Rajasthani Girls: राजस्थान की इन तीन लड़कियों के छक्के-चौके सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं, जिनको देख हर कोई हैरना है. वीडियो वायरल होने के बाद से ही बड़े-बड़े नेता के साथ मंत्री-विधायक इनके वीडियो शेयर कर रहे हैं. जानें कौन है ये तीन छोरियां...
Trending Photos
Rajasthani Girls: राजस्थान वह राज्य था, जहां लड़कियों को पैदा होते ही मार दिया जाता था, लेकिन धीरे-धीरे इस रुढ़िवादी प्रथा पर रोक लगी और आज प्रदेश की बेटियां ही अपनी प्रतिभा से पूरी दुनिया में अपना और राज्य का नाम रोशन कर रही हैं. हाल ही में राजस्थान की तीन बेटियों एक-एक कर वीडियो वायरल हुए.
इसके बाद वह पूरी दुनिया में जानी जाने लगी और बड़े-बड़े नेता, मंत्री और विधायक इनके वीडियो खुद अपने सोशल साइट के अकाउंट पर शेयर करने लगे. ये वीडियो वायरल होते ही लोगों इनका खेल देख कायल हो गए और वीडियोज को धड़ाधड़ शेयर करने लगे. इसके साथ लोगों ने भारत सरकार से इन लड़कियों की मदद करने की मांग करने लगे.
बाड़मेर की मूमल मेहर को मिली पहचान
हाल ही में राजस्थानी की तीन लड़कियों के खेल के एक-एक बाद वीडियो वायरल होने के बाद ये छोरियों एक दिन में स्टार बन गई और इन्हें पूरी दुनिया में पहचान मिल गई. सबसे पहले बाड़मेर जिले की रहने वाली मूमल मेहर का खेल का वीडियो वायरल हुआ, जिसके बाद वह सोशल मीडिया स्टार बन गई. वायरल हुए वीडियो में जिले की छोरी जबरदस्त चौके-छक्के लगाती दिखाई दी, जिसे देख हर कोई हैरान रह गया.
आज बहुत खुशी हुई, चौके छक्के मारने वाली बाड़मेर की बेटी मूमल के पास क्रिकेट किट पहुंच गया; बेटी खेलो और आगे बढ़ो, खूब सारी शुभकामनाएं आपको। रणजीत जी और रूपाराम जी को भी साधुवाद कि उन्होंने मेरा आग्रह स्वीकार कर बेटी तक क्रिकेट किट पहुंचाया।@narendramodi @ianuragthakur pic.twitter.com/BfWb80dzJ6
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) February 14, 2023
प्रतापगढ़ की छोरी के छक्के-चौके वायरल
इसके बाद एक बाद एक वीडियो खूब वायरल होने लगे, जिसमें भीलवाड़ा के प्रतापगढ़ की रहने वाली आदिवासी छोरी रेणुका के चौके-छक्के वायरल हुए. इसके चलते अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने प्रतापगढ़ की बेटी रेणुका को क्रिकेट किट भिजवाया और उन्होंने अपने ट्विटर पर वीडियो शेयर कर कहा कि इस बेटी का भी आत्मविश्वास बड़ा झक्कास है; पिपलिया(प्रतापगढ़) की इस विस्फोटक बल्लेबाज रेणुका को खूब सारी शुभकामनाएं. उन्होंने कहा कि इस तरह बेटियां खेलेंगी और आगे बढ़ेंगी, तो समाज और देश का स्वाभिमान बढ़ेगा.
इस बेटी का भी आत्मविश्वास बड़ा झक्कास है; पिपलिया(प्रतापगढ़) की इस विस्फोटक बल्लेबाज रेणुका को खूब सारी शुभकामनाएं।@JayShah @sachin_rt @BCCIWomen pic.twitter.com/S0Vxd8ANc8
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) February 18, 2023
टोंक की सिमरन का वीडियो वायरल
बाड़मेर की मूमल, प्रतापगढ़ की रेणुका के बाद अब टोंक की सिमरन का वीडियो वायरल, छक्के-चौके हुए वायरल...@DrSatishPoonia please check this also @ianuragthakur pic.twitter.com/RGR6O2TMXj
— Jitesh Jethanandani (@jethanandani14) February 19, 2023
वहीं, इसके बाद ही एक और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जो ट्विटर के एक यूजर ने अपने अकाउंट पर शेयर किया और कहा कि बाड़मेर की मूमल, प्रतापगढ़ की रेणुका के बाद अब टोंक की सिमरन का वीडियो वायरल, लगा रही जबरदस्त छक्के-चौके.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान की मूमल की मदद के लिए RCA अध्यक्ष वैभव गहलोत ने इतने रुपये देने की घोषणा