पूर्व राज परिवारों के समय रहने को दी संपत्तियों का अटका आवंटन, नहीं हो पा रहा हस्तांतरण
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1024353

पूर्व राज परिवारों के समय रहने को दी संपत्तियों का अटका आवंटन, नहीं हो पा रहा हस्तांतरण

पूर्व राज परिवारों के काम करने वाले लोगों को राज परिवार की ओर से रहने के लिए कुछ संपत्तियां दी गई. इन संपत्तियों को नजूल संपत्तियों कहा जाता है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

Jaipur: पूर्व राजपरिवारों के समय में रहने के लिए दी गई सम्पत्तियों (नजूल सम्पत्ति) का निकायों को हस्तांतरण नहीं हो पाया है. ऐसे में सरकार (Rajasthan Government) के फैसले के बावजूद इन संपत्तियों का आवंटन नहीं हो पा रहा है. वहीं, अब स्वायत्त शासन विभाग ने सामान्य प्रशासन विभाग और संपदा निदेशालय से ऐसी सभी नजूल सम्पत्तियों को तत्काल हस्तांतरित करने की मांग है. इसके लिए कैबिनेट सब कमेटी के फैसले का भी हवाला दिया गया है.  

पूर्व राज परिवारों के काम करने वाले लोगों को राज परिवार की ओर से रहने के लिए कुछ संपत्तियां दी गई. इन संपत्तियों को नजूल संपत्तियों कहा जाता है. बरसों पुरानी इन संपत्तियों पर पीढ़ी दर पीढ़ी राज परिवार के पूर्व सेवादार के परिवार काबिज है लेकिन उन्हें सरकार की ओर से आवंटन नहीं किया गया. 

यह भी पढ़ेंः पुलिस संस्थानों में गेस्ट फैकल्टी को मिल रहा कम मानदेय, ट्रेनिंग पर पड़ रहा असर

सरकार ने इन संपत्तियों के आवंटन का नियम बना रखा है लेकिन स्थानांतरण नहीं होने के कारण संपत्तियों का आवंटन रुका हुआ है. नजूल निस्तारण नियम (Nazul Disposal Rules) के तहत ऐसी सम्पत्तियों को किराएदार, सबटेनेन्ट, ट्रेसपासर और कब्जेधारी और शरणार्थी को विक्रय करने का प्रावधान है. ऐसी नजूल भूमि पहले नगरीय निकायों को स्थानांतरित होगी. इसके बाद संबंधित काबिज व्यक्ति को निर्धारित दर पर दी जाएगी. इनका आवंटन डीएलसी दर के 20 से 50 प्रतिशत दर पर हो सकेगा. 

चारदीवारी में ही 200 साल पुरानी 39 सम्पत्तियां
पूर्व राजपरिवार के समय जनानी ड्योडी में काम करने वाली महिला कर्मचारियों को रहने के लिए मकान दिए गए थे. ऐसी सभी सम्पत्ति करीब 200 साल पुरानी हैं. इसके बाद से ये ही परिवार इन सम्पत्तियों में निवास कर रहे हैं. पुरानी बस्ती, गणगौरी बाजार और आस-पास के इलाकों में ऐसी 39 सम्पत्तियां हैं.

        मुख्य बिंदु

  • वर्ष 1971 में तत्कालीन सरकार ने नजूल सम्पत्तियों के डिस्पोजल के लिए नियम बनाए. उसके अनुसार सम्पत्ति को नीलामी द्वारा बेचने का निर्णय किया लेकिन नीलामी नहीं हो सकी. 
  • इस पर राज्य सरकार द्वारा 3 फरवरी 1977 को जी-शिड्यूल जोड़ते हुए 4 सूत्रीय फार्मूला बनाया. 
  • सरकार ने नियम बनाने के लिए एक अपेक्स कमेटी का गठन किया.
  • कमेटी ने 6 जनवरी 1982 को निर्णय किया कि वर्तमान कब्जेधारियों को सम्पत्ति की वर्तमान कीमत के अनुसार विक्राय किया जाना उचित होगा लेकिन इस निर्णय की सूचना अधिकांश कब्जेधारियों को नहीं मिली. वर्ष 2002 में तत्कालीन मुख्यमंत्री ने इस नजूल सम्पत्तियों के वर्तमान कब्जेधारियों के मालिकाना हक के लिए उप मंत्रीमंडलीय समिति का गठन किया लेकिन यह कमेटी भी कुछ नहीं कर पाई. 
  • अभी ऐसी नजूल सम्पत्तियां सामान्य प्रशासन विभाग की देखरेख में है. 

 

 

 

Trending news