Rajasthan Weather Update: राजस्थान में बारिश और ओलो का असर, एक बार फिर सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1554619

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में बारिश और ओलो का असर, एक बार फिर सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में बारिश और ओले के कारण मौसम एकदम से काफी बदल गया था. वहीं, अब मौसम सामान्य होने की संभावना बनी हुई है. वहीं, आने वाले दिनों में पश्चिमी विक्षोभ एक बार फिर सक्रिय होगा. 

 

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में बारिश और ओलो का असर, एक बार फिर सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ

Rajasthan Weather Update: पूरे राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय के बाद मौसम में अचानक बहुत बदलाव आ गया था, इसके चलते बारिश और ओलो ने एक बार फिर सर्दी बढ़ा दी थी. वहीं, अब ठंड से राहत मिलने के आसार है. 

मौसम बना रहेगा शुष्क 
फिलहाल प्रदेश में बारिश (Rain in Rajasthan) और ओले के कारण मौसम शुष्क बना रहेगा. वहीं, कुछ जगहों पर कोहरा बना रह सकता है. इसके अलावा इन दिनों रात का पारा 2 से 3 डिग्री तक बढ़ सकता है. बता दें कि मंगलवार के बाद से ही कुछ इलाके घने कोहरे से ढके नजर आ रहे हैं. वही, कुछ जगह पर धूप खिलने से थोड़ी राहत है. 

मावठ के बाद खुला मौसम 
राज्य में शनिवार और रविवार को हुई मावठ के बाद से कई स्ठानों पर कोहरा छाया रहा, जिससे लोग काफी परेशान हुए. वहीं, अब सर्दी में दूसरी बारिश के बाद अब मौसम खुल गया है. इसके चलते अब मौसम विभाग ने कहा है कि अब पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म हो चुका है और आने वाले दिनों में मौसम शुष्क बना रहेगा. इसके अलावा सुबह और शाम में सर्दी अभी बनी रहेगी. 

फिर होगा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, फिर बदलेगा मौसम का मिजाज 
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले 2-3 दिन मौसम ऐसा ही रहेगा. वहीं, इसके बाद एक बार फिर मौसम में बदलाव आएगा और पश्चिमी विक्षोभ फिर सक्रिय होगा. इसके बाद लोगों को सर्दी से राहत मिल जाएगी. इससे लोगों को सर्दी से होने वाली परेशानियों से छुटकारा मिल जाएगा. 

यह भी पढ़ेंः भारत के इस राज्य में कौड़ियों के भाव बिकता है काजू, जाकर अभी खरीदें

यह भी पढ़ेंः यहां पत्नी पति के सामने गैर-पुरुष के साथ बना सकती है अवैध संबंध!

यह भी पढ़ेंः यहां एक लड़की ही होती है घर में सभी भाइयों की बीवी, इस तरह बांटा जाता है वक्त

Trending news