बिजली निगमों में ऑनलाइन परीक्षा का परिणाम जारी, 4 अक्टूबर को दस्तावेज सत्यापन हेतु बुलाया गया
Advertisement

बिजली निगमों में ऑनलाइन परीक्षा का परिणाम जारी, 4 अक्टूबर को दस्तावेज सत्यापन हेतु बुलाया गया

विद्युत निगमों में अभियन्ता संवर्ग की सीधी भर्ती के तहत सहायक अभियन्ता की 6 ब्रांचों की परीक्षा का परिणाम जारी हो गया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

Jaipur: राजस्थान राज्य के विद्युत निगमों (Electricity Corporations) में अभियन्ता संवर्ग की सीधी भर्ती के तहत सहायक अभियन्ता की 6 ब्रांचों की परीक्षा का परिणाम (Result) जारी हो गया है. इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, सिविल, कंट्रोल एण्ड  इन्स्ट्रूमेन्टेशन/ कम्यूनिकेषन, सूचना प्रौद्योगिकी (आई.टी.) और फायर एण्ड सेफ्टी के कुल 39 पदों तथा कार्मिक अधिकारी के 6 पदों हेतु 4 सितम्बर से 12 सितम्बर तक आयोजित की गई ऑनलाइन प्रतियोगी परीक्षा (online competitive exam) का परिणाम घोषित कर दिया गया है.

यह भी पढ़े- राजस्थान के बिजली महकमे की अधिक रियायत की आस अधूरी, केंद्रीय ऊर्जा विभाग ने कहा ना

विद्युत निगमों में सहायक अभियन्ता के पदों हेतु इंजीनियरिंग की 6 शाखाओं एवं कार्मिक अधिकारी के पदों हेतु कुल 96 अभ्यर्थियों को दिनांक 04 अक्टूबर 2021 को दस्तावेज सत्यापन हेतु बुलाया गया है. अध्यक्ष एवं प्रबंध  निदेशक, राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम राजेश कुमार शर्मा (Rajesh Kumar Sharma) ने बताया कि ऑनलाइन परीक्षा से एक पखवाडे़ के समय में ही परिणाम को जारी कर ऊर्जा विभाग एवं पांचों विद्युत निगमों की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. अभ्यर्थी अपने प्राप्तांक, उक्त में से किसी भी वेबसाइट पर देख सकते हैं.

यह भी पढ़े- REET परीक्षा के दौरान इंटरनेट बंद को लेकर दिनभर हुआ मंथन, जानें क्या निकला निष्कर्ष

परिणाम जारी होने की सूचना समस्त अभ्यर्थियों को उनके मोबाइल नम्बर पर संदेश (एसएमएस)  द्वारा दे दी गई है. सफल अभ्यर्थियों (successful candidates) को दस्तावेज सत्यापन हेतु कॅाल लेटर डाऊनलोड करने की सूचना उनके द्वारा दिए गए मोबाईल नम्बर एवं ई-मेल पर भी दी गई है. सफल अभ्यर्थियों को दिनांक 4 अक्टूबर को चम्बल रेस्ट हाऊस, हवा सड़क, सोडाला पुलिस थाने के पास, जयपुर में दस्तावेजों के सत्यापन हेतु बुलाया गया है. दस्तावेज सत्यापन के दौरान अभ्यर्थियों को समस्त मूल प्रमाण पत्र मय फोटो प्रति साथ लाने हेतु निर्देशित किया गया है.

Trending news