Trending Quiz : किस देवता की मूर्ति घर में स्थापित नहीं करनी चाहिए?
Advertisement

Trending Quiz : किस देवता की मूर्ति घर में स्थापित नहीं करनी चाहिए?

Trending Quiz : जीके में इतिहास, भूगोल, विज्ञान, साहित्य, समसामयिक घटनाक्रम और बहुत कुछ समेत सब्जेक्ट्स की एक सीरीज शामिल है.

 

The idol of which deity should not be installed in the house

General Knowledge Trending Quiz : पढ़ाई की बात आए और जनरल नॉलेज की बात न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता है. आज हम आपको जीके के ऐसे ही सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके बहुत काम के तो हैं ही लेकिन आसान भी हैं. उनके जवाब ऐसे नहीं हैं जो आपको मालूम न हों लेकिन हां आप उसका अंदाजा न लगा पाएं ऐसा हो सकता है. अगर आप भी अपनी जनरल नॉलेज बढ़ाना चाहते हैं तो फिर तैयार हो जाइए हमारे इन सवालों को पढ़ने और समझने के लिए.

सवाल 1 -  किस देवता की मूर्ति घर में स्थापित नहीं करनी चाहिए?
जवाब 1 -  स्टोन मार्ट इंडिया (stonemartindia) की वेबसाइट पर छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है, कि हिंदू भगवान शनिदेव की मूर्ति घर में रखने से बचना चाहिए. शनिदेव जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हमेशा मंदिर के अंदर ही करनी चाहिए.

इस खबर से संबंधित अधिक जानकारी के लिए, नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

(https://www.stonemartindia.com/all-questions-that-you-need-to-answer-before-placing-a-god-statue-at-home#:~:text=The%20statue%20of%20Hindu%20God,be%20done%20inside%20a%20temple.

सवाल 2 - धरती गोल है इसके बारे में सबसे पहले किसने कहा था ?
जवाब 2 - धरती गोल है इसके बारे में सबसे पहले अरस्तु ने कहा था.

सवाल 3 - समुद्र का राजा किसे माना जाता है ?
जवाब 3 - मगरमच्छ को समुद्र का राजा माना जाता है.

सवाल 4 - किस मुगल शासक को दो बार दफनाया गया था ?
जवाब 4 - बाबर ही वो मुगल शासक था जिसे दो बार दफनाया गया था.

सवाल 5 - मोर का जीवनकाल कितने साल का होता है ?
जवाब 5 - मोर का जीवनकाल 20 साल तक का होता है.

सवाल 6 - ताजमहल की ऊंचाई कितनी है ?
जवाब 6 - ताजमहल की ऊंचाई 73 मीटर है.

सवाल 7 - दुनिया में एक शक्ल के कितने लोग होते हैं ?
जवाब 7 - ऐसा माना जाता है कि दुनिया में एक जैसी शक्ल के 7 लोगो होते हैं, लेकिन इस चीज का कोई प्रमाण नहीं है कि एक शक्ल के कितने लोग हैं.

Disclaimer-

'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइस्ट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

Trending news