंगे जवान