Rajasthan Weather Update: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने से बारिश, तेज हवाओं और ओलावृष्टि होने के साथ कई इलाकों में आकाशीय बिजली गिरी, जिससे 6 लोगों की मौत हो गई और कई झुलस गए.
Trending Photos
Rajasthan Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने के कारण बीते दो दिनों से राजस्थान का मौसम बिल्कुल बिगड़ गया है. ऐसे में यहां बारिश, तेज हवाओं और ओलावृष्टि से आम जनजीवन पर असर हो रहा है.
वहीं, आकाशीय बिजली गिरने से 6 लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग झुलस गए हैं. इसके अलावा ओलावृष्टि होने से कई जिलों में फसलें खराब हो गई. अब धीरे-धीरे पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने लगा है, जिससे अब मौसम साफ साफ रहने वाला है.
मार्च के महीने के दूसरे हफ्ते में अब राज्य में सर्दी का असर धीरे-धीरे कम हो रहा है. इसके चलते न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस
रहा. आने वाले दिनों में मौसम साफ रहेगा और न्यूनतम तापमान में तीन से चार डिग्री बढ़ोतरी हो सकती है.
वहीं, शनिवार को राजधानी जयपुर के साथ राज्य के लगभग 21 जिलों में भारी बारिश हुई. इस दौरान सबसे ज्यादा 19 एमएम बारिश बीकानेर और चूरू जिले में हुई. दौसा जिले के लालसोट में 17 एमएम बारिश दर्ज हुई. वहीं, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर के साथ उत्तरी पश्चिमी राजस्थान के इलाकों में जोरदार ओलावृष्टि हुई, जिससे सफेद चादर बिछ गई. ओलावृष्टि होने के कारण चना, इसबगोल जीरा और गेहूं की फसल का किसानों को भारी नुकसान हुआ.
बीते 24 घंटों का न्यूनतम तापमान (सेल्सियस)
बीकानेर में 20.0 डिग्री
माउंट आबू में 13.8
जालौर में 20.7 डिग्री
जवाई बांध में 14.4 डिग्री
डूंगरपुर में 21.7 डिग्री
चित्तौड़गढ़ में 14.8 डिग्री
संगरिया में 15.5 डिग्री
अलवर में 15.0 डिग्री
अंता बारां में 15.9 डिग्री
सिरोही में 15.3 डिग्री
श्रीगंगानगर में 16.5 डिग्री
करौली में 17.1 डिग्री
जैसलमेर में 16.8 डिग्री
बाड़मेर में 17.0 डिग्री
कोटा में 17.1 डिग्री
जोधपुर में 19.6 डिग्री
अजमेर में 18.9 डिग्री
सीकर में 17.2 डिग्री
जयपुर में 17.6 डिग्री
भीलवाड़ा में 17.8 डिग्री
पिलानी में 18.2 डिग्री
धौलपुर में 18.2 डिग्री
चूरू में 17.8 डिग्री
फलोदी में 18.0 डिग्री
फतेहपुर में 19.4 डिग्री
धौलपुर में 18.2 डिग्री
डबोक में 18.2 डिग्री
अजमेर में 18.9 डिग्री
यह भी पढ़ेंः Lok Sabha Elections 2024: कौन सुनेगा, किसको सुनाए... बीजेपी के वरिष्ठा नेता हुए खफा, ट्विटर पर कर दिया बड़ा ऐलान
यह भी पढ़ेंः राजस्थान का गोल्डन प्लेयर देवेन्द्र झाझड़िया, राजनीति के मैदान में फेंकेगे बीजेपी के लिए चुनावी भाला