नेटबंदी को लेकर BJP का कांग्रेस पर हमला, 'नाकामियां छिपाने के लिए यह करती है सरकार'
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1241199

नेटबंदी को लेकर BJP का कांग्रेस पर हमला, 'नाकामियां छिपाने के लिए यह करती है सरकार'

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए बार-बार नेट बंद करवाती है. नेट बंद करना व्यक्ति के मौलिक अधिकारों का हनन है.

नेटबंदी को लेकर BJP का कांग्रेस पर हमला, 'नाकामियां छिपाने के लिए यह करती है सरकार'

Chomu: प्रदेश में नेट बंदी के मामले को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए बार-बार नेट बंद करवाती है. नेट बंद करना व्यक्ति के मौलिक अधिकारों का हनन है.

उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट भी इंटरनेट को मौलिक अधिकार मान चुका है. इसके बावजूद भी प्रदेश में कांग्रेस की सरकार मौलिक अधिकारों का कई बार हनन कर चुकी है. प्रदेश में सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए कई बार नेटबंदी कर चुकी है. 

यह भी पढे़ं- कन्हैयालाल का हत्यारा गौस मोहम्मद कैसे चलाता था आतंक का स्लीपर सेल, बड़ा खुलासा

अब उदयपुर की घटना के बाद भी प्रदेश के कई जिलों में नेटबंदी की गई.नेटबन्दी से लाखों लोग प्रभावित हुए हैं. उन्होंने कहा सरकार को अपनी नाकामी छिपाने के लिए नेट बंदी करने की जरूरत पड़ती है. इस से अच्छा है कि प्रशासनिक तंत्र को सरकार मजबूत करें ताकि नेटबंदी की जरूरत ही नहीं पड़े.

यह भी पढे़ं- उदयपुर हत्याकांड का कराची कनेक्शन, कन्हैयालाल का हत्यारा जाकिर नाइक को मानता था आका

अपने जिले की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

 

Trending news