त्योहारी सीजन में जनता को बड़ी सौगात, स्पेशल रेलसेवाओं में 37 डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1003928

त्योहारी सीजन में जनता को बड़ी सौगात, स्पेशल रेलसेवाओं में 37 डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी

देश में त्योहारी सीजन नवरात्रि दुर्गा पूजा, दीपावली जैसे त्योहारों में यात्रियों की सुविधाओं के लिए डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है. 

प्रतीकात्मक तस्वीर

Jaipur: उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा 27 जोड़ी स्पेशल रेलसेवाओं में 37 डिब्बों (Rail Coaches) की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है. देश में त्योहारी सीजन नवरात्रि दुर्गा पूजा, दीपावली (Diwali) जैसे त्योहारों में यात्रियों की सुविधाओं के लिए डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है. 

उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण (CPRO Capt Shashi Kiran) ने बताया कि देशभर में त्यौहारी सीजन को देखते हुए डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है. अलग-अलग स्पेशल रेलसेवाओं में अलग-अलग समय के लिए डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की है, ताकि यात्रियों की यात्रा सुरक्षित और सुगम हो. 

यह भी पढ़ें- Rajasthan में गहराया बिजली संकट, जानिए कहां होगी कितनी कटौती

कैप्टन शशि किरण ने यात्रियों से की अपील
कैप्टन शशि किरण ने यात्रियों (passengers) से भी अपील की है कि यात्रा के दौरान ज्वलंतशील पदार्थ या पटाखे साथ लेकर नहीं चले, जिससे यात्रा के दौरान किसी प्रकार की कोई दुर्घटना हो सके. रेलवे एक्ट में इस तरह का ज्वलंनशील पदार्थ या पटाखे लेकर साथ चलना अपराध की श्रेणी में आता है. 

यह भी पढ़ें- जानिए Jaipur के एक ऐसे डॉक्टर के बारे में, जो नवरात्रि पर कन्याओं का करते हैं मुफ्त इलाज

डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी में समय निर्धारित
रेलवे सुरक्षा बल (Railway Protection Force) की ओर से भी स्टेशनों और ट्रेन में यात्रा के दौरान विशेष जांच और पैनी नजर रखी जाती है. जिससे यात्रियों की यात्रा में कोई खलल नहीं हो सके, रेलवे द्वारा इन रेलसेवाओं के संचालन में डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी में समय निर्धारित किया है.

1. गाड़ी संख्या 09666/09665, उदयपुर सिटी-खजुराहो-उदयपुर सिटी स्पेशल में उदयपुर सिटी से दिनांक 07.10.21 से 30.11.21 तक एवं खजुराहो से दिनांक 09.10.21 से 02.12.21 तक 02 द्वितीय शयनयान व 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.

2. गाड़ी संख्या 09709/09710, उदयपुर सिटी-कामख्या-उदयपुर सिटी स्पेशल में उदयपुर सिटी से दिनांक 11.10.21 से 29.11.21 तक एवं कामख्या से दिनांक 14.10.21 से 02.12.21 तक  01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.

3. गाड़ी संख्या 09601/09602, उदयपुर सिटी-न्यूजलपाईगुडी-उदयपुर सिटी साप्ताहिक स्पेशल में उदयपुर सिटी से दिनांक 16.10.21 से 27.11.21 तक एवं न्यूजलपाईगुडी से दिनांक 18.10.21 से 29.11.21 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.

4. गाड़ी संख्या 02487/02488, बीकानेर-दिल्ली सराय- बीकानेर स्पेशल में बीकानेर से दिनांक 07.10.21 से 30.11.21 तक एवं दिल्ली सराय से दिनांक 09.10.21 से 02.12.21 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.

5. गाड़ी संख्या 02993/02294, दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी- दिल्ली सराय स्पेशल में दिल्ली सराय से दिनांक 07.10.21 से 30.11.21 तक एवं उदयपुर सिटी से 08.10.21 से 01.12.21 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.

6. गाड़ी संख्या 09660/09659, उदयपुर सिटी-शालीमार-उदयपुर सिटी स्पेशल रेलसेवा में उदयपुर सिटी से दिनांक 09.10.21 से 27.11.21 तक एवं शालीमार से दिनांक 10.10.21 से 28.11.21 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.

7. गाड़ी संख्या 02991/02992, उदयपुर सिटी-जयपुर-उदयपुर सिटी स्पेशल में दिनांक 07.10.21 से 30.11.21 तक 02 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.

8. गाड़ी संख्या 02996/02995, बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल रेलसेवा में अजमेर से दिनांक 07.10.21 से 30.11.21 तक एवं बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 08.10.21 से 01.12.21 तक 02 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.

9. गाड़ी संख्या 09608/09607, मदार-कोलकाता-मदार स्पेशल में मदार से दिनांक 11.10.21 से 29.11.21 तक एवं कोलकाता से दिनांक 14.10.21 से 02.12.21 तक 01 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.

