Weather Today: अगले 48 घंटे साफ रहेगा इन शहरों का आसमान, तापमान में आएगा उतार-चढ़ाव
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1099568

Weather Today: अगले 48 घंटे साफ रहेगा इन शहरों का आसमान, तापमान में आएगा उतार-चढ़ाव

Rajasthan Weather Update: रात के तापमान में बढ़ोतरी के साथ ही अब गर्म कपड़ों से परहेज लोग करने लगे हैं. प्रदेश के करीब सभी जिलों में रात का का तापमान 9 डिग्री के पार पहुंच चुका है तो वहीं रात का औसत तापमान भी करीब 10 से 11 डिग्री दर्ज किया जा रहा है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

Rajasthan Weather Today: प्रदेश में रात के तापमान में बढ़ोतरी के साथ जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है तो वहीं अब दिन में सूरज की तपीश भी लोगों को सताने लगी है. बीती रात प्रदेश के अधिकतर जिलों में रात के तापमान में एक बार फिर से करीब एक डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की गई. इस दौरान प्रदेश के करीब एक दर्जन जिलों में रात का पारा जहां 10 डिग्री के पार दर्ज किया गया. तो वहीं करीब सभी जिलों में रात का पारा 9 डिग्री के पार दर्ज किया गया. साथ ही दिन के तापमान में भी लगातार बढ़ोतरी जारी है. प्रदेश के करीब सभी जिलों में दिन का तापमान 26 डिग्री के पार दर्ज किया गया है.

प्रदेश में लगातार बढ़ रहा रात का तापमान
बीती रात करीब 1 डिग्री तक रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज
करीब एक दर्जन जिलों में रात का पारा पहुंचा 10 डिग्री के पार

करीब सभी जिलों में रात का तापमान पहुंचा 9 डिग्री के पार
जयपुर में बीती रात 12.6 डिग्री दर्ज किया गया रात का पारा

प्रदेश के करीब सभी जिलों में दिन का पारा पहुंचा 26 डिग्री के पार
आधा दर्जन जिलों में दिन का तापमान पहुंचा 30 डिग्री के पार

यह भी पढ़ें: REET को लेकर Dotasra ने किया BJP पर पलटवार, कहा-नॉन इश्यू को बना रहे हैं इश्यू

रात के तापमान में बढ़ोतरी के साथ ही अब गर्म कपड़ों से परहेज लोग करने लगे हैं. प्रदेश के करीब सभी जिलों में रात का का तापमान 9 डिग्री के पार पहुंच चुका है तो वहीं रात का औसत तापमान भी करीब 10 से 11 डिग्री दर्ज किया जा रहा है. हालांकि अभी भी कुछ जिलों में रात का पारा 6 से 7 डिग्री दर्ज किया जा रहा है. बीती रात राजधानी जयपुर में रात का तापमान 12.6 डिग्री दर्ज किया गया तो वहीं 15.1 डिग्री के साथ बाड़मेर में सबसे गर्म रात दर्ज की गई.

प्रदेश में बीती रात करीब 1 डिग्री तक बढ़ा रात का पारा

अजमेर  12.8डिग्री
भीलवाड़ा  8.1 डिग्री
वनस्थली  9.4 डिग्री
अलवर  8.8 डिग्री
जयपुर  12.6 डिग्री
पिलानी  9.5 डिग्री
सीकर  9.5 डिग्री
कोटा  10.9 डिग्री
बूंदी  9.4 डिग्री
चित्तौड़गढ़  8.5 डिग्री
डबोक  9.8 डिग्री
बाड़मेर  15.1 डिग्री
जैसलमेर  12 डिग्री
जोधपुर  13.5 डिग्री
फलोदी  14.4 डिग्री
बीकानेर  12.3 डिग्री
चूरू  9.9 डिग्री
श्रीगंगानगर  9.9 डिग्री
फतेहपुर  11.7 डिग्री
करौली  6.4 डिग्री

मौसम विभाग के मुताबिक सर्दी का असर अब पूरी तरह से खत्म होने की तरफ है. बीते एक सप्ताह से दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज होने के साथ ही दिन का औसत तापमान जहां करीब 26 से 27 डिग्री तक दर्ज किया जा रहा है. तो वहीं रात का औसत तापमान भी करीब 10 डिग्री तक पहुंच चुका है. ऐसे में आने वाले दिनों में दिन और रात के तापमान में करीब 2 से 3 डिग्री तक और बढ़ोतरी होने की संभावना है. अगले कुछ दिन मौसम पूरी तरह साफ रहेगा. पारा में इसी तरह उतार-चढ़ाव बना रहेगा.

Trending news