सड़क पर पकड़-पकड़ कर लिए सैंपल, 103 में से इतने मिली Corona Positive
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan912068

सड़क पर पकड़-पकड़ कर लिए सैंपल, 103 में से इतने मिली Corona Positive

झुंझुनूं शहर में मंडावा मोड़ पर बीडीके अस्पताल की टीम ने आने-जाने वाले लोगों को पकड़ पकड़ कोरोना सैंपल लिए. 

झुंझुनूं शहर में रेपिड एंटीजन टेस्ट.

Jhunjhunu : राजस्थान के झुंझुनूं शहर में मंडावा मोड़ पर बीडीके अस्पताल की टीम ने आने-जाने वाले लोगों को पकड़ पकड़ कोरोना सैंपल लिए. करीब दो घंटे तक मोबाइल वैन मंडावा मोड़ पर खड़ी रही. इस दौरान 103 सैंपल लिए गए. जिनमें से चार कोरोना पॉजिटिव (corona positive) निकले. बीडीके अस्पताल के पीएमओ डॉ. वीडी बाजिया ने बताया कि जिला कलेक्टर यूडी खान (UD Khan) के निर्देशानुसार राजकीय बीडीके अस्पताल झुंझुनूं (Jhunjhunu News) की टीम ने मोबाइल रैपिड एंटीजन टेस्ट वैन के द्वारा सैंपल लेने का काम शुरू किया गया है. 

ये भी पढ़ें-Jaipur में Covid Guideline का निकला ‘जनाजा’, पुलिस और विधायक एक-दूसरे को ठहरा रहे गुनहगार

आरएमओ डॉ. जितेंद्र भांबू के निर्देशन में झुंझुनूं में राजकीय बीडीके अस्पताल की आरआरटी टीम डॉ संदीप बेनीवाल, डॉ संदीप पचार, डॉ हरिश कौशिक एवं सुप्रशिक्षित लैब टेक्नीशियन के द्वारा रैपिड एंटीजन टेस्ट द्वारा आमजन की कोविड रैंंडम सैंपलिंग की गई. बीडीके टीम द्वारा मंडावा मोड पर 103  आमजन की रैंडम सैंपलिंग की गई. जिसमें 4 पाज़िटिव मिले तथा 99 निगेटिव मिले. 

पॉजिटिव रोगी बिना लक्षण वाले होने के कारण होम आइसोलेट की सलाह दी गई एवं आरआरटी टीम द्वारा मौके पर ही आवश्यक दवा दी गई है. आपको बता दें कि रैपिड एंटीजन टेस्ट से  नाक से सैपल लेकर, लगभग 20 मिनट में कोविड जांच की रिपोर्ट दी जा सकती है. इससे आमजन को अविलंब रिपोर्ट मिल जाती है और तुरंत इलाज चालु हो जाती है तथा सैपल देने और तुरंत रिपोर्ट मिलने से आमजन में विश्वास बढ़ता है एवं अनावश्यक तनाव में कमी आती है.

ये भी पढ़ें-Baran: कपड़ा व्यवसायियों की CM गहलोत से मांग, कहा-लॉकडाउन में हमें भी मिले छूट

 

Trending news