भाजपा प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने सरकार से इस पूरे मामले में दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.
Trending Photos
Chomu: भरतपुर सांसद रंजीता कोली (Ranjeeta Koli) पर हुए हमले के मामले को लेकर बीजेपी (BJP) ने कांग्रेस सरकार (Congress Government) पर जमकर हमला बोला है.
यह भी पढ़ें- Covid की तीसरी लहर को लेकर BJP प्रवक्ता Ramlal Sharma ने जताई चिंता, रखी यह मांग
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा (Ramlal sharma) ने कहा कि जिस तरह से पहले सरकारी कर्मचारियों पर हमले के कई मामले सामने आते रहे हैं. माफिया किस कदर पुलिस अधिकारियों को कुचल रहे हैं लेकिन सरकार इनके खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई करती नजर नहीं आ रही है. ऐसे में प्रदेश में अब कानून का नहीं जंगल का राज हो गया है. अब तो प्रदेश में जनप्रतिनिधि भी सुरक्षित नहीं है.
यह भी पढ़ें- Jaipur : पानी को लेकर मचा हाहाकार, MLA Ramlal Sharma ने SDM को दिया ज्ञापन
जिस तरह से भरतपुर की सांसद रंजीता कोली पर हमला हुआ है, उससे लगता है कि प्रदेश की कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है. कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है. उन्होंने कहा कि सांसद रंजीता कोली ने ही प्रधानमंत्री केयर फंड से आये वेंटीलेटर भरतपुर के निजी अस्पताल को किराए के देने का मामला उठाया और केंद्र सरकार को शिकायत की थी. उससे लगता है कि रंजिश पूर्वक सांसद रंजीता कोली पर हमला करवाया गया है. भाजपा प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने सरकार से इस पूरे मामले में दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.
Reporter- PRADEEP SONI