परीक्षार्थियों के आवागमन के लिए राज्य सरकार (State Government) ने निशुल्क यात्रा (free travel) की सौगात दी है.
Trending Photos
Jaipur: राजस्थान की सबसे बड़ी परीक्षा रीट परीक्षा (REET Exams) परीक्षार्थियों के लिए 26 सितम्बर को आयोजित होने जा रही है. प्रदेशभर (Rajasthan) के प्रत्येक जिले में परीक्षा केंद्र (Exam Centre) पर रीट परीक्षा आयोजित की जा रही है. इस परीक्षा में 16 लाख से अधिक परीक्षार्थी भाग ले रहे है. परीक्षार्थियों के आवागमन के लिए राज्य सरकार (State Government) ने निशुल्क यात्रा (free travel) की सौगात दी है.
यह भी पढे़- CM Gehlot ने बढ़ाई किसानों के ऋण की राशि, अब इतने करोड़ का मिलेगा सालाना लोन
परीक्षार्थियों को निशुल्क यात्रा की सुविधा निवास स्थान से परीक्षा केंद्र वाले शहर तक जाने के लिए उपलब्ध है. नियमित यात्री और परीक्षार्थियों के आवागमन के लिए अतिरिक्त रोडवेज बसों (Roadways Buses) की व्यवस्था की गई है. जिससे यात्रियों को भी आवागमन में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आ सके.
यह भी पढे़- Rajasthan PTET Result 2021: रिजल्ट जल्द हो सकता है जारी, यहां मिलेगा डायरेक्ट लिंक
वहीं, प्रदेशभर में किसी प्रकार की अव्यवस्था नहीं हो उसके लिए सरकार ने परिवहन विभाग (Transport Department), पुलिस सहित अन्य विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए है. रोडवेज प्रशासन की ओर से 20 सितम्बर से 30 सितम्बर तक परीक्षार्थियों के आवागमन का समय दिया है.