अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना के तहत छात्र 15 दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1443035

अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना के तहत छात्र 15 दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन

मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि पिछले सत्र में हमने 5000 छात्रों को इस योजना के तहत 2-2 हजार रूपए दिए है. इस बार आवेदन बढ़ते हैं तो उसके लिए अलग से विचार किया जाएगा.

 अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना के तहत छात्र 15 दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन

Jaipur: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से संचालति अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना के शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए ऑनलाइन पोर्टल का मंत्री टीकाराम जूली ने बटन दबाकर शुभारंभ किया. सचिवालय में योजना का शुभारंभ करते हुए मंत्री जूली ने कहा कि अब सरकारी कॉलेजों में पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राएं इसमें आवेदन कर सकते हैं.

 इसमें स्टूडेंट्स को 2000 रूपए प्रतिमाह 10 महीने तक दिए जाएंगे. जिससे स्टूडेंट्स को शहर में रहकर पढ़ाई करने में राहत मिल सके. इस दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता सचिव समित शर्मा भी मौजूद रहे.

अंबेडकर डीबीटी योजना

- कॉलेज और पीजी स्टूडेंट्स कर सकते आवेदन

- सरकारी कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों को सरकार देती है 2 हजार रुपये

- आवास, भोजन, पानी, बिजली के लिए सरकार करती पुनर्भरण

- 10 महीने के लिए सरकार की ओर से दी जाती राशि

- 15 दिसंबर तक स्टूडेंट कर सकते आवेदन

- एससी, एसटी, ओबीसी, एमबीसी, ईडल्यूएस, माइनोरिटी के छात्र कर सकते आवेदन

- योजना के तहत एससी के 1500, एसटी के 1500, ओबीसी के 750, एमबीसी के 750, ईडल्यूएस के 500 और माइनॉरिटी के 500 स्टूडेंट्स को मिलेगा लाभ

- योजना के तहत स्टूडेंट्स http:sje.rajasthan.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं

मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि पिछले सत्र में हमने 5000 छात्रों को इस योजना के तहत 2-2 हजार रुपये दिए है. इस बार आवेदन बढ़ते हैं तो उसके लिए अलग से विचार किया जाएगा.

यह भी पढे़ं-

 OBC आरक्षण मुद्दे को लेकर CM से आर-पार की लड़ाई में मंत्री हरीश चौधरी, बोले- हर सीमा को लाघूंगा

चंबल नदी में नहाने गए लड़के ने उंगलियों से फोड़ दी मगरमच्छ की आंखें, बोला- मेरा पैर नहीं छोड़ रहा था

सरदारशहर उपचुनाव : चार बार चुनाव हार चुके पूर्व विधायक अशोक पिंचा पर भाजपा ने खेला दांव, जाने समिकरण

Trending news