RPSC 2nd Grade Paper Leak: राजस्थान में आरपीएससी के पेपर लीक मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, पेपर लेक के मास्टर माइंड सुरेश बिश्नोई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आखिर कौन है ये सुरेश बिश्नोई.
Trending Photos
RPSC 2nd Grade Teacher 2022 question paper leaked: उदयपुर में आरपीएससी पेपर लीक पर उदयपुर पुलिस की कार्रवाई ताबड़तोड़ जारी है, आरपीएससी पेपर लीक को लेकर एसपी विकास शर्मा को बड़ा इनपुट मिला था. एसपी शर्मा ने इनपुट के बाद अपनी टीम को एक्टिव किया था.
डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम और जिला पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने उदयपुर-पिंडवाड़ा पर हुई अलर्ट से पहले संदिग्ध बस के पास पहुंच गई. आईडेंटिफाई करके तमाम माकूल व्यवस्था के बाद बेकरिया थाने के पास अल सुबह बस को रोका गया था.
मास्टरमाइंड सुरेश बिश्नोई भी है हिरासत में
एसपी विकाश शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद
आरोपियों से कर रहे पूछताछ@AJagnawat @UdaipurPolice— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) December 24, 2022
आज वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक होना सरकार की विफलता, सीबीआई जांच की मांग की, बेरोजगार युवाओं के सपनों का सौदा करने वालों पर हो कठोर कार्रवाई की जाए।@kuldeepmt @BJP4Rajasthan #RajasthanWithZee
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) December 24, 2022
बस के अंदर करीब 40 अभ्यर्थी और एक्सपर्ट करवा रहे थे अभ्यर्थियों को पेपर सॉल्व.पुलिस ने पेपर सहित अन्य महतवपूर्ण दस्तावेज जब्त कर लिए. मास्टर माइंड सुरेश बिश्नोई को भी हिरासत में ले लिया है. पेपर देने के एवज में अभ्यर्थियों से लिए गए 10-10 लाख रुपए
मास्टरमाइंड सुरेश बिश्नोई गिरफ्तार
आपको बता दें कि उदयपुर में हुए पेपर लीक का मास्टर माइंड सुरेश बिश्नोई है, जो पेशे से एक सरकारी शिक्षक भी है. जिसने पेपर लीक करने का जाल बुना था. पुलिस अब पेपर लीक करवाने वाले सरगना को भी गिरफ्तार कर चुकी है. अब सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है.