RPSC RAS Mains 2023 Exam New Date: RAS मुख्य परीक्षा 20 और 21 जुलाई को होगी आयोजित, आरपीएससी कमीशन बैठक में फैसला
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2075052

RPSC RAS Mains 2023 Exam New Date: RAS मुख्य परीक्षा 20 और 21 जुलाई को होगी आयोजित, आरपीएससी कमीशन बैठक में फैसला

RPSC RAS Mains 2023 Exam New Date : अजमेर से बड़ी खबर है. राजस्थान प्रशासनिक सेवा  (RAS) मुख्य परीक्षा 2023  की नई तारीख का ऐलान कर दिया गया है. अब परीक्षा का आयोजन 20 और 21 जुलाई 2024 को आयोजित होगी.

RPSC RAS Mains 2023 Exam New Date: RAS मुख्य परीक्षा 20 और 21 जुलाई को होगी आयोजित, आरपीएससी कमीशन बैठक में फैसला

RPSC RAS Mains 2023 Exam New Date : अजमेर से बड़ी खबर है. राजस्थान प्रशासनिक सेवा  (RAS) मुख्य परीक्षा 2023  की नई तारीख का ऐलान कर दिया गया है. राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने  27 और 28 जनवरी को RAS मुख्य परीक्षा की तारीख निर्धारित की थी, लेकिन अब परीक्षा का आयोजन 20 और 21 जुलाई को आयोजित होगी.

तारीख बढ़ाने की अभ्यर्थियों की मांग को लेकर सीएम कैबिनेट में चर्चा हुई थी. इसके बाद आज शाम आरपीएससी फुल कमीशन बैठक में  फैसला हुआ.

परीक्षा की रिवाइज्ड तारीखें आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर अपलोड की जाएंगी.  उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अधिक जानकारी के लिए नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें.

RAS मेन्स की 27-28 फरवरी को होने वाली परीक्षा को स्थगित कर करने का निर्णय RPSC में फुल कमीशन की बैठक में किया गया था. इसके बाद नई तारीख 20-21 जुलाई 2024 की घोषणा चेयरमैन संजय कुमार श्रोत्रिय की अध्यक्षता में हुई . बैठक में आयोग के समस्त सदस्य संगीता आर्य जसवंत राठी, बाबू लाल कटारा, मंजू शर्मा, कर्नल केसरी सिंह राठौड़, कैलाश चंद मीणा, प्रोफेसर अयूब खान सचिव रामनिवास मेहता मौजूद थे.

जानकारी के लिए बता दें कि आरएएस मुख्य परीक्षा (RAS Mains Exam 2023) की तारीख को आगे बढ़ाने के लिए अभ्यर्थियों ने राजस्थान यूनिवर्सिटी के सामने कई दिनों से लगातार दिन-रात धरना पर बैठे रहे. अभ्यर्थियों से मिलने के लिए और उनकी मांग को लेकर किरोड़ी लाल मीणा ने जायज भी ठहराया था. इसके लिए वे  भजनलाल सरकार से बातचीत करने का आश्वासन भी दिया था. आखिरकार कैबिनेट बैठक में सीएम भजन लाल ने मुख्य परीक्षा को स्थगित कर नई तारीख जारी करने का निर्देश दिया था.

 

Trending news