Trending Photos
जयपुर: नगर निगम ग्रेटर में महापौर की कुर्सी संभालने के साथ ही डाक्टर सौम्या गुर्जर ने अफसरों को दो टूक कहा की मुझे कचरा नहीं दिखना चाहिए.करीब एक घंटे तक चली बैठक में बार-बार अफसरों को हिदायत देती हुई नजर आई की कुछ भी करो कचरा नहीं दिखना चाहिए.पहले ही दिन शहर की बिगड़ती सफाई व्यवस्था को लेकर मेयर सौम्या गुर्जर नें अफसरो की क्लास ली. मीटिंग में मौजूद चीफ सेनेट्री इंसपेट्रस को स्पष्ट निर्देश दिए कि मुझे शहर में कचरा नहीं दिखना चाहिए.
अगर शहर में गंदगी दिखी तो सक्त कार्यवाही होगी..सौम्या गुर्जर नें सफाई व्यवस्था को लेकर अधिकारियों से पूछा की शहर में कितनी जगह डस्टबिन लगे हुए हैं और उन डस्टबिन के कचरा कब उठता हैं.जिसके बाद मीटिंग में मौजूद सभी सीएसआई को निर्देश दिए की समय पर शहर से कचरा उठना चाहिए और कॉमर्शियल जगह से शाम को भी कचरा संग्रहण होना चाहिए.
टोंक रोड़ पर गंदगी को लेकर मालवीय नगर उपायुक्त मुकेश मूंड को पाबंद किया की टोंक रोड़ पर तय स्थानों पर डब्टबिन नजर आने चाहिए और उन डस्पबिन से कचरा भी उठना चाहिए.पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शहर में एक रंग के डस्टबिन होने चाहिए. अपने अपने क्षेत्र में जोन उपायुक्तो को भी सफाई व्यवस्था पर निगरानी रखनी चाहिए इस दौरान मीटिंग में अतिरिक्त आयुक्त, उपायुक्त गैराज, जोन उपायुक्त के साथ साथ सभी सीएसआई भी मौजूद रहे.