Rajasthan Weather Update: राजस्थान में तीव्र पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने के बाद सर्द हवाओं ने लोगों को परेशान कर दिया. साथ ही ऐसे में राज्य के कुछ इलाकों में बर्फ जमी दिखाई दी.
Trending Photos
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में बीते दिनों कई तीव्र पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हुए, जिसका असर रविवार से धीरे-धीरे कम होने लगा है. वहीं, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से होने वाली बारिश और ओलावृष्टि के बाद चलने वाली सर्द हवाओं ने लोगों को खूब परेशान कर दिया.
ठंडी हवाओं के चलने के कारण राज्य के बहुत सारे जिलों का पारा 7 से 8 डिग्री नीचे लुढ़क गया है. सर्द हवाओं की वजह से मार्च के महीने में लोगों को जनवरी का अहसास हो रहा है. बीकानेर, जैसलमेर, सिरोही, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और आस पास के इलाकों में कई जगह पर बर्फ की परतें जमी नजर आईं.
मौसम विभाग के अनुसार, अब आगामी दिनों में राज्य का मौसम साफ रहने की आशंका है. वर्तमान में कोई नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय नहीं है. बीते तीन दिन पहले प्रदेश के लगभग सभी जिलों का पारा 10 डिग्री से ऊपर था. वहीं, अब 7 जिलों का तापमान 10 डिग्री से नीचे पहुंच गया है. चूरू, जैसलमेर, सीकर, सिरोही, हनुमानगढ, श्रीगंगानगर और बीकानेर में पारा 10 डिग्री ने नीचे लुढ़क गया है. सिरोही और सीकर जिले में पारा 3.6 डिग्री पहुंच गया है और अधिकतम तापमान 33 डिग्री से 27 डिग्री सेल्सियस हो गया है.
मौसम विभाग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, आने वाले दिनों में मौसम साफ रह सकता है. मौसम विभाग ने किसी नए पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव ना होने की संभावना जताई है. ना ही राज्य में मौसम को लेकर किसी तरह की कोई चेतावनी दी है.
बीते 24 घंटे में किस शहर में कितना रहा न्यूनतम तापमान?
जयपुर में 13.7 डिग्री सेल्सियस
जोधपुर में 10.5 डिग्री सेल्सियस
अजमेर में 11.9 डिग्री सेल्सियस
कोटा में 18.0 डिग्री सेल्सियस
माउंट आबू में 3.5 डिग्री सेल्सियस
अंता बारां में 18.0 डिग्री सेल्सियस
संगरिया में 3.6 डिग्री सेल्सियस
सिरोही में 6.4 डिग्री सेल्सियस
जैसलमेर में 7.3 डिग्री सेल्सियस
फतेहपुर में 5.9 डिग्री सेल्सियस
श्रीगंगानगर में 7.1 डिग्री सेल्सियस
भीलवाड़ा 11.8 डिग्री सेल्सियस
बीकानेर में 9.4 डिग्री सेल्सियस
चूरू में 9.4 डिग्री सेल्सियस
सीकर में 9.5 डिग्री सेल्सियस
बाड़मेर में 10.4 डिग्री सेल्सियस
पिलानी में 9.6 डिग्री सेल्सियस
जालोर में 10.5 डिग्री सेल्सियस
डबोक में 11.2 डिग्री सेल्सियस
धौलपुर में 17.2 डिग्री सेल्सियस
जवाई बांध में 11.0 डिग्री सेल्सियस
चित्तौड़गढ़ में 11.6 डिग्री सेल्सियस
फलोदी में 12.2 डिग्री सेल्सियस
अलवर में 14.6 डिग्री सेल्सियस
यह भी पढ़ेंः स्वच्छ सर्वेक्षण 2024: 4 हजार 800 शहरों के बीच होगा मुकाबला, 3R थीम पर होगा एग्जाम
यह भी पढ़ेंः Churu News: विवाहिता को अकेला देख कमरे में घुसा जेठ, मुंह दबाकर किया दुष्कर्म