Congress के राज में कांग्रेस की चेयरमैन धरने पर, 4 दिन से किसी ने नहीं ली सुध
Advertisement

Congress के राज में कांग्रेस की चेयरमैन धरने पर, 4 दिन से किसी ने नहीं ली सुध

झुंझुनूं के पिलानी की विद्या विहार नगरपालिका के सामने कांग्रेस की महिला चेयरमैन कमलेश रणवां (Chairman Kamlesh Ranwan) पिछले चार दिनों से धरने पर बैठी है लेकिन कांग्रेस के राज में उनकी ही सुनवाई करने वाला कोई नहीं है. 

कांग्रेस की कमलेश है विद्या विहार नगरपालिका अध्यक्ष.

Jhunjhunu: राजस्थान के झुंझुनूं के पिलानी की विद्या विहार नगरपालिका के सामने कांग्रेस की महिला चेयरमैन कमलेश रणवां (Chairman Kamlesh Ranwan) पिछले चार दिनों से धरने पर बैठी है लेकिन कांग्रेस के राज में उनकी ही सुनवाई करने वाला कोई नहीं है. दरअसल यहां पर भाजपा नेताओं के कहने पर स्थानीय निकाय विभाग ने ईओ तौफिक अहमद को एपीओ कर दिया और कमिश्नर स्तर की अधिकारी अभिलाषासिंह को ईओ लगा दिया. 

चेयरमैन कमलेश रणवां का आरोप है कि विद्या विहार नगरपालिका चतुर्थ श्रेणी की निकाय है, जहां पर कमिश्नर लगाने का कोई औचित्य नहीं है. वहीं ईओ तोफिक अहमद ने प्रशासन शहरों के संग अभियान में अच्छा काम करते हुए अब तक सर्वाधिक 600 पट्टों का वितरण किया है. बावजूद इसके बिना कोई आरोप, बिना कोई शिकायत के उन्हें भाजपा नेताओं के कहने पर एपीओ कर दिया गया. वहीं चेयरमैन ने कमिश्नर अभिलाषासिंह को भ्रष्टाचारी बताया है.

यह भी पढ़ें: गहलोत कैबिनेट में कंप्यूटर सहायकों पर हुआ मंथन, लिए गए ये अहम फैसले

सवाल, जो जवाब मांग रहे हैं....
— बिना कोई शिकायत, बिना कोई आरोपों के एक छोटी सी नगरपालिका में 600 पट्टे बांटने वाले ईओ को एपीओ क्यों किया गया.

— चतुर्थ श्रेणी निकाय में नगर परिषद स्तर की कमिश्नर को ईओ लगाने के पीछे आखिर क्या मंशा है.

— कांग्रेस के राज में, कांग्रेस की चेयरमैन धरने पर और सरकार कोई कदम नहीं उठा रही, आखिर क्यों

— क्या कांग्रेस राज में भी भाजपा नेता, कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर भारी पड़ रहे हैं.

— चार दिन बीत जाने के बाद भी अब तक कांग्रेस की महिला चेयरमैन की अब तक सुध क्यों नहीं ली गई.

Report: Sandeep Kedia

Trending news