बस्सी: रेलवे ट्रेक पर युवक का कटा हुआ शव मिलने से फैली सनसनी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1249224

बस्सी: रेलवे ट्रेक पर युवक का कटा हुआ शव मिलने से फैली सनसनी

घर से जैसे ही जनाजा उठाने लगा तो मृतक का 6 वर्षीय बेटा पार्थ शव के लिपट कर पापा-पापा कर बिलख उठा, इस दृश्य को देखकर वहां कोई भी व्यक्ति अपने आंसू नहीं रोक पाया. मृतक की डेढ़ वर्षीय बेटी आदिति को तो यह भी नहीं पता कि अब उसका पिता इस दुनिया में नहीं रहा. 

मृतक शिवचरण  शर्मा

Jaipur: जयपुर के बस्सी कानोता थाना क्षेत्र के बगराना टोल प्लाजा से आगे रिंग रोड़ रेलवे ट्रैक पर अलसुबह एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. शव की सूचना मिलने पर कानोता थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर कानोता थाना लाया गया. कानोता थानाधिकारी अरुण पूनिया ने बताया कि तूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत राजपुरा पातलवास के टेकचंदपुरा निवासी युवक शिवचरण शर्मा उम्र (29) वर्ष का रिंग रोड पुलिया के नीचे रेलवे ट्रेक पर शव पड़े होने की सूचना मिली, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर बस्सी उपजिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाकर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. थानाधिकारी ने बताया कि स्थिति को देखते हुए मामला आत्महत्या का प्रतित होता है लेकिन परिजनों ने इस संदर्भ में हत्या की आशंका को लेकर मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने कहा कि मेडिकल बोर्ड से रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक कारणों का पता लग पाएगा.

यह भी पढे़ं- बला की खूबसूरत हैं IAS टीना डाबी के पहले पति आमिर की नई बीवी, फोटोज देख जल रहीं लड़कियां

मृतक ने पिता को किया था फोन

बुधवार सायंकाल 6 बजे के करीब शिवचरण ने अपने पिता ओमप्रकाश शर्मा को फोन कर बताया कि मैं आज जयपुर से नहीं आऊंगा मेरा मोबाइल बंद होने वाला है अब बात नहीं हो पाएगी. उस बेचारे पिता को क्या पता था कि उसके बेटे का फोन हमेशा के लिए ही बंद हो जाएगा. गुरुवार सुबह 7 बजे पिता को सूचना मिली कि उसके बेटे शिवचरण का शव रिंग रोड बगराना टोल प्लाजा से आगे रेलवे लाइन पर पड़ा है. शिवचरण की मौत का समाचार सुनकर गांव में चारों ओर सन्नाटा छा गया और परिजन बिलख पड़े. शिवचरण की पत्नी सीमा मौत का समाचार सुनते ही बेसुध हो गई, मृतक व उसके छोटे भाई बाबुलाल की शादी 2015 में कानोता निवासी नारायण शर्मा के यहां हुई थी. मृतक की मां जान्या देवी को तो पता ही नहीं था वह 11 बजे तक खेतों में काम कर रही थी, घर पर पुरुषों के अलावा महिलाओं को घटना की जानकारी भी नहीं थी जब शव को घर लाए, तभी सभी को घटना का पता चल पाया.घर से जैसे ही जनाजा उठाने लगा तो मृतक का 6 वर्षीय बेटा पार्थ शव के लिपट कर पापा-पापा कर बिलख उठा, इस दृश्य को देखकर वहां कोई भी व्यक्ति अपने आंसू नहीं रोक पाया. मृतक की डेढ़ वर्षीय बेटी आदिति को तो यह भी नहीं पता कि अब उसका पिता इस दुनिया में नहीं रहा. 

परिवार वालों ने बताया कि शिवचरण बुधवार दोपहर साढ़े 3 बजे मालवीय नगर उसके ताऊ के बेटे रमेश की दुकान पर गया था तथा रमेश को खाना लाने के लिए कह रहा था. लेकिन रमेश ने भी तब तक खाना नहीं खाया था और खाने का टिफिन रखा था तब दोनों ने खाना खाया, उसके बाद शिवचरण ने अपने बैग से रुपए निकालें और गिनकर वापस अपने बैग में रख कर वहां से रवाना हो गया. बैग में करीब ढ़ाई से तीन लाख रुपए थे. घटनास्थल पर बैग मोटरसाइकिल पर रखा था लेकिन उसमें पैसे नहीं थे, हेलमेट भी मोटर साइकिल पर रखा हुआ था, पुलिस ने बैग में मिले आधार कार्ड के आधार पर ही घर वालों को सूचित किया था.

परिजनों का यह भी कहना है कि शिवचरण का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला था, लेकिन रेलवे लाइन के पास में सिर्फ एक ही पैर था, शरीर लाइन से काफी दूर ऊपर की तरफ था मृतक के भाई श्याम सुंदर का कहना है कि उसकी जेब व बैग में एक भी रुपया नहीं मिला जबकि शिवचरण जेब में हमेशा 2-5 हजार रुपए रखता था.शिवचरण पर कोई कर्जा नहीं था और किसी कारण से वह मानसिक अवसाद में भी नहीं था. मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Reporter - Amit Yadav

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

Trending news