Trending Photos

Rajasthan Politics: हरियाणा चुनाव में बहुमत पर राजस्थान में भी BJP ने जश्न मनाया. इस दौरान CM भजनलाल शर्मा ने राजस्थान BJP कार्यालय में जलेबी बनाई और उन्होंने किसान आयोग अध्यक्ष सीआर चौधरी को जलेबी खिलाई.
राजस्थान BJP प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के साथ अन्य BJP कार्यकर्ता जश्न में शामिल हुए. हरियाणा चुनाव परिणामों के देखते हुए एक नाम फिर से सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है. ये नाम है भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और हरियाणा के प्रदेश प्रभारी डॉ. सतीश पूनिया का.
सतीश पूनिया ने अपने सियासी अनुभव का पूरा फायदा उठाया और BJP को हरियाणा में जीत दिला दी. ऐसे में एक बार फिर से सियासी गलियारों में चर्चा है कि उन्हें राजस्थान में 7 सीटों पर होने वाले चुनाव में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है.
हवा हुए सतीश पूनिया के 'गर्दिश' के दिन!
बता दें कि राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में सतीश पूनिया की आमेर विधानसभा सीट से हार हुई थी. इसी वजह से ऐसे माना जा रहा था कि उन्हें पार्टी ने साइडलाइन कर दिया है. कांग्रेस नेता ने प्रशांत शर्मा से उनको करारी शिकस्त मिली थी. हालांकि लोकसभा चुनाव के तुरंत बाद उनको हरियाणा चुनाव का प्रभारी बनाया गया.
जिसके बाद उन्होंने अपने सियासी अनुभव का लाभ लेते हुए BJP के झंडे हरियाणा में गाढ़ दिए. ऐसे में एक बार फिर से उनका नाम चर्चा में है. चर्चा है कि BJP उन्हें सात विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव से पहले बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है.