Success story: अलवर के छोरे ने किया कमाल, दोस्तों की सलाह से खड़ा कर दिआ खुद का स्टार्टअप
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1898900

Success story: अलवर के छोरे ने किया कमाल, दोस्तों की सलाह से खड़ा कर दिआ खुद का स्टार्टअप

Pushpendra Success story: अक्सर कहा जाता है दोस्ती, यारी जन्म से लेकर मरण तक का होता है. आज हम ऐसी ही कहानी अलवर शहर से लेकर आए है. दरअसल ये कहानी है अलवर के पुष्पेंद्र की जिनहोंने अपने दोस्त के स्टार्टअप को देखा और उसे समझने के बाद उनसे ज्ञान ली और  खुद का स्टार्टअप शुरू कर दिया. 

Success story: अलवर के छोरे ने किया कमाल, दोस्तों की सलाह से खड़ा कर दिआ खुद का स्टार्टअप

Jaipur news: राजस्थान की राजधानी जयपुर में दलित समाज के व्यक्ति की हत्या के बाद वाल्मीकि समाज की ओर से मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर आज रास्ता रोककर अनिश्चितकालीन धरने की शुरुआत की गई. वाल्मीकि समाज के लोग बड़ी संख्या में धरने प्रदर्शन में सम्मिलित हुए. उन्होंने कहा जब तक नंदकिशोर गिगना के परिवार को न्याय नहीं मिलेगा, तब तक उनका यह धरना प्रदर्शन जारी रहेगा. नंदकिशोर के परिवार जनों का कहना है कि 27 अगस्त की रात को मामूली कहा सुनी में मेरे पति की हत्या कर दी गई. 

यह भी पढ़े- जॉब के साथ इस छोरे ने की UPSC की तैयारी, बन गया IAS ऑफिसर

हत्यारे हत्या कर मौके से फरार हो गए पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद आरोपियों को गिरफ्तार तो कर लिया गया लेकिन हमें सरकार की ओर से कोई मुआवजा नहीं मिला.जबकि सरकार ऐसे ही अन्य केस में पीड़ित परिवार को तुरंत मुआवजा देती है. मृतक की पत्नी ने कहा एक विशेष समुदाय के लोगों द्वारा मेरे पति की हत्या की गई, लेकिन सरकार ने आज तक उन्हें मुआवजा नहीं दिया है, सरकार उन्हें मुआवजे के तौर पर एक करोड रुपए सरकारी नौकरी और डेयरी बूथ का आवंटन करें.

यह भी पढ़े- पिता की गरीबी दूर करने के लिए बेटे का एकलव्य जैसा त्याग, ऐसे किया तय सरकारी स्कूल से IITian तक का सफर

 उन्होंने कहा मेरी चार बेटियां हैं जिनका पालन पोषण शिक्षा और शादी की जिम्मेदारी अकेले मेरे पति पर थी, पति की हत्या हो जाने के बाद घर चलाना बहुत मुश्किल हो गया है. घर में कोई कमाने वाला नहीं है, जिससे आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो गई है, सुबह शाम की रोटी के भी लाले पड़े हुए हैं. जब तक सरकार हमारी मांगे नहीं मान लेती है तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा.

Trending news