Rajasthan Weather Update: पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहेगा, वहीं भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है. राजस्थान में आए पश्चिमी विक्षोभ के कारण बिगड़ा मौसम अब धीरे-धीरे साफ होने लगा है. मौसम विभाग की तरफ से जारी की गई सूचना के अनुसार मंगलवार यानी की 6 फरवरी को सुबह उत्तर राजस्थान के कई हिस्सों में हल्का कोहरा छाए रह सकता है.
Trending Photos
Rajasthan Weather Update: राजस्थान के मौसम ने एक बार फिर से बाजी पलट दी है. मरुधरा में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय हो जाने से कई जगहों पर अच्छी खासी बारिश हुई. कई जगहों पर आकाशीय बिजली भी जमकर चमकी. मौसम विभाग के अनुसार, 6 फरवरी को भी राजस्थान में कोहरा और हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
बताया जा रहा है कि पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहेगा, वहीं भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है. राजस्थान में आए पश्चिमी विक्षोभ के कारण बिगड़ा मौसम अब धीरे-धीरे साफ होने लगा है. मौसम विभाग की तरफ से जारी की गई सूचना के अनुसार मंगलवार यानी की 6 फरवरी को सुबह उत्तर राजस्थान के कई हिस्सों में हल्का कोहरा छाए रह सकता है. इसके साथ-साथ कोटा में भी काले बादल छाए रहेंगे तो कहीं कहीं पर बूंदाबांदी भी हो सकती है.
यह भी पढे़ं- Aaj Ka Rashifal: मेष-कर्क सतर्क रहें आज, मिथुन-तुला-मीन को होगा धनलाभ, पढ़ें अपना राशिफल
एक-दो दिन बाद पश्चिमी विक्षोभ का असर कुछ हद तक कम हो सकता है. बात अगर बुधवार की करें तो मौसम साफ रह सकता है. राजस्थान में 7 फरवरी से मौसम साफ होने के आसार हैं. इसके चलते तापमान में भी बदलाव देखा जा सकता है. बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान में पिछले 24 घंटे में भरतपुर, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर और अजमेर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश दर्ज की गई. 6 फरवरी को तापमान में 2 से 3 डिग्री गिरावट भी आ सकती है.
वैसे तो हर साल सर्दी के दिनों में मावठ होती है. जनवरी के महीने में सर्दी का असर ज्यादा होता है. वहीं, मावठ भी इसी महीने में पड़ती है लेकिन इस बार एक के बाद एक लगातार दो पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते राजस्थान में फरवरी के पहले सप्ताह में भी सर्दी का असर बना हुआ है. फरवरी में हुई मावठ के अगर पुराने आंकड़े देखे जाएं तो 10 साल बाद जयपुर में काफी बारिश हुई है.
किसानों की मानें तो गेहूं के लिए मावठ की बारिश की बेहद जरूरी है. ओस आने से तापमान में आई गिरावट से फसलों की रुकी ग्रोथ बढ़ेगी. मौसम के करवट लेने के साथ तापमान में कमी आने से किसान खुश हैं. तापमान में कमी आने और सर्दी में तेजी से रबी की फसलों को काफी लाभ होगा.