Sikar Samachar: जिले में 24 घंटे में आए 778 Corona पॉजिटिव, 4 लोगों की मौत
Advertisement

Sikar Samachar: जिले में 24 घंटे में आए 778 Corona पॉजिटिव, 4 लोगों की मौत

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय चौधरी (Ajay Chaudhary) ने बताया कि सीकर जिले में एक मार्च से लेकर अब तक 51 हजार 155 सैंपल लिए गए.

प्रतीकात्मक तस्वीर.

Sikar: जिले में बीते 24 घंटे में कोरोना (Corona) के 778 नए पॉजिटिव केस आए हैं. तो चार जनों की मौत हो गई. 

यह भी पढ़ें- Corona से टूटती आस को मिली नई उम्मीद, Radha Swami Covid Center की आज से शुरुआत

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय चौधरी (Ajay Chaudhary) ने बताया कि सीकर जिले में एक मार्च से लेकर अब तक 51 हजार 155 सैंपल लिए गए. इनमें से 5 हजार 202 कोरोना संक्रमित (Corona infected) रोगी आए हैं. वहीं, 42 हजार 785 सैंपल की रिपोर्ट नगेटिव आई है और 3 हजार 168 सैंपल प्रक्रियाधीन है. 

यह भी पढ़ें- Corona Control के लिए गहलोत सरकार का बड़ा फैसला, ब्यूरोक्रेसी को मैदान में उतारा

बीते 24 घंटे में 778 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए है. अभी एक्टिव केस 4 हजार 503 है. कोरोना संक्रमित चार जनों की मौत हो गई. सीकर जिले में 1 मार्च से लेकर अब तक 28 जनों की कोरोना से मृत्यु हो चुकी है. 

क्या कहना है सीएमएचओ का कहना
सीएमएचओ डॉ. चौधरी ने बताया कि सीकर शहर में सर्वाधिक 229, फतेहपुर क्षेत्र में 77, खण्डेला ब्लॉक में 38, कूदन क्षेत्र में 15, लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में 87, नीमकाथाना ब्लॉक में 46, पिपराली क्षेत्र में 86, श्रीमाधोपुर ब्लॉक में 79 और दांता क्षेत्र में 121 नए कोरोना पॉजिटिव आए हैं. पॉजिटिव का उपचार जारी है. 

Reporter- Ashok Singh

Trending news