मार्च के महीने का अंतिम दिन है,,लेकिन माना गर्मी जून सी पड़ रही है. बीते एक सप्ताह से प्रदेश में भीषण गर्मी और उमस ने बेहाल कर दिया है. दिन में जहां सूर्य की तपीश और भीषण हीटवेव लोगों को झुलसा रही है. वहीं, रात की उमस लोगों के पसीने छुड़ा रही है. प्रदेश में दिन का तापमान जहां औसत से करीब 6 से 7 डिग्री तक ज्यादा दर्ज किया जा रहा है.
Trending Photos
Jaipur: मार्च के महीने का अंतिम दिन है,,लेकिन माना गर्मी जून सी पड़ रही है. बीते एक सप्ताह से प्रदेश में भीषण गर्मी और उमस ने बेहाल कर दिया है. दिन में जहां सूर्य की तपीश और भीषण हीटवेव लोगों को झुलसा रही है. वहीं, रात की उमस लोगों के पसीने छुड़ा रही है. प्रदेश में दिन का तापमान जहां औसत से करीब 6 से 7 डिग्री तक ज्यादा दर्ज किया जा रहा है. रात का तापमान भी औसत से करीब 4 से 5 डिग्री तक ज्यादा दर्ज किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: स्कूल के बाथरुम में ले जाकर पहले शौच करते हुए खींची तस्वीरें, बनाया वीडियो, कर दिया कांड
भीषण गर्मी और उमस ने किया बेहाल
बीती रात अधिकतर जिलों में रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज
बीती रात आधा दर्जन जिलों में 2 से 3 डिग्री तक बढ़ा रात का पारा
26.9 डिग्री के साथ बांसवाड़ा में सबसे गर्म रात दर्ज
करीब आधा दर्जन जिलों में रात का पारा 26 डिग्री के पार दर्ज
करीब सभी जिलों में रात का तापमान पहुंचा 22 डिग्री के पार
दिन का तापमान औसत से करीब 6 से 7 डिग्री के पार दर्ज
तो वहीं रात का तापमान औसत से करीब 4 से 5 डिग्री के पार दर्ज
लगातार चौथे दिन रात के तापमान में बढ़ोतरी के साथ ही करीब आधा दर्जन जिलों में रात का तापमान 26 डिग्री के पार या उसके आसपास पहुंच चुका है. बीती रात 26.9 डिग्री के साथ बांसवाड़ा में सबसे गर्म रात दर्ज की गई. वहीं, इस दौरान जोधपुर, फलोदी में भी रात का तापमान 26 डिग्री के पार दर्ज किया गया. राजधानी जयपुर में भी बीती रात का तापमान 25.2 डिग्री दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें: बीएसएफ जवान ने अपने ही अधिकारी की पत्नी के साथ किया गंदा काम, घर देने गया था नाश्ता
प्रदेश में भीषण गर्मी और उमस का सितम जारी
बीती रात अधिकतर जिलों में 2 डिग्री तक बढ़ा रात का तापमान
अजमेर 25.1 डिग्री, भीलवाड़ा 16 डिग्री, वनस्थली 20.4 डिग्री
अलवर 18.8 डिग्री, जयपुर 25.2 डिग्री, पिलानी 21.4 डिग्री
सीकर 22.2 डिग्री, कोटा 25.6 डिग्री, बूंदी 21.8 डिग्री
चित्तौड़गढ़ 16.7 डिग्री, डबोक 17.6 डिग्री, बाड़मेर 25.4 डिग्री
जैसलमेर 24.8 डिग्री, जोधपुर 26 डिग्री, फलोदी 26.8 डिग्री
बीकानेर 26 डिग्री, चूरू 20.5 डिग्री, श्रीगंगानगर 20.3 डिग्री
धौलपुर 19.7 डिग्री, नागौर 22.3 डिग्री, डूंगरपुर 23.2 डिग्री
सिरोही 25 डिग्री, बांसवाड़ा 26.9 डिग्री रहा रात का पारा
रात के साथ ही दिन का तापमान भी लोगों को जमकर परेशान करने लगा है. बीते दिन पिलानी मे 43.1 डिग्री के साथ सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया. वहीं, चूरू में भी दिन का तापमान 43 डिग्री दर्ज किया गया. प्रदेश के करीब सभी जिलों में दिन का तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच चुका है. मौसम विभाग के अनुसार 2 अप्रैल तक प्रदेश में भीषण लू चलने की चेतावनी जारी की गई है. इसके साथ ही अगले तीन दिनों तक दिन और रात के तापमान में करीब 2 से 3 डिग्री तक बढ़ोतरी की संभावना मौसम विभाग द्वारा जताई गई है.