परीक्षा का परिणाम राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की वबेसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जारी किया जाएगा.
Trending Photos
Jaipur: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (Rajasthan Staff Selection Board) के द्वारा पटवारी भर्ती परीक्षा 2021(RSMSSB Patwari Exam 2021) का रिजल्ट जल्द ही घोषित जा सकता है. जानकारी के अनुसार, परीक्षा की आंसर-की और रिजल्ट जल्द ही जारी किए जा सकते है.
यह भी पढ़ेंः Gold Silver Price Jaipur: सोने-चांदी के दामों में गिरावट, जानिए नए भाव
परीक्षा का परिणाम राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की वबेसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जारी किया जाएगा. वहीं, रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी वेबसाइट पर अपनी परीक्षा का परिणाम जान सकते हैं.
बता दें कि पटवारी भर्ती परीक्षा 2021 (Patwari Exam 2021) का आयोजन राजस्थान में निर्धारित केंद्रों पर 23 अक्टूबर 2021 और 24 अक्टूबर 2021 को हुआ था. वहीं, परीक्षा आयोजन में कोरोना गाइडलाइंस का पूरा ध्यान रखा गया था. परीक्षा में करीब 15 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे.
यह भी पढ़ेंः तीन जगहों पर सड़क हादसों से दहला राजस्थान, गर्भवती महिला समेत तीन लोगों की मौत
बता दें कि कुल 5378 पदों पर भर्तियों के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया गया था, जिसमें 4615 पद नॉन शेड्यूल एरिया और 957 पद शेड्यूल एरिया के शामिल हैं. पटवारी भर्ती परीक्षा 2021 परीक्षा दो पालियों में आयोजित हुई थी. वहीं, पहली पाली सुबह साढ़े आठ बजे से साढ़े 11 बजे तक हुंई, जबकि दूसरी पाली दोपहर ढाई बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक हई.