Jaipur के JNU हॉस्पिटल में हदय जुड़ी सभी बीमारियों का ईलाज उपलब्ध, जानिए पूरा ब्योरा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1095741

Jaipur के JNU हॉस्पिटल में हदय जुड़ी सभी बीमारियों का ईलाज उपलब्ध, जानिए पूरा ब्योरा

जेएनयू हॉस्पिटल में शिशु एंव बच्चों मे होने वाली अनेक बीमारियां जैसे-सिकल सेल एनिमिया, ब्लड कैंसर, लिम्फोमा आदि का ईलाज अब जेएनयू हॉस्पिटल मे संभव है. 

Jaipur के JNU हॉस्पिटल में हदय जुड़ी सभी बीमारियों का ईलाज उपलब्ध, जानिए पूरा ब्योरा

Jaipur: राजस्थान के जेएनयू हॉस्पिटल में हदय से संबधित सभी बीमारियों का ईलाज उपलब्ध है. हार्ट अटैक के मरीजों मे एंजियोप्लास्टी द्वारा तुरन्त ईलाज संभव है. हदय रोग विषेषज्ञ के मुताबिक यहां डॉक्टर जन्मजात दिल में छेद, वाल्व रिप्लेसमेंट, पेसमेकर ईप्लांटेशन जैसे जटिल प्रोसीजर्स भी कर रहे हैं. हॉस्पिटल अब आने वाले समय में रोटेबलेशन जैसे आधुनिक चिकित्सा प्रणालियों को भी लाने वाले है ताकि जटिल मरीजों को भी बीमारी मुक्त किया जा सके.

शिशु रोग-ऑन्कोलोजी विषेषज्ञ
वहीं, जेएनयू हॉस्पिटल में शिशु एंव बच्चों मे होने वाली अनेक बीमारियां जैसे-सिकल सेल एनिमिया, ब्लड कैंसर, लिम्फोमा आदि का ईलाज अब जेएनयू हॉस्पिटल मे संभव है. साथ ही बच्चों मे होने वाले ट्यूमर, केंसर की गांठ आदि के लिए कीमोथैरेपी व रेडियोथैरेपी की सुविधाएं उपलब्ध है.

यह भी पढ़ें: आपकी हथेली में छिपा है संतान सुख का योग, बेटा होगा या बेटी जानिए खुद

न्यूरो सर्जरी
जेएनयू हॉस्पिटल मे मस्तिष्क व स्पाईन के रोगों के लिए उत्कृष्ट स्तर के विषेषज्ञ व उपकरण उपलब्ध है. जटिलतम ऑपरेशन कर हमारे न्यूरोसर्जरी विभाग में अनेक मरीजों को एक नया जीवन प्रदान किया है. लकवा, पैरालाईसिस, स्पाईन प्रोलेप्स डिस्क, मस्तिष्क के ट्यूमर इत्यादि सभी बीमारियों का ईलाज जेएनयू हॅास्पिटल मे संभव है.

यूरोलोजी विशेषज्ञ
जेएनयू हॉस्पिटल मे आधुनिक यूरोलोजी के ऑपरेशन थियेटर व उपकरण है, जिनसे किडनी व यूरेटर के स्टोन, ब्लेडर कैंसर आदि सभी बीमारियों का ईलाज होता है.

प्लास्टिक व कॉस्मेटिक सर्जरी
जेएनयू हॉस्पिटल मे प्लास्टिक सर्जरी, कॉस्मेटिक सर्जरी व केंसर रिकंस्ट्रक्टीव सर्जरी द्वारा हजारों मरीजों का सफल ईलाज हुआ है. अब विश्वस्तरीय सुविधाओं से सुसज्जित हेयर ट्रांस्प्लांट सेंटर की शुरूआत की गई है. जहां बाल गिरने की समस्या अथवा गंजेपन की समस्या का ईलाज संभव है.

Trending news