10. गाड़ी संख्या 09611/09614-09613/09612, अजमेर-अमृतसर-अजमेर स्पेशल में अजमेर से दिनांक 07.10.21 से 29.11.21 तक एवं अमृतसर से दिनांक 08.10.21 से 30.11.21 तक 02 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.

11. गाड़ी संख्या 09717/09718, जयपुर-दौलतपुर चौक-जयपुर स्पेशल  में जयपुर से दिनांक 07.10.21 से 30.11.21 एवं दौलतपुर चौक से दिनांक 08.10.21 से 01.12.21 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.

12. गाड़ी संख्या 09711/09712, जयपुर-भोपाल-जयपुर स्पेषल रेल सेवा में जयपुर से दिनांक 07.10.21 से 30.11.21 तक  एवं भोपाल से दिनांक 08.12.21 से 01.12.21 तक 01 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.

13. गाड़ी संख्या 09715/09716, जयपुर-गोमती नगर (लखनऊ)-जयपुर स्पेषल रेल सेवा में जयपुर से दिनांक 07.10.21 से 30.11.21 तक एवं गोमती नगर (लखनऊ) से दिनांक 08.10.21 से 01.12.21 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.

14. गाड़ी संख्या 02459/02460, जोधपुर-इंदौर-जोधपुर स्पेशल रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 07.10.21 से 30.11.21 एवं इंदौर से दिनांक 08.10.21 से 01.12.21 तक 02 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.

15. गाड़ी संख्या 04801/04802, जोधपुर-इंदौर-जोधपुर स्पेशल रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 09.10.21 से 02.12.21 तक  एवं इंदौर से दिनांक 10.10.21 से 04.12.21 तक 02 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.

16. गाड़ी संख्या 04817/04818, भगत की कोठी-दादर-भगत की कोठी स्पेशल रेलसेवा में भगत की कोठी से दिनांक 07.10.21 से 29.11.21 तक  एवं  दादर से दिनांक 08.10.21 से 30.11.21 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.

17. गाड़ी संख्या 04813/04814, जोधपुर-भोपाल-जोधपुर स्पेशल रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 07.10.21 से 30.11.21 तक एवं भोपाल से दिनांक 08.10.21 से 01.12.21 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.

18. गाड़ी संख्या 04806/04805, बाडमेर-यशवन्तपुर-बाडमेर एसी साप्ताहिक स्पेशल में बाडमेर से दिनांक 07.10.21 से 25.11.21 तक तथा यशवन्तपुर से दिनांक 11.10.21 से 29.11.21 तक 01 थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.

19. गाड़ी संख्या 02495/02496, बीकानेर-कोलकाता-बीकानेर स्पेशल रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 07.10.21 से 25.11.21 तक एवं कोलकाता से दिनांक 08.10.21 से 26.11.21 तक 01 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.

20. गाड़ी संख्या 04709/04710, बीकानेर-पुरी-बीकानेर स्पेशल रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 09.10.21 से 27.11.21 तक एवं पुरी से दिनांक 13.10.21 से 01.12.21 तक 01 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.

21. गाड़ी संख्या 02473/02474, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर स्पेशल रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 11.10.21 से 29.11.21 तक एवं बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 12.10.21 से 30.11.21 तक 01 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.

22. गाड़ी संख्या 02489/02490, बीकानेर-दादर-बीकानेर स्पेशल रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 09.10.21 से 30.11.21 तक एवं दादर से दिनांक 10.10.21 से 01.12.21 तक 01 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.

23. गाड़ी संख्या 04707/04708, बीकानेर-दादर-बीकानेर स्पेशल रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 07.10.21 से 30.11.21 तक एवं दादर से दिनांक 08.10.21 से 01.12.21 तक 02 द्वितीय शयनयान एवं 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.

24. गाड़ी संख्या 09708/09707, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर स्पेशल में श्रीगंगानगर से दिनांक 07.10.21 से 30.11.21 तक तथा बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 09.10.21 से 02.12.21 तक  02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.

25. गाड़ी संख्या 02475/02476, हिसार-कोयम्बटूर-हिसार स्पेशल में हिसार से दिनांक 13.10.21 से 01.12.21 तक तथा कोयम्बटूर से दिनांक 16.10.21 से 04.12.21 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.

26. गाड़ी संख्या 02486/02485, श्रीगंगानगर-नान्देड़-श्रीगंगानगर स्पेशल में श्रीगंगानगर से दिनांक 09.10.21 से 30.11.21 तक तथा नान्देड़ से दिनांक 11.10.21 से 02.12.21 तक 01 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.

27. गाड़ी संख्या 02440/02439, श्रीगंगानगर-नान्देड़-श्रीगंगानगर स्पेशल में श्रीगंगानगर से दिनांक 08.10.21 से 26.11.21 तक तथा नान्देड़ से दिनांक 10.10.21 से 28.11.21 तक 01 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.

Trending news