RPSC Paper Leak: राजस्थान में आरपीएससी पेपर लीक मामले पर सीएम अशोक गहलोत ने बड़ा बयान दिया है. सीएम ने कहा कि अभ्यर्थियों से अपील की है कि वो किसी के बहकावे में आने के बजाय अपनी तैयारी करें. मैं आपकी परेशानी महसूस कर सकता हूं.
Trending Photos
RPSC Paper Leak: उदयपुर में आरपीएससी की परीक्षा का पर्चा लीक होने की घटना से राजस्थान में हड़कंप मच गया है, सीएम अशोक गहलोत का भी इस मामले में बयान आया है, सीएम ने कहा मैं परीक्षार्थियों को होने वाली परेशानी महसूस कर सकता हूं. लेकिन अनुचित तरीके से परीक्षा पास करने के मंसूबे पाले लोगों का चयन नहीं होने दूंगा.
आज 24 दिसंबर को 9 से 11 बजे शिक्षक भर्ती की सामान्य ज्ञान की परीक्षा को ऐतिहातन निरस्त किया गया है जिससे किसी भी मेहनतकश युवा के साथ अन्याय ना हो। बाकी परीक्षाएं यथावत जारी रहेंगी। सरकार किसी भी युवा के साथ अन्याय नहीं होने देगी एवं दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाएगी।
1/2— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) December 24, 2022
राजस्थान में सिर्फ महेनती बच्चों को ही उनका हक मिलेगा. साथ ही सीएम ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वो किसी के बहकावे में आने के बजाय अपनी तैयारी करें.
मैं परीक्षार्थियों को होने वाली परेशानी महसूस कर सकता हूं परन्तु अनुचित तरीके से परीक्षा पास करने के मंसूबे पाल कर आए लोगों का चयन नहीं होने दिया जाएगा। राजस्थान में सिर्फ मेहनती युवाओं को ही उनका हक मिलेगा। मेरी अपील है कि किसी के बहकावे में आने की बजाय आप अपनी तैयारी करें।
2/2— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) December 24, 2022
दुर्भाग्य से देशभर में पेपर लीक करने वाले गैंग पनप गए हैं जिससे कई राज्यों में यहां तक कि ज्यूडिशियरी एवं मिलिट्री तक में पेपर लीक जैसी घटनाएं होती हैं पर राजस्थान में सख्त कार्रवाई कर बेईमानों को जेल में बंद किया गया है।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) December 24, 2022
मुख्यमन्त्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए लिखा कि परीक्षा को ऐहतियातन निरस्त किया गया. जिससे किसी भी मेहनतकश युवा के साथ अन्याय न हो. बाकी परीक्षाएं यथावत रहेंगी जारी. सरकार किसी भी युवा के साथ अन्याय नहीं होने देगी. दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाएगी.
पेपर लीक बेरोजगार युवाओं से मजाक
वहीं, हनुमानगढ़ में पेपर लीक पर पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप ने पेपर लीक को बताया नौजवानों और अभिभावकों से खिलवाड़. उन्होंने इस मामले पर सख्त कार्रवाई की मांग उठाई है. सरकार से पेपर लीक रोकने के पुख्ता प्रबंध करने की भी कही है. साथ ही पेपर लीक को बेरोजगार युवाओं से मजाक बताया.
ABVP ने शिक्षा मंत्री के घर के बाहर किया प्रदर्शन
आरपीएससी के दो पेपर लीक होने के मामले में ABVP ने भी नाराजगी व्यक्त की है. विरोध करते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने
शिक्षा राज्य मंत्री जाहिदा खान के घर के बाहर प्रदर्शन किया है. इस दौरान राष्ट्रीय मंत्री हुश्यार मीणा भी मौजूद रहें.