RTDC बोर्ड ने लिया महत्वपूर्ण फैसला, फिर पटरी पर दौड़ेगी 'पैलेस ऑन व्हील्स'
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1190213

RTDC बोर्ड ने लिया महत्वपूर्ण फैसला, फिर पटरी पर दौड़ेगी 'पैलेस ऑन व्हील्स'

राजस्थान पर्यटन विकास निगम के चेयरमैन धर्मेन्द्र राठौड़ की अध्यक्षता में बैठक हुई. गुरूवार को पर्यटन भवन में हुई निदेशक मंडल की बैठक में निगम की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने, पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने और निगम कार्मिकों के हित में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. 

राजस्थान पर्यटन विकास निगम.

Jaipur: राजस्थान पर्यटन विकास निगम के चेयरमैन धर्मेन्द्र राठौड़ की अध्यक्षता में बैठक हुई. गुरूवार को पर्यटन भवन में हुई निदेशक मंडल की बैठक में निगम की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने, पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने और निगम कार्मिकों के हित में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. 

पटरी पर दौड़ेगी शाही ट्रेन
बैठक में राठौड़ ने बताया कि 'पैलेस ऑन व्हील्स' ट्रेन का संचालन भारतीय रेलवे के साथ निजी सहभागिता पर किया जाएगा. इसके अंतर्गत कोई फर्म ऑपरेशन एंड प्रबंधन मॉडल पर निगम को निश्चित लाभ देते हुए ट्रेन को संचालन करेगी. इस संबंध में जल्द ही रेलवे के साथ एग्रीमेंट किया जाएगा और पर्यटकों के लिए 'पैलेस ऑन व्हील्स' पटरी पर दौड़ेगी. 

आरटीडीसी कर्मियों को मिलेगा सातवां वेतनमान का लाभ
उन्होंने बताया कि निगम कर्मियों के स्वास्थ्य कल्याण को अब आरजीएचएस (राजस्थान गर्वमेंट हैल्थ स्कीम) को निगम में भी लागू किया जाएगा. साथ की सातवें वेतन आयोग के परिलाभ निगम कर्मचारियों को मिलेंगे. राठौड़ ने बताया कि मृतक आश्रितों को अनुकम्पात्मक आधार पर निगम सेवा में नियुक्ति और राजस्थान कान्ट्रेक्च्युअल हायरिंग टू सिविल पोस्ट, नियम 2022 को भी निगम में अंगीकृत करने के प्रस्तावों का बैठक में लागू किया गया. 

बैठक के दौरान कई प्रस्ताव पारित किए
बैठक में पूर्व में 186वीं बैठक में पारित निर्णयों की प्रगति की समीक्षा, टूरिज्म डेवलपेंट फंड के विकास के लिए 1000 करोड़ रुपये के टर्म लोन लिया जाएगा. आरटीडीसी द्वारा नवीन आईएमएफएल शॉप्स का विभिन्न स्थानों पर संचालन किया जाएगा. निगम इकाईयों पर से नगरीय विकास कर (यूडी टैक्स) को माफ कराने संबंधी प्रस्ताव पारित किए गए. आरटीडीसी बैठक के दौरान पर्यटन प्रमुख सचिव गायत्री राठौड़ और आरटीडीसी एमडी डॉक्टर मनीषा अरोड़ा सहित आरटीडीसी के अधिकारी मौजूद रहे. 

यह भी पढ़ेंः आज शाम 5 बजे होगी गहलोत कैबिनेट की बैठक, 4 विभागों के 5 एजेंडों पर लगेगी मुहर

Trending news