चांदी की टकसाल राजामल का तलाब कॉलोनी के पास रहने वाले रामप्रसाद मीणा ने 17 अप्रैल को फंदे से लटककर जान दे दी थी. मरने से पहले रामप्रसाद ने वीडियो बनाकर जलदाय मंत्री महेश जोशी सहित कुछ लोगों पर प्रताड़ना के आरोप लगाए थे. रामप्रसाद ने सांसद किरोड़ी लाल मीणा को भी संबोधित किया था कि वो न्याय दिलाएंगे.
Trending Photos
Jaipur News: चांदी की टकसाल इलाके में मानसिक प्रताड़ना से दुखी होकर आत्महत्या करने वाले रामप्रसाद मीणा के शव के साथ परिजन, सांसद किरोड़ीलाल मीणा और सर्व समाज के लोग पांचवें दिन भी धरने पर हैं. सरकार का कोई नुमाइंदा अभी उसने नहीं मिला है, वहीं दूसरी ओर न्याय की मांग बताते हुए धरना जारी किया हुआ है.
चांदी की टकसाल राजामल का तलाब कॉलोनी के पास रहने वाले रामप्रसाद मीणा ने 17 अप्रैल को फंदे से लटककर जान दे दी थी. मरने से पहले रामप्रसाद ने वीडियो बनाकर जलदाय मंत्री महेश जोशी सहित कुछ लोगों पर प्रताड़ना के आरोप लगाए थे. रामप्रसाद ने सांसद किरोड़ी लाल मीणा को भी संबोधित किया था कि वो न्याय दिलाएंगे.
इसके बाद से परिजन मृतक का शव लेकर धरने पर बैठ गए बाद में सर्व समाज के लोग वहां जुट गए. इसके अगले दिन ही सांसद किरोड़ीलाल मीणा धरना स्थल पर पहुंच गए और इसके बाद से लगातार वहीं है. इधर चार दिन बाद गुरुवार शाम रामप्रसाद मीणा के शव का मौके पर ही पोस्टमार्टम किया गया, लेकिन अंतिम संस्कार नहीं किया गया.
इधर एडीएम अबू बकर ने गुरुवार रात कहा था कि जिला प्रशासन ने डेयरी बूथ आवंटित करने, नियमानुसार ऐसे मामलों में एससी एसटी को दी जाने वाली सहायता राशि स्वीकृत कर दी है. मदिर के पास से अतिक्रमण हटा दिया गया है. परिजनों से अंतिम संस्कार के लिए समझाइश की जा रही है.
दूसरी ओर शुक्रवार सुबह सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि हैरिटेज में परकोटा विश्व धरोहर में है नियमों के कारण एक कील भी नहीं ठाेक सकते, लेकिन गिरधारीजी मंदिर 300 साल पुराना है, वहां ट्रांसपोर्ट कम्पनी खोल रखी है, कहां अतिक्रमण हटा ?
जिन निगम अधिकारियों कर्मचारियों ने प्रताड़ना दी, उन पर कार्रवाई तक नहीं की गई। डेयरी बूथ नहीं दे भले ही , चाय पिलाकर गुजर बसर कर लेंगे, लेकिन सम्मान बरकरार रहना चाहिए. परिजनों का कहना है कि कारवाई नहीं होगी तब तक शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मामले पर संवेदना व्यक्त करने पर सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा सीएम जुनैद व नासिर के घर गए, जाना भी चाहिए, लेकिन क्या रामप्रसाद के घर सीएम नहीं आ सकते ? सीएम डा महेश जोशी को लेकर नहीं आ सकते ? सीएम आकर मिलते सहानुभूति प्रकट करें क्या क्या देना चाहते हैं तो यहां आकर बता सकते हैं.
जिला प्रशासन की ओर से आर्थिक मदद देने के सवाल पर सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि हम लाश का सौदा नहीं कर रहे सरकर से हम. रामप्रसाद को आर्थिक मदद देनी ही तो मैं झोली पसार कर जनता से 50 लाख इकट्ठा कर लूंगा. मीना ने कहा कि दोषियों की गिरफ्तारी हो, अतिक्रमण पूरी तरह से हटे, निगम अधिकारियों कर्मचारियों पर कारवाई हो.