17 नवंबर को तिब्बति मार्केट का शुभारंभ, मंडल को मिला 22 करोड़ रुपये का राजस्व
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1026122

17 नवंबर को तिब्बति मार्केट का शुभारंभ, मंडल को मिला 22 करोड़ रुपये का राजस्व

राजस्थान आवासन मंडल ने मानसरोवर योजना के झूलेलाल मार्केट में विकसित तिब्बति मार्केट का शुभारंभ 17 नवंबर UDH मंत्री शांति धारीवाल करेंगे.

प्रतीकात्मक तस्वीर

Jaipur: राजस्थान आवासन मंडल ने मानसरोवर योजना (Rajasthan Housing Board has launched Mansarovar Yojana) के झूलेलाल मार्केट में विकसित तिब्बति मार्केट (Tibetan Market) का शुभारंभ 17 नवंबर UDH मंत्री शांति धारीवाल करेंगे. मानसरोवर में लघु व्यावसाइयों के लिए बनाई गई. 450 दुकानें का आखिर 13 साल बाद निस्तारण हो गया है. इन दुकानों का आकर भी मात्र 6 वर्ग मीटर ही था और इस बाजार तक पहुंचने के लिए मुख्य सड़क से कोई लिंक रोड भी नहीं था इसलिए ये दुकानें बिक नहीं पाई. 

यह भी पढ़ें- सोनिया गांधी से भेंट के बाद सचिन पायलट में दिखा जोश, बताई मुलाकात में क्या हुई बात

RHB की पहल पर इन दुकानों में से 266 दुकानों को तिब्बती रिफ्यूजी होजरी रेडीमेड सेलर यूनियन (Tibetan Refugee Hosiery Readymade Seller Union) को आवंटित किया गया, जो दुकानें शेष रह गई थी और उन्हें स्थानीय लोगों को उपलब्ध करवाया गया. खास बात यह है कि इन दुकानों को मंडल ने दुकानों को वर्ष 2014 की आरक्षित स्थिर दर पर पांच वर्ष की मासिक किस्त पर उपलब्ध कराई गई हैं. इन दुकानों के निस्तारण से 22 करोड़ रुपये का राजस्व मिला. गौरतलब है इस बाजार में कई दुकानों को फूड कोर्ट के लिए आरक्षित किया गया था, जिन्हें नीलाम किया गया.

इन दुकानों को स्थानीय लोगों ने खरीदा, जल्द ही यहां भव्य फूड कोर्ट भी शुरू हो जाएगा. बीते 40 सालों से तिब्बती शरणार्थी ऊनी और गर्म कपड़ों के व्यापार के लिए जयपुर आ रहे हैं, लेकिन यहां व्यापार के लिए उन्हें कोई स्थान विशेष आवंटित नहीं होने से खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है लेकिन इन दुकानों के आवंटन से जहां हमें इस समस्या से मुक्ति मिली और वहीं जयपुर के लोगों को वर्ष भर उनी कपड़े भी मिल सकेंगे.

Trending news