Gold Silver Price Jaipur: सोने-चांदी के दामों में गिरावट, जानिए नए भाव
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1027895

Gold Silver Price Jaipur: सोने-चांदी के दामों में गिरावट, जानिए नए भाव

आज सोना और चांदी (Silver Price Today) की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई.

 

प्रतीकात्मक तस्वीर

Jaipur: सोना और चांदी (Gold-Silver Price) कीमतों में आज यानी 14 नवंबर 2021 को गिरावट देखी गई है. त्योहारी सीजन के बाद अब वैवाहित खरीद परवान पर है. वैवाहिक सीजन (Wedding Season) में इस बार फिर से गोल्ड 50 हजार के पार हुआ है. 

यह भी पढ़ें- REET Exam 2021: राजस्थान में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में आ सकती है तेजी, जानें कैसे

शादी समारोह इस बार रंगत लिए हुए है. इसका असर सोना (Gold Price Today) और चांदी कीमतों पर भी दिखाई दे रहा है. आज सोना और चांदी (Silver Price Today) की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई.

यह भी पढ़ें- देवउठनी एकादशी पर गोविंद के दरबार में उमड़ा आस्था का सैलाब, 2 साल बाद मंदिर में उत्सव

जयपुर सर्राफा कमेटी (Jaipur Sarafa Committee) की ओर से जारी भावों के अनुसार (24 KT Gold) सोना 24 कैरेट 50,600 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. सोना जेवराती 4840 रुपये प्रति ग्राम पर रहा. सोना 18 कैरेट 4020 रुपये प्रति ग्राम रहा और सोना 14 कैरेट 3230 रुपये प्रति ग्राम रहा. जयपुर में चांदी 68400 रुपये प्रति किलो रही.

Trending